MP POLITICAL NEWS: मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने गुरुवार को दतिया में विकास यात्रा के दौरान कांग्रेस को लेकर विवादास्पद बयान दे दिया. नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस की तुलना मुगलिया सल्तन से की. नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि ‘कांग्रेस पार्टी के अंदर सभी कमलनाथ की जड़े खोदने में लगे हैं. इसे समझना हो तो आपको कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा का बयान सुनना चाहिए’.
एमपी के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने तंज कसते हुए कहा कि ‘सज्जन वाणी सुनी क्या आप लोगों ने? सज्जन सिंह वर्मा कांग्रेस के काफी गंभीर और वरिष्ठ नेता हैं. वे बोल रहे हैं कि कमलनाथ के खिलाफ कांग्रेस पार्टी के अंदर षडयंत्र रचे जा रहे हैं. अब सज्जन सिंह वर्मा को पता भी होगा कि कांग्रेस पार्टी में वे कौन लोग हैं जो कमलनाथ के खिलाफ षडयंत्र रच रहे हैं’.
नरोत्तम मिश्रा ने आगे कहा ‘इस समय ऐसा लग रहा है कि कांग्रेस के पूरे गुट कमलनाथ की जड़े खोदने में लग गए हैं. कांग्रेस बिल्कुल मुगलिया सल्तनत जैसी हो गई है. जिन बड़े नेताओं ने कांग्रेस पार्टी को स्थापित किया था, उस पार्टी पर अब कमलनाथ ने कब्जा कर लिया है और कमलनाथ के खिलाफ कांग्रेस के दूसरे गुट षडयंत्र कर रहे हैं. ऐसे में अब आगे देखना होगा कि सज्जन सिंह वर्मा किसका षडयंत्र उजागर करते हैं’.
शिवराज और कमलनाथ की लड़ाई में कूदे नरोत्तम मिश्रा
पिछले काफी समय से सीएम शिवराज सिंह चौहान और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के बीच ही जुबानी जंग चल रही थी. दोनों ने हर दिन एक दूसरे के खिलाफ सवालों को पूछने की झड़ी लगा रखी है और उसके बहाने एक दूसरे पर कटाक्ष कर रहे हैं. अब इस लड़ाई में तीसरी एंट्री एमपी के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने की है. नरोत्तम मिश्रा ने एक दिन पहले भी दतिया में ही विकास यात्रा के दौरान कमलनाथ के ऊपर बयान दिया था कि ‘कमलनाथ के छोटे भाई लोग चुनाव नजदीक आते-आते उनको मुख्यमंत्री पद की उम्मीदवारी की दौड़ से बाहर करा देंगे. यदि उनकी उम्र का ख्याल नहीं है तो कम से कम उनके इन्वेस्टमेंट के बारे में तो सोचिए’. इसके बाद गुरुवार को नरोत्तम मिश्रा ने एक बार फिर से कमलनाथ पर निशाना साधा है.
1 Comment
Comments are closed.