PM मोदी का विपक्ष पर हमला, बोले- जिस सनातन ने देश को जोड़े रखा, ये उसे खत्म कर देना चाहते हैं..

PM Modi in MP: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मध्यप्रदेश के बीना में 50 हजार करोड़ की बीना रिफाइनरी के विस्तारीकरण और पेट्रोकेमिकल परियाजना का भूमिपूजन किया. सरकार का दावा है कि इसके जरिए 2.15 लाख लोगों को रोजगार मिलेगा. इसके साथ ही पीएम मोदी ने G20 में भारत ऐतिहासिक सफलता का जिक्र किया. बता दें […]

MP Election Result LIVE Coverage Breaking News Chief Minister Madhya Pradesh Election
MP Election Result LIVE Coverage Breaking News Chief Minister Madhya Pradesh Election
social share
google news

PM Modi in MP: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मध्यप्रदेश के बीना में 50 हजार करोड़ की बीना रिफाइनरी के विस्तारीकरण और पेट्रोकेमिकल परियाजना का भूमिपूजन किया. सरकार का दावा है कि इसके जरिए 2.15 लाख लोगों को रोजगार मिलेगा. इसके साथ ही पीएम मोदी ने G20 में भारत ऐतिहासिक सफलता का जिक्र किया. बता दें कि पीएम मोदी का 32 दिन के अंदर मध्य प्रदेश का ये दूसरा दौरा है.

पीएम मोदी ने सनातन पर I.N.D.I.A गठबंधन की जोरदार हमला किया. बोले- “कुछ ऐसी लोग हैं, जो देश को, समाज को विभाजित करने में लगे हैं. उनको इंडि गठबंधन बनाया है जिसका घमंडिया गठबंधन भी बोलता है. उन्होंने मीटिंग में फैसला किया है. घमंडिया गठबंधन आगे कैसे काम करेगा उसका एजेंडा बनाया है.’ पीएम मोदी ने कहा- ” इनकी नीति है भारत की संस्कृति, भारतीयों की आस्था पर हमला करो. भारत को जिस विचार, संस्कार ने हजारों सालों से जोड़ा है उसे तबाह कर दो.”

सनातन को खंड-खंड करना चाहते हैं इंडि गठबंधन

पीएम मोदी ने आगे कहा- “इंडि गठबंधन सनातन को ख़त्म करने का एजेंडा लेकर आए हैं. जिस सनातन को गांधी जी ने माना, जिस सनातन को मानते हुए गांधी जी के आखिरी शब्द थे हे राम. ये घमंडिया गठबंधन के लोग सनातन को ख़त्म करना चाहते हैं. जिस सनातन से प्रेरित होकर लोकमान्य तिलक ने गणेश पूजन को स्वतंत्रता आंदोलन से जोड़ा, आज उसी सनातन को ये भारत गठबंधन तहस नहस करना चाहता है. सनातन की ताकत ही है कि यहां फांसी पाने वाले शहीद भी कहते थे हमें अगल जन्म भी इस भारत की गोद में जन्म लूं. जिस सनातन ने देश को हजारों साल से जोड़ कर रखा है ये उसे खंड खंड करना चाहते हैं.”

यह भी पढ़ें...

पीएम मोदी ने कहा- “आज उन्हें खुल कर बोलना शुरू किया है और हम आगे और हमले करने वाले हैं. क्या देश को प्यार करने वालो को सतर्क रहने की ज़रूरत है. सनातन को ख़त्म कर के ये देश को 1000 साल की गुलामी में ले जाना चाहता है. हमने ऐसे लोगो को रोकना है. सनातन से प्रेरित होकर देवी अहिल्या बाई होल्कर ने देश के कोने-कोने में महिलाओं और समाज का उत्थान किया, उसे वह तबाह करने वाले हैं.”

 

सीएम शिवराज की तारीफ

“मैं शिवराज जी और उनकी पूरी टीम की जी20 का सफल आयोजन करने के लिए प्रशंसा करुंगा. पीएम मोदी ने कहा, आज एमपी में लोग आना चाहते हैं, निवेश करना चाहते हैं. वह मध्य प्रदेश के विकास में भागीदार बनना चाहते हैं. जी 20 की सफलता से आपको गर्व हुआ या नहीं, देश को गर्व हुआ कि नहीं, ये आपने कर दिखाया है दोस्तों. ये भारत की सामूहिक शक्ति की प्रमाण है. विदेशी मेहमानों ने भी कहा कि ऐसा आयोजन इससे पहले नहीं देखा. भारत की विरासत और समृद्धि को देखकर वह बेहद प्रभावित थे. हमारे भोपाल, इंदौर और खजुराहो में भी जी 20 के सफल आयोजन हुए और यहां से भाग लेकर गए लोग आपका गुणगान कर रहे हैं.”

