MP Election 2023: मध्यप्रदेश में कांग्रेस (MP Congress) इस समय एक्शन मूड में नजर आ रही है. जीतू पटवारी (Jitu Patwari) को जन आक्रोश रैली (Jan Akrosh Raily) की जिम्मेदारी के बाद कांग्रेस ने बड़ी जिम्मेदारी से नवाजा है. उन्हें प्रदेश में प्रचार समिति का सह अध्यक्ष बनाया गया है. 22 सितंबर को सुबह में यह आदेश जारी हो गया है. इस संबंध में कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने आदेश जारी किया है.
जीतू पटवारी फिलहाल इंदौर के राऊ विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं. कमलनाथ सरकार के दौरान उन्हें मंत्री भी बनाया गया था. उन्होंने बहुत कम दिनों में पार्टी में अपनी अलग पहचान बनाई है. जीतू पटवारी कमलनाथ की सरकार में मंत्री भी रहे हैं. करीब एक महीने पहले गठन किये गए इस संगठन की मध्यप्रदेश में पूर्व केंद्रीय मंत्री कांतिलाल भूरिया के हाथों में जिम्मेदारी है. अब जीतू पटवारी को इस समिति का अध्यक्ष बनाया गया है. उनकी नियुक्ति को एआईसीसी ने रिलीज जारी कर कहा है, कि उन्हें तत्काल प्रभाव से को-चेयरमैन बनाया जाता है.
ये भी पढ़ें: कांग्रेसियों ने निकाल दी अपनी ही पार्टी के खिलाफ आक्रोश यात्रा, अरुण यादव के सामने जमकर हंगामा
राहुल गांधी के करीबी माने जाते हैं जीतू
कांग्रेस नेता जीतू पटवारी खासे एक्टिव नजर आते हैं. सबसे ज्यादा पार्टी में अगर कोई एक्टिव रहता है तो वों हैं जीतू पटवारी फिर चाहे बीजेपी पर बयानबाजी की बात हो या फिर किसी आंदोलन या रैली में बड़ी जिम्मेदारी को निभाने की हो, इसके अलावा जीतू पटवारी को राहुल गांधी का करीबी माना जाता है. भारत जोड़ो यात्रा के दौरान जीतू ने बड़ी जिम्मेदारी निभाई थी. यही कारण है कि कांग्रेस ने उन्हें बड़ी जिम्मेदारी से नवाजा है.
क्या काम करती है कैंपेन कमेटी?
मध्य प्रदेश कांग्रेस कैंपेन कमेटी का काम सभी क्षेत्रों में पार्टी के प्रचार अभियान का संचालन करना है. ये समिति ही निर्धारित करेगी कि कब, कहां, कैसे और किस नेता के कार्यक्रमों का आयोजन होगा.
ये भी पढ़ें: BJP से क्या फिर नाराज हुई उमा? महिला आरक्षण पर उठाया सवाल, भोपाल में बुलाई बड़ी बैठक