MP News duepty CM: मालवा और विंध्य को मिली मध्य प्रदेश की सत्ता की चाबी, शपथ के बाद क्या बोले देवड़ा
मध्य प्रदेश में आज विधायक दल द्वारा चुने गए डॉ. मोहन यादव ने मंत्री पद की शपथ ले ही है. इसके साथ ही मध्य प्रदेश में पहली बार एक साथ दो डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा और राजेंद्र शुक्ल ने भी शपथ ले ली है.

MP News duepty CM: मध्य प्रदेश में आज विधायक दल द्वारा चुने गए डॉ. मोहन यादव ने मंत्री पद की शपथ ले ही है. इसके साथ ही मध्य प्रदेश में पहली बार एक साथ दो डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा और राजेंद्र शुक्ल ने भी शपथ ले ली है. जगदीश देवड़ा मंदसौर के मल्हारगढ़ विधानसभा सेविधायक निर्वाचित हुए हैं। जगदीश देवड़ा एससी वर्ग से आते हैं. वहीं राजेन्द्र शुक्ला रीवा सीट सेविधायक चुने गए हैं. बीजेपी ने इस चुनाव में जातिगत समीकरण बैठाने के लिए डिप्टी सीएम वाला फॉर्मूला लागू किया है.
आपको बता दें मध्य प्रदेश के डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला (Rajendra Shukla) रीवा विधानसभा सीट विधायक निर्वाचित हुए हैं. उनको विंध्य के कद्दावर नेताओं में गिना जाना जाता है. इस विधानसभा चुनावों में विजय श्री के साथ वह पांचवीं बार विधायक के तौर पर विधानसभा पहुंचे हैं. वह ऐसे नेता हैं जो पहली बार ही विधायक बनकर मंत्री बने थे, इसके अलावा उन्हें शिवराज सरकार के दौरान अंतिम केबिनेट विस्तार में जगह दी गई थी.
क्यों बनाया गया राजेंद्र को डिप्टी सीएम
विंध्य के रीवा से राजेंद्र शुक्ल पांचवीं बार विधायक चुने गए. रीवा एक तरह से बीजेपी का गढ़ सा बन गया है. इस बार भी विंध्य की 30 में 25 सीटें बीजेपी के खाते में गई हैं. राजेंद्र शुक्ल पहली बार 2003 में विधायक चुने गए थे. पिछली विधानसभा कार्यकाल में उन्हें आखिरी दो महीने पहले ही मंत्री बनाया था. जबकि इस विधानसभा के कार्यकाल में उन्हें डिप्टी सीएम बनाया गया है. राजेंद्र शुक्ल को डिप्टी सीएम बनाने के पीछे ब्रहाम्ण वोटों को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है.
कौन हैं जगदीश देवड़ा
मध्य प्रदेश में बीजेपी ने जगदीश देवड़ा को भी डिप्टी सीएम नियुक्त किया है. इनकी बात करें तो इन्हें शांत स्वाभाव के लिए जाना जाता है. देवड़ा शिवराज सरकार में वित्त मंत्री भी रहे हैं. मध्य प्रदेश की बीजेपी की सरकार में उन्हें 3 बार मंत्री बनाया गया, इस दौरान उन्होंने कई अहम मंत्रालयों की जिम्मेदारी निभाई. माना जा रहा है कि शांत स्वाभाव और गंभीर नेता की छवि के कारण ही पार्टी ने उन्हें डिप्टी सीएम की कमान सौंