ताेमर के बेटे का वीडियो देख राहुल गांधी बोले… MP में हम 150 सीटें जीत रहे हैं..’

राहुल गांधी ने कहा- ‘बीजेपी की सरकार जहां भी होती है यह दो-तीन काम करते हैं. सबसे पहले पूरा का पूरा फायदा दो-तीन बड़े उद्योगपतियों को देते हैं.

Rahul Gandhi Narendra Singh Tamar son Viral video 150 seats win MP Elections Bhopal Mega road show
Rahul Gandhi Narendra Singh Tamar son Viral video 150 seats win MP Elections Bhopal Mega road show
social share
google news

MP Election 2023: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को भोपाल में मेगा रोड शो किया, जहां उन्हें देखने और सुनने के लिए भारी हुजूम सड़कों पर उतर गया. इसके बाद उन्होंने नरेला विधानसभा के अशोका गार्डन में जनसभा को संबोधित किया. राहुल गांधी ने कहा- ‘बीजेपी की सरकार जहां भी होती है यह दो-तीन काम करते हैं. सबसे पहले पूरा का पूरा फायदा दो-तीन बड़े उद्योगपतियों को देते हैं. नरेंद्र मोदी जी पूरा का पूरा फायदा अपने 1-2 उद्योगपति मित्रों को देते हैं. सारा काम अदानी जी को मिलता है.’

‘पैसा आपकी जेब से आता है जीएसटी से आता है. पैसा कहां से आता है जीएसटी से आता है तो सिस्टम क्या है कि किसानों से बेरोजगार युवाओं से छोटे व्यापारियों से पैसा लेते हैं और अडानी जी की जेब में पैसा डालते हैं और मीडिया से 24 घंटा आपको मोदी जी या शिवराज जी का चेहरा दिखाई देगा.’ इस बीच मध्य प्रदेश के चुनाव प्रभारी रणदीप सुरजेवाला ने एक वीडियो एक्स हैंडल पर पोस्ट करते हुए लिखा- भोपाल में राहुल गांधी जी के रोड शो से पहले लोगों का हुजूम और जनसैलाब बता रहा है कि मध्य प्रदेश में कांग्रेस प्रचंड बहुमत से आ रही है.’

यह भी पढ़ें...

150 से अधिक सीटों पर उन्हें हराने जा रहे हैं: राहुल गांधी

राहुल गांधी बोले- “हम इनसे कर्नाटक में लड़े. कर्नाटक में बीजेपी के सब नेता कह रहे थे कि बीजेपी स्वीप करेगी लेकिन कांग्रेस ने उन्हें दिखाया कि हमने कर्नाटक में हराया. हिमाचल में हराया और अब मध्य प्रदेश में 150 से अधिक सीट लेकर इन्हें हराने जा रहे हैं. भाजपा सरकार ने भ्रष्टाचार के सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. इनका मंत्री है तोमर नाम का उसके बेटे का वीडियो आपने देखा भाई और बहनों. वह किसके पैसे की बात कर रहा था. वह कह रहा था 10 करोड़ इधर जाएंगे 20 करोड़ उधर जाएंगे 100 करोड़ किधर जाएंगे. इस बैंक के इस अकाउंट में डालो उस अकाउंट में डालो.

तोमर का बेटा किससे बात कर रहा है, कोई कार्रवाई नहीं?

“वह किसके पैसे की बात कर रहा था. वह आपके पैसे की बात हो रही थी वहां मध्य प्रदेश की जनता के पैसे की बात हो रही थी. उनके सारे मंत्री और उनके मुख्यमंत्री सब के सब भ्रष्टाचार में लिप्त हैं. महाकाल कॉरिडोर में, मिड डे मील का पैसा, व्यापम घोटाला सबसे बड़ा एक करोड़ युवाओं को नुकसान पहुंचा, 40 लोग मर गए? कोई इंक्वारी नहीं पटवारी घोटाला, एमबीबीएस की सीट बिकती है, मगर एक बात है भाई और बहनों नरेंद्र मोदी शिवराज सरकार की कोई जांच नहीं करते. कोई इनकम टैक्स नहीं कोई सीबीआई नहीं कोई ईडी नहीं.”

देखें रोड शो का वीडियो

0 seconds of 0 secondsVolume 90%
Press shift question mark to access a list of keyboard shortcuts
00:00
00:00
00:00
 

ये भी पढ़ें: क्या है नरेंद्र सिंह ताेमर के बेटे का पैसे के लेन-देन को लेकर वायरल हुए VIDEO की कहानी?

15 लाख रुपये खाते में आए क्या?

नरेंद्र मोदी जी ने कहा था 15 लाख रुपए हर अकाउंट में डाल डालूंगा क्या आ गया? मोदी जी ने कहा था नोटबंदी करके काला धन मिट जाएगा क्या मिट गया? कोरोना के समय उन्होंने कहा मोबाइल फोन की लाइट जलाओ ताली बजाओ तो कोरोना खत्म हो जाएगा? आपने अपनी आंखों से देखा, लाखों लोगों को कोरोना की दवाई नहीं मिली इंजेक्शन नहीं मिला और मध्य प्रदेश में लाखों लोग मरे. यह इनकी राजनीति है.

150 से एक सीट कम नहीं चाहिए: राहुल

राहुल गांधी ने कहा- ‘याद रखिए पिछले विधानसभा चुनाव में अपने बीजेपी को नहीं चुना था, आपने कांग्रेस पार्टी की सरकार चुनी थी. यह जो सरकार है यह बीजेपी की सरकार है लेकिन चोरी की सरकार है. यह सरकार आपने नहीं बनाई थी. इसलिए इस बार मैं चाहता हूं कि मध्य प्रदेश की जनता बीजेपी को साफ बता दे कि कांग्रेस पार्टी को 150 सीट आनी चाहिए, एक कम नहीं होनी चाहिए. शिवराज सरकार ने जितना पैसा मध्य प्रदेश की युवाओं की जेब से चोरी किया है उतना पैसा हम वापस जनता के खाते में डालने जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें: केंद्रीय मंत्री तोमर के बेटे का एक और VIDEO हो रहा वायरल, इस बार 500 करोड़ के डील की हो रही बात

    follow on google news