पीएम मोदी ने कहा- हमने एमपी को भय से मुक्ति दिलाई

किसी भी देश या राज्य के विकास के लिए यह आवश्यक है कि पूरी पारदर्शिता से शासन चले, भ्रष्टाचार पर लगाम कसी रहे. मध्य प्रदेश में एक वो भी दिन था जब मध्य प्रदेश की पहचान देश के सबसे खस्ताहाल राज्यों में हुआ करती थी. आजादी के बाद जिन्होंने लंबे समय तक देश में राज किया, उन्होंने भ्रष्टाचार के सिवाय कुछ नहीं दिया. ऐसी स्थिति में मध्य प्रदेश में उद्योग कैसे लगते? जब आपने हमें मौका दिया, तब हमने मध्य प्रदेश को भय से मुक्ति दिलाई यहां कानून व्यवस्था को स्थापित किया. 

विकास को नई ऊंचाई मिलेगी, ये गारंटी मैं देने आया हूं: मोदी

अब बीना में बनने वाला आधुनिक पेट्रोकैमिकल कॉम्पलेक्स इस पूरे क्षेत्र को विकास की नई ऊंचाई पर पहुँचा देगा, आपको ये गारंटी देने मैं आया हूं. आज इस कार्यक्रम में मध्य प्रदेश के 10 नए मैन्यूफेक्चरिंग प्रोजेक्ट पर कार्य प्रारंभ हो रहा है. ये सभी मध्य प्रदेश की औद्योगिक ताकत को और अधिक बढ़ाएंगे.

बीना रिफाइनरी में पेट्रो केमिकल कॉम्पलेक्स से भारत आत्मनिर्भर बनेगा: पीएम

आजादी के इस अमृतकाल में हर देशवासी ने अपने भारत को विकसित बनाने का संकल्प लिया है, इस संकल्प की सिद्धि के लिए जरूरी है कि भारत आत्मनिर्भर हो, हमें विदेशों से कम से कम चीजें मंगानी पड़ें. आज भारत पेट्रोल डीजल बाहर से मंगाता है, हमें पेट्रोकैमिकल के लिए भी दूसरे देशों पर निर्भर रहना पड़ता है. आज बीना रिफाइनरी में पेट्रोकैमिकल कॉम्पलेक्स भारत को आत्मनिर्भर बनाने में मदद करेगा.

बुंदेलखंड वीरों की धरती, इसे बीना और बेतवा का आशीर्वाद मिला: पीएम मोदी

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा- बुंदेलखंड की ये धरती वीरों की धरती है. इस भूमि को बीना और बेतवा दोनो का आशीर्वाद मिला है और मुझे महीने में दूसरी बार सागर आकर आपके दर्शन का सौभाग्य मिला है. पिछली बार मैं संत रविदास जी के भव्य स्मारक के भूमिपूजन में आया था, आज मध्य प्रदेश के विकास को नई गति देने वाली अनेक परियोजनाओं का भूमिपूजन करने का अवसर मिला है.

बदल जाएगी बुंदेलखंड की तस्वीर

आज यहां 50 हजार करोड़ रुपये का निवेश हो रहा है, इस क्षेत्र की तकदीर और तस्वीर बदलने वाली है. पेट्रोकैमिकल कॉम्पलेक्स की सौगात से बीना सहित आसपास के क्षेत्र में रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे. बीना के साथ-साथ आज पूरे प्रदेश को अनेक सौगात देने आदरणीय प्रधानमंत्री जी आए हैं. कांग्रेस ने बुंदेलखंड को हमेशा सूखा रखा, लेकिन अब केन-बेतवा लिंक परियोजना स्वीकृत हो गई है, इस योजना से बुंदेलखंड का 20 लाख हेक्टेयर क्षेत्र सिंचित होगा.

PM मोदी G-20 की ऐतिहासिक सफलता के बाद MP आए

सीएम शिवराज ने कहा कि मोदी जी का अभिनंदन कीजिए, वह जी 20 की ऐतिहासिक सफलता के बाद आए हैं. जी20 की ऐतिहासिक सफलता के बाद आज प्रधानमंत्री जी मध्य प्रदेश पधारे हैं, उनका हार्दिक अभिनंदन. आज पूरी दुनिया में मोदी मंत्र गूंज रहा है. सीएम ने कहा कि कुछ दिन पहले चंद्रयान 3 चंद्रमा पर लैंड कर गया. वह दुनिया का नेतृत्व कर रहे हैं. इसके साथ ही अब वह मध्य प्रदेश आए हैं, बीना समेत बुंदेलखंड में दी जा रही 50 हजार करोड़ की सौगात से बुंदेलखंड की तस्वीर बदल जाएगी.

जनता के लिए जीते हैं पीएम मोदी: सीएम

कांग्रेस ने मध्य प्रदेश को तबाह और बर्बाद करने में कोई कसर नहीं छोड़ी. वो अभिशाप थे मध्य प्रदेश के लिए, लेकिन प्रधानमंत्री वरदान बनकर आए हैं. 17 सितंबर को प्रधानमंत्री जी का जन्मदिन है. जीवन स्वयं के लिए नहीं हैं, वे देश और जनता के लिए जीते हैं. उनका एक एक क्षण देश के लिए समर्पित है. मध्य प्रदेश की जनता की ओर से आदरणीय प्रधानमंत्री जी को जन्मदिन की बधाई, आप स्वस्थ रहें, दीर्घायु हों और देश की सेवा करते रहें यही कामना है.

पीएम मोदी विमान से भोपाल पहुंचे, एयरपोर्ट पर उनका स्वागत गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने स्वागत किया. इसके बाद वह हेलीकॉप्टर के जरिए सागर के बीना पहुंचे हैं. जहां पर उनके स्वागत के लिए सीएम शिवराज सिंह चौहान मौजूद रहे. पीएम मोदी और सीएम शिवराज खुली जीप में लोगों का अभिभादन करते हुए मंच पर पहुंचे. यहां पर सीएम शिवराज ने उन्हें सांची स्तूप की लघु संरचना भेंटकर आत्मीय स्वागत एवं अभिनंदन किया.

डबल इंजन की सरकार से एमपी तेजी से प्रगति कर रहा: पुरी

केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी ने कहा- “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में भारत लगातार प्रगति कर रहा है. 2014 तक देश के 45 प्रतिशत परिवारों को गैस सिलेंडर नहीं मिलते थे, लेकिन आदरणीय प्रधानमंत्री जी आज देशवासियों को उज्जवला योजना के तहत निःशुल्क गैस कनेक्शन दे रहे हैं. कोरोना संकट में जब दुनिया आर्थिक संकट के दौर से गुजर रही थी तब भारत स्वदेशी वैक्सीन बनाकर दुनिया को दे रहा था, गरीब परिवारों को निःशुल्क राशन दिया जा रहा था. डबल इंजन की भाजपा सरकार में मध्य प्रदेश भी प्रगति की राह पर तेजी से आगे बढ़ रहा है.”

2.15 लाख से अधिक लोगों को मिलेगा रोजगार

पीएम मोदी ने बीना रिफायनरी परिसर में ₹49 हजार करोड़ के पेट्रोकेमिकल कॉम्प्लेक्स एवं ₹1800 करोड़ की विभिन्न औद्योगिक परियोजनाओं का शिलान्यास किया. सागर जिले के बीना के आगासौद में बीना रिफाइनरी के विस्तारीकरण और पेट्रोकेमिकल परियाजना का शुभारंभ किया है. सरकार का दावा है कि इसमें 50 हजार करोड़ रुपये का निवेश होगा. इस निवेश से प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से 2.15 लाख से अधिक लोगों को प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलेगा.

इन परियोजनाओं में बीना रिफाइनरी में पेट्रोकेमिकल कॉम्प्लेक्स और राज्य भर में 10 नई औद्योगिक परियोजनाएं शामिल हैं. इसके साथ ही पीएम मोदी रिमोट के जरिए अन्य योजनाओं का शुभारंभ करेंगे.

    follow on google news