मुख्य खबरें राजनीति

नरोत्तम मिश्रा का जीतू पटवारी पर पलटवार, बोले ‘वे खुद कमलनाथ और नेता प्रतिपक्ष से आगे निकलना चाहते हैं’

MP POLITICAL NEWS: मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी के आरोपों पर पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस खुद अंतर्कलह से जूझ रही है. जीतू पटवारी अति महत्वाकांक्षी व्यक्ति है. वे चाहते हैं कि उनका कद कांग्रेस में उनके नेता और पीसीसी चीफ कमलाथ से भी ऊंचा हो जाए. वे खुद […]
Narottam Mishra digvijay singh mp congress MP BJP mp assembly 2023
फोटो: इजहार हसन खान

MP POLITICAL NEWS: मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी के आरोपों पर पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस खुद अंतर्कलह से जूझ रही है. जीतू पटवारी अति महत्वाकांक्षी व्यक्ति है. वे चाहते हैं कि उनका कद कांग्रेस में उनके नेता और पीसीसी चीफ कमलाथ से भी ऊंचा हो जाए. वे खुद को नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह से भी आगे ले जाना चाहते हैं. इसी कारण वे खुद अपनी पार्टी में अलग-थलग पड़ गए हैं. अविश्वास प्रस्ताव के लिए नेता प्रतिपक्ष की हालत दयनीय कर दी. बुला-बुलाकर प्रस्ताव पर विधायकों के हस्ताक्षर करवाते दिखे तो भी पूरे विधायकों ने हस्ताक्षर नहीं किए. आधे ही विधायकों ने उनके अविश्वास प्रस्ताव पर साइन किए और कमलनाथ खुद इस प्रस्ताव के पेश होने के दौरान विधानसभा से गायब रहे.

रोत्तम मिश्रा ने कहा कि ये सभी घटनाक्रम जाहिर करते हैं कि कांग्रेस के अंदर गुटबाजी चरम पर है और जीतू पटवारी को लेकर कांग्रेस विधायक एकमत नहीं हैं. जीतू पटवारी ने विधानसभा में जो आरोप लगाए सरकार पर, उनको पटल पर नहीं रखा और पटल पर जो कुछ भी रखा, वह उनके आरोपों से भिन्न तथ्य थे. जाहिर तौर पर जीतू पटवारी का आचरण संसदीय मर्यादाओं के अनुकूल नहीं था. सही मायने में बताएं तो उनका अविश्वास प्रस्ताव ही गलत है. 

नरोत्तम मिश्रा ने आरोप लगाए कि कांग्रेस पार्टी के अंदर पूर्व पीसीसी चीफ अरुण यादव और वरिष्ठ नेता अजय सिंह लगातार उपेक्षा का शिकार हो रहे हैं. जीतू पटवारी अपनी पार्टी के अंदर गुटबाजी को देखें. बीजेपी पर उंगली ना उठाएं.

जीतू पटवारी ने क्या लगाए थे आरोप?
जीतू पटवारी ने कहा था कि ‘गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने सीएम शिवराज सिंह चौहान के खिलाफ अंदर ही अंदर राजनीतिक लड़ाई छेड़ रखी है. दोनों के बीच पार्टी के अंदर राजनीतिक खींचतान चल रही है. उसी का नतीजा है कि उन्होंने विधानसभा के अंदर इस विवाद को हवा दी. इन दोनों की लड़ाई के चक्कर में ही मेरा विधानसभा से निलंबन हुआ और इन दोनों के कारण ही विधानसभा के अध्यक्ष गिरीश गौतम ने निष्पक्ष तरीके से दायित्वों का निर्वहन न करते हुए एक बीजेपी कार्यकर्ता की तरह काम किया’. जीतू पटवारी ने कहा कि ’13 या 14 मार्च को कांग्रेस बड़े पैमाने पर इस मुद्दे को लेकर आंदोलन करने सड़कों पर उतरेगी. अंतिम निर्णय पीसीसी चीफ कमलनाथ ही करेंगे’.

जीतू पटवारी के आरोप ‘CM शिवराज सिंह चौहान और गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा के बीच छिड़ी है जंग’! स्पीकर अपनी बात पर अड़े

जीतू पटवारी के आरोपों पर बोले नरोत्तम- शिवराज ही हमारे नेता हैं
जीतू पटवारी के आरोपों पर मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि सीएम शिवराज सिंह चौहान ही हमारे नेता हैं. हम सभी उनके ही नेतृत्व में काम कर रहे हैं. जीतू पटवारी अपना देखें. कमलनाथ रोज ट्वीट करते हैं लेकिन जीतू पटवारी के मुद्दे पर उनकी चिड़िया यानी ट्वीट गायब थी.

इनपुट: रवीशपाल सिंह, इजहार हसन खान की रिपोर्ट.

मध्य प्रदेश की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए Mp Tak पर क्लिक करें
कौन हैं निशा बांगरे? जिन्होंने शिवराज सरकार को दे डाली चेतावनी MP के इस टाइगर रिजर्व में हाथियों की क्यों हो रही आवभगत, जानें MP का वो मंदिर जिसके सामने ट्रेन की स्पीड हो जाती स्लो! यहां भविष्य का होता है आभास एशिया कप में ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ मिलने के बाद बागेश्वर धाम पहुंचा ये क्रिकेटर ओंकारेश्वर में आदि शंकराचार्य की सबसे ऊंची प्रतिमा तैयार, जानें नाम और ऊंचाई MP के इस मंदिर से है पुरानी संसद का खास कनेक्शन, जानें क्यों हो रही चर्चा? एक स्वप्न से जुड़ा है इस गणपति मंदिर के निर्माण का इतिहास, जानें रोचक किस्सा मध्य प्रदेश में यहां पर है हत्यारी खोह, जानें इसके पीछे की दिलचस्प कहानी ओंकारेश्वर में बाढ़ से मची तबाही क्या प्रशासन की लापरवाही का नतीजा? जानें टीना डाबी को लगा पाकिस्तानी महिला का आशीर्वाद? जानें क्यों हो रही चर्चा ट्रैक पर पहली बार दौड़ी भोपाल मेट्रो, इस तारीख को होगा ट्रायल इस गणेश मंदिर में उल्टा स्वास्तिक बनाने से पूरी होती है हर मुराद इंदौर में 22 तारीख को सड़कों पर नहीं दिखेंगी CARS, वजह जान आप कहेंगे, वाह! दोस्ती हो तो ऐसी! एक मुलाकात के लिए बनवा दिया आलीशान महल, जानें आखिर आपको क्यों नहीं मिलेगा ‘लाडली बहना आवास’ योजना का लाभ? मां बनी IAS टीना डाबी, कलेक्टरी के बाद संभालेंगी ये बड़ी जिम्मेदारी बारिश ने मचाया ऐसा तांडव कि जलमग्न हो गया भगवान शिव का ये प्रसिद्ध मंदिर MP का वो संत जो 33 महीने से केवल नर्मदा नदी के जल के सहारे जीवित, जानें MP में बारिश ने मचाई आफत, इन जगहों पर बाढ़ जैसे हालात लाडलियों को 450 रुपये में कैसे मिलेगा गैस सिलेंडर, ये है पूरी प्रक्रिया