Narendra Modi Road Show: इंदौर में पीएम नरेंद्र मोदी का रोड शो शुरू हो चुका है. पीएम नरेंद्र मोदी इसके लिए इंदौर थोड़ी ही देर पहले पहुंचे थे. इंदौर एयरपोर्ट पर स्थानीय बीजेपी नेताओं ने उनका स्वागत किया था. एयरपोर्ट से वे सीधे रोड शो के लिए निकल गए . उनके रोड शो की शुरूआत बड़ा गणपति मंदिर से हुई है. पीएम मोदी यहां से खुली जीप में सवार होकर राजबाड़ा तक जाएंगे. करीब डेढ़ किलोमीटर का यह रोड शो लगभग 55 मिनट तक चलेगा.
आपको बता दें कि कैलाश विजयवर्गीय को बीजेपी ने इंदौर एक से अपना प्रत्याशी बनाया है और पीएम नरेंद्र मोदी ने इस रोड शो की शुरूआत इसी विधानसभा इलाके से की है. कैलाश विजयवर्गीय पहली बार इंदौर एक सीट से चुनाव लड़ रहे हैं और उनके सामने हैं कांग्रेस के संजय शुक्ला. कैलाश विजयवर्गीय पीएम मोदी की सेंट्रल लीडरशिप का हिस्सा रहे हैं. ऐसे में यहां सिर्फ कैलाश विजयवर्गीय की नहीं बल्कि पूरी बीजेपी की साख दांव पर लगी है. इस वजह से भी पीएम मोदी खुद कैलाश विजयवर्गीय के समर्थन में इस इलाके में रोड शो करने उतर गए हैं.
पीएम मोदी राजबाड़ा स्थित देवी अहिल्या बाई की प्रतिमा पर पुष्पांजलि भी अर्पित करने जाएंगे. मोदी का यह रोड शो इंदौर एक विधानसभा से शुरू हुआ है जो अन्य विधानसभा क्षेत्रों से भी होकर गुजरेगा. इंदौर एक से बीजेपी के प्रत्याशी कैलाश विजयवर्गीय हैं. जिनके समर्थन में पीएम मोदी ये रोड शो कर रहे हैं.
पीएम मोदी के इस रोड शो में बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ी है. मोदी के काफिले को बीच में रखा गया है और उनके दाएं और बाएं बैरीकेड करके लोगों को खड़ा किया गया है. लोग उन पर फूलों की बारिश कर रहे हैं और पीएम मोदी भी उन फूलों को लोगों की तरफ फेंककर उनका अभिवादन कर रहे हैं.
रोड शो के जरिए पीएम मोदी दे रहे बड़ा संदेश
इस रोड शो के जरिए पीएम नरेंद्र मोदी ने बड़ा संदेश देने की कोशिश की है. मालवा कभी बीजेपी का गढ़ रहा था लेकिन बीते छह महीने के दौरान जो भी ओपिनियन पोल सामने आए थे, उनमें मालवा में कांग्रेस को बढ़त लेते हुए दिखाया गया था. ऐसे में बीजेपी और पीएम नरेंद्र मोदी लगातार मालवा पर काम कर रहे हैं और इसी क्रम में पीएम मोदी ने यह रोड शो निकाला है, जिसमें वो बीजेपी की ताकत दिखाने की कोशिश कर रहे हैं. पीएम मोदी ने मध्यप्रदेश में बीजेपी के चुनाव प्रचार में खुद को केंद्र में रखा है और मोदी के नाम पर जनता से बीजेपी द्वारा वोट मांगे जा रहे हैं. ऐसे में इस रोड शो के जरिए बीजेपी और पीएम मोदी मालवा क्षेत्र में अपनी ताकत दिखाने की भी कोशिश कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- PM मोदी का कांग्रेस पर तंज- कांग्रेस का पंजा छीनना-लूटना जानता है! अब लगा रहे साधु-महात्माओं के चक्कर