नरोत्तम मिश्रा सबसे बड़ी हार की ओर, लेकिन उज्जैन में कांग्रेस का ये दिग्गज जीता
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनावों का परिणाम अंतिम रूप से जारी होना शुरू हो चुका है. इस समय मध्य प्रदेश में बीजेपी एकतरफा सीटों पर चुनाव जीतती नजर आ रही है,

MP Election Result 2023: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनावों का परिणाम अंतिम रूप से जारी होना शुरू हो चुका है. इस समय मध्य प्रदेश में बीजेपी एकतरफा सीटों पर चुनाव जीतती नजर आ रही है, तो वहीं कुछ सीटों पर कांग्रेस प्रत्याशी इस आंधी में भी खुद को बचाने में सफल हो गए हैं. उज्जैन जिले की तराना विधान सभा सीट से कांग्रेस के महेश परमार की जीत हो गई है. इसके अलावा कांग्रेस प्रत्याशी अजब सिंह कुशवाहा भी जीत को अग्रसर हो रहे हैं. इसके अलावा मंत्री नरोत्तम मिश्रा अभी भी राजेंद्र भारती से 6230 वोटों से पीछे चल रहे हैं.
इस चुनाव में महेश परमार बंपर जीत दर्ज कर ली है. तो वहीं प्रदेश भर की निगाहें इस समय नरोत्तम मिश्रा की सीट पर टिकी हुई हैं.
क्या रहा था 2018 का परिणाम
उज्जैन जिले के तराना सीट में 2018 के चुनाव को कांग्रेस के महेश परमार ने 2,209 मतों से अपने नाम किया था. उस चुनाव में कांग्रेस के महेश परमार को 67,778 वोट मिले जबकि बीजेपी के अनिल फिरोजिया को 65,569 वोट मिले थे.
यह भी पढ़ें...
वहीं 2013 में बीजेपी के अनिल फिरोजिया यहां से विधायक थे. 1990 के बाद से इस विधानसभा सीट पर सबसे ज्यादा 5 बार भाजपा तो 2 बार कांग्रेस जीती है.
ये भी पढ़ें: मध्य प्रदेश के इतिहास की सबसे चौंकाने वाली हार ! बीजेपी की आंधी में इस पूर्व मंत्री का किला ढहा