मध्य प्रदेश चुनाव मुख्य खबरें राजनीति

MP ELECTION: आज कमलनाथ ने पटवारियों के लिए क्या किया ऐलान, जानें नरोत्तम किस पर हो रहे हैं नाराज

Kamal Nath Announcement: पीसीसी चीफ और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने छिंदवाड़ा में पटवारियों के लिए बड़ा ऐलान कर दिया. कमलनाथ ने कहा पटवारी पिछले 25 साल से मांग कर रहे हैं कि उनका ग्रेड पे 2800 रुपए किया जाए. इस मांग के लिए पटवारी लगातार आंदोलन कर रहे हैं. कमलनाथ ने कहा कि मैं ऐलान […]
MP Election, Kamal Nath, Narottam Mishra, Patwari Movement, Kamal Nath Announcement
फोटो: एमपी तक

Kamal Nath Announcement: पीसीसी चीफ और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने छिंदवाड़ा में पटवारियों के लिए बड़ा ऐलान कर दिया. कमलनाथ ने कहा पटवारी पिछले 25 साल से मांग कर रहे हैं कि उनका ग्रेड पे 2800 रुपए किया जाए. इस मांग के लिए पटवारी लगातार आंदोलन कर रहे हैं. कमलनाथ ने कहा कि मैं ऐलान करता हूं कि जैसे ही कांग्रेस की सरकार बनेगी, पहला निर्णय पटवारियों का ग्रेड पे 2800 करने का लिया जाएगा.

कमलनाथ छिंदवाड़ा में पटवारियों के धरना स्थल पर पहुंचे थे. जहां पटवारियों द्वारा अपना ग्रेड पे 2800 रुपए किए जाने की मांग सरकार से कर रहे थे. इनके बीच कमलनाथ पहुंचे और कहा कि मुझे आश्चर्य होता है कि पटवारियों की ये बेसिक मांग है, जिसे पूरा करने में सरकार को कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए. लेकिन अब पटवारी परेशान ना हो,सिर्फ 3 महीने की बात है. उसके बाद तो कांग्रेस की सरकार बनेगी, तो पहला आदेश पटवारियों का ग्रेड पे 2800 रुपए करने का करूंगा.

वहीं मुरैना में मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा पहुंचे थे. वे जन आशीर्वाद यात्रा के लिए पहुंचे थे. उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह और कमलनाथ पर निशाना साधा. दरअसल दिग्विजय सिंह ने एक निजी चैनल का वीडियो ट्वीट कर दिया था, जिसमें किसी सर्वे के जरिए कांग्रेस की जीत और बीजेपी की हार का दावा किया जा रहा था लेकिन बाद में उस निजी चैनल ने वीडियो को फेक बता दिया.

इसके बाद से ही नरोत्तम मिश्रा, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा सभी दिग्विजय सिंह और कमलनाथ पर हमलावर हो गए और बोले कि ये लोग झूठे ट्वीट करके और फेक न्यूज फैलाकर लोगों को भ्रमित करने का काम कर रहे हैं. नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि शिकायत आने पर दिग्विजय सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज करेंगे.

जन आशीर्वाद यात्रा के दूसरे दिन भी मुरैना में जारी रहा हंगामा

मुरैना में जन आशीर्वाद यात्रा के दूसरे दिन भी हंगामा जारी रहा. कांग्रेस के दिमनी विधायक और अन्य नेताओं को पुलिस ने एक दिन पहले गिरफ्तार कर लिया था और आरोप लगे थे कि सीएम शिवराज सिंह चौहान के काफिले के निकलने पर कांग्रेस नेताओं ने काले झंडे दिखाए, मुर्दाबाद के नारे लगाए और माहौल बिगाड़ने की कोशिश की. दिमनी विधायक और शहर अध्यक्ष की गिरफ्तारी के बाद कांग्रेसी कार्यकर्ता आक्रोशित हो गए और शनिवार को भी अंबाह में कई कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन कर गिरफ्तारियां दी. अंबाह में शनिवार को जन आशीर्वाद यात्रा निकाली जा रही है.

ये भी पढ़ेंKatni: MLA संजय पाठक और निगम अध्यक्ष समेत 8 लोगों पर अपहरण का मामला दर्ज करने का आदेश

मध्य प्रदेश की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए Mp Tak पर क्लिक करें
कौन हैं निशा बांगरे? जिन्होंने शिवराज सरकार को दे डाली चेतावनी MP के इस टाइगर रिजर्व में हाथियों की क्यों हो रही आवभगत, जानें MP का वो मंदिर जिसके सामने ट्रेन की स्पीड हो जाती स्लो! यहां भविष्य का होता है आभास एशिया कप में ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ मिलने के बाद बागेश्वर धाम पहुंचा ये क्रिकेटर ओंकारेश्वर में आदि शंकराचार्य की सबसे ऊंची प्रतिमा तैयार, जानें नाम और ऊंचाई MP के इस मंदिर से है पुरानी संसद का खास कनेक्शन, जानें क्यों हो रही चर्चा? एक स्वप्न से जुड़ा है इस गणपति मंदिर के निर्माण का इतिहास, जानें रोचक किस्सा मध्य प्रदेश में यहां पर है हत्यारी खोह, जानें इसके पीछे की दिलचस्प कहानी ओंकारेश्वर में बाढ़ से मची तबाही क्या प्रशासन की लापरवाही का नतीजा? जानें टीना डाबी को लगा पाकिस्तानी महिला का आशीर्वाद? जानें क्यों हो रही चर्चा ट्रैक पर पहली बार दौड़ी भोपाल मेट्रो, इस तारीख को होगा ट्रायल इस गणेश मंदिर में उल्टा स्वास्तिक बनाने से पूरी होती है हर मुराद इंदौर में 22 तारीख को सड़कों पर नहीं दिखेंगी CARS, वजह जान आप कहेंगे, वाह! दोस्ती हो तो ऐसी! एक मुलाकात के लिए बनवा दिया आलीशान महल, जानें आखिर आपको क्यों नहीं मिलेगा ‘लाडली बहना आवास’ योजना का लाभ? मां बनी IAS टीना डाबी, कलेक्टरी के बाद संभालेंगी ये बड़ी जिम्मेदारी बारिश ने मचाया ऐसा तांडव कि जलमग्न हो गया भगवान शिव का ये प्रसिद्ध मंदिर MP का वो संत जो 33 महीने से केवल नर्मदा नदी के जल के सहारे जीवित, जानें MP में बारिश ने मचाई आफत, इन जगहों पर बाढ़ जैसे हालात लाडलियों को 450 रुपये में कैसे मिलेगा गैस सिलेंडर, ये है पूरी प्रक्रिया