मुख्य खबरें राजनीति

महाराष्ट्र में MP के विधायक को टोल नाके पर रोका, तो बोले,’पहचानता नहीं, मैं MLA हूं’

MP POLITICAL NEWS: छिंदवाडा जिले के सौसर विधायक विजय चोरे का टोल नाका में दबंगई करते हुए एक वीडियाे सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में सामने आया कि विधायक और कर्मचारी के बीच तीखी बहस हो रही है. कर्मचारी ने जब विधायक विजय चोरे की गाड़ी को टोल पर रोक दिया तो […]
तस्वीर: पवन शर्मा, एमपी तक

MP POLITICAL NEWS: छिंदवाडा जिले के सौसर विधायक विजय चोरे का टोल नाका में दबंगई करते हुए एक वीडियाे सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में सामने आया कि विधायक और कर्मचारी के बीच तीखी बहस हो रही है. कर्मचारी ने जब विधायक विजय चोरे की गाड़ी को टोल पर रोक दिया तो हैकड़ी दिखाते हुए विधायक कर्मचारी से बोले’ पहचानता नहीं है क्या, मैं MLA हूं.’  इसके बाद विधायक विजय चोरे कर्मचारी को गरियाते हुए और अभद्रता करते हुए भी दिखाई दे रहे हैं. आपको बता दें कि विजय चोरे कांग्रेस पार्टी के विधायक हैं.

दरअसल सौसर विधायक विजय चोरे अपने कार्यकर्ता की शादी समारोह में शामिल होने नागपुर गए थे. वापस लौटते समय महाराष्ट्र के किल्लोद टोल प्लाजा पर टोल स्टाफ ने  विधायक की गाड़ी रुकवाई और उनसे कार्ड दिखाने को बोला. इस पर विधायक विजय चोरे भड़क गए. इसके बाद उन्होंने टोल कर्मचारियों को जमकर खरी खोटी सुनाई. विधायक ने कर्मचारियों से कहा कि ‘तुम लोगों को शर्म नहीं आती कि एक विधायक को इस तरह से रोक रहे हो. मैं तुमको थाने में बंद करा दूंगा’. 

विधायक बोले, ‘कर्मचारी मेरे प्रोटोकॉल का पालन नहीं कर रहे थे’
सोशल मीडिया पर मामला वायरल होने के बाद मीडिया ने जब विधायक विजय चोरे से इस विवाद को लेकर बात की तो उन्होंने कहा कि ‘टोल नाके के कर्मचारी मुझसे अभद्रता कर रहे थे. मेरी गाड़ी के सामने साफ “विधायक” लिखा हुआ था लेकिन इसके बाद भी वे मुझसे कार्ड मांग रहे थे. कर्मचारियों को पता होना चाहिए कि विधायक का प्रोटोकॉल क्या होता है. वे मेरे प्रोटोकॉल का पालन नहीं कर रहे थे’.

अब विधायक ने लगा दिए आरोप 
मामले में सोशल मीडिया पर छीछालेदार होते देख अब सौसर विधायक रमेश चोरे ने टोल स्टाफ पर आरोप लगा दिए कि टोल स्टाफ लोगों को परेशान करता है. वे लोग एम्बुलेंस को भी रोकते हैं. आम लोगों से बदतमीजी करते हैं. लोगो की गाडियो में फास्ट टैग लगा होने के वाबजूद भी 10- 10 मिनट तक गाड़िया खड़ी करते है. विधायक मीडिया को बताते हैं कि ‘मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा से लेकर महाराष्ट्र के नागपुर में बने किल्लौद टोल प्लाजा के 70 किमी के दायरे में दो टोल नाका है, ये कहां का न्याय है. सौसर विधानसभा के लोगो को किल्लोद मे टोल देना होता है और एक महाराष्ट्र की सीमा पर पाटन सावंगा में टोल देना होता. जबकि केंद्र सरकार कहती है कि 70 किमी के अंदर एक टोल रहेगा. यहां पर  70 किमी में 2 टोल हैं. ये भी तो गलत बात है ना’.

मध्य प्रदेश की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए Mp Tak पर क्लिक करें
कैसे और किस उम्र में मिली थी धीरेंद्र शास्त्री को सिद्धियां? जानें उस रात का किस्सा दबंग अफसर शिवानी की प्यारी सी है लव स्टोरी, इंटर कास्ट मैरिज बन गई थी मुसीबत सुर्खियों में हैं भोपाल में जन्मीं IAS सिस्टर्स, एक है UPSC टॉपर तो दूसरी… कौन हैं रानी दुर्गावती, जिनकी महाराणा प्रताप से की जाती है तुलना, क्यों हैं चर्चा में? पटौदी खानदान की बहू हैं करीना कपूर खान, बेटे के नाम को लेकर आ गई थीं विवादों में MP के चुनावी माहौल में एक्ट्रेस चाहत पांडे क्यों बटोर रही हैं सुर्खियां? पूर्व विधायक ने बनवाया था रावण का मंदिर, BJP की लिस्ट आने के बाद क्यों हो रही है चर्चा? अचानक इस मंदिर के CCTV कैमरे में कैद हुए धीरेंद्र शास्त्री, सुरक्षाकर्मी भी रह गए हैरान कितना है वीर महाराणा प्रताप की तलवार का वजन, जानकर रह जाएंगे हैरान! IAS टीना डाबी के बेबी बॉय की पहली तस्वीर आई सामने, अब नाम पर चर्चा शुरू? जंगल सफारी के शौकीनों के लिए आई खुशखबरी! अब कर सकेंगे टाइगर का दीदार सबसे कम उम्र में CA क्रैक करने वाली नंदिनी ने ऐसे लिखी कामयाबी की इबारत कैसे शुरू हुई थी IAS टीना डाबी और प्रदीप गांवडे की लव स्टोरी? टीना डाबी से कहीं ज्यादा सुंदर हैं IAS अतहर की बीबी, देखें 8 अनदेखी तस्वीरें आगरा से पहले MP में बना था ‘ताजमहल’, रोचक है इतिहास इंदौर की बेटी ने इस स्पर्धा में देश को जिताया 41 साल बाद गोल्ड, जानें आज कल क्या कर रहे हैं टीना डाबी के पहले पति अतहर आमिर, जानें बागेश्वर धाम की कथा करवाना चाहते हैं? तो जानें कितना आएगा खर्च! लोहे को सोना बना देता है चमत्कारी पारस पत्थर, MP के इस किले में है मौजूद… महाराणा प्रताप के वंशज लक्ष्यराज सिंह जानें किस काम में हैं माहिर?