MP POLITICAL NEWS: सीएम शिवराज सिंह चौहान के गृह जिले सीहोर में शनिवार को कांग्रेस ने पीसीसी चीफ कमलनाथ के बड़े रोड शो की तैयारी की है. रोड शो के लिए कमलनाथ सीहोर पहुंच चुके हैं. वे सबसे पहले प्राचीन गणेश मंदिर में दर्शन करने पहुंचे. यहां से वो एक लंबा रोड शो करेंगे. सीएम शिवराज सिंह चौहान का उनके गृह जिले सीहोर में एक छत्रराज है. मध्यप्रदेश कांग्रेस ने पीसीसी चीफ कमलनाथ का रोड शो सीएम के गृह जिले में करने की प्लानिंग बहुत पहले से की थी और शनिवार को रोड शो के बाद भी एक बड़ी जनसभा का कार्यक्रम मध्यप्रदेश कांग्रेस द्वारा रखा गया है.
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ सुबह 10 बजे सीहोर पहुंच गए. वे हैलीकॉप्टर से सीहोर जिले के ग्राम अलहादा खेड़ी में पहुंचें. यहां से वे पहले प्राचीन गणेश मंदिर में दर्शन करने पहुंचे. उसके बाद शहर में कमलनाथ का रोड शो निकलेगा. रोड शो करते हुए कमलनाथ सीधे टाउन हाल पहुंचेंगे. यहां पर कमलनाथ एक बड़ी जन सभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद कमलनाथ मंडलम और सेक्टर प्रभारियों की बैठक भी लेंगे.
कमलनाथ के सीहोर दौरे को लेकर कांग्रेस ने बड़े पैमाने पर तैयारी की है. पूरे सीहोर शहर को कमलनाथ के पोस्टर से पाट दिया है. हर जगह कमलनाथ और कांग्रेस नेताओं के पोस्टर लगे दिखाई दे रहे हैं. रोड शो को लेकर भी आसपास के जिलों से कांग्रेसी कार्यकर्ता सीहोर में एकत्रित हुए हैं. लंबे वक्त के बाद सीएम शिवराज सिंह चौहान के गृह जिले सीहोर में कांग्रेस इस तरह का कोई बड़ा चुनावी कार्यक्रम करने जा रही है.
‘कमलनाथ खुद को पहले भावी, अब ‘अवश्यंभावी’ CM बता रहे’ शिवराज का तंज- खिसियानी बिल्ली…
मध्यप्रदेश बीजेपी की कमलनाथ के दौरे पर नजर
मध्यप्रदेश में कुछ ही महीने बाद 2023 के विधानसभा चुनाव होने हैं. इसे लेकर कांग्रेस और बीजेपी जोर-शोर से ग्राउंड पर अपनी चुनावी रणनीति को अंजाम देने में जुटे हैं. बीजेपी जहां एक तरफ हर जिले में विकास यात्रा निकाल रही है तो वहीं कांग्रेस भी हर जिले में हाथ से हाथ जोड़ो अभियान चला रही है. सीहोर सीएम शिवराज सिंह चौहान का गृह जिला है, जहां पर उनका एक तरफा दबदबा रहता है. ऐसे में मध्यप्रदेश कांग्रेस ने सीएम शिवराज सिंह चौहान को उनके ही गृह जिले में घेरने की प्लानिंग के तहत ही कमलनाथ का रोड शो का कार्यक्रम रखा है. कमलनाथ के इस पूरे दौरे को लेकर मध्यप्रदेश बीजेपी बारीकी से नजर रख रही है. कमलनाथ सीहोर में क्या करेंगे? और क्या बोलेंगे? उसे लेकर मध्यप्रदेश बीजेपी के पदाधिकारी भी अलर्ट मोड पर रखे गए हैं.
1 Comment
Comments are closed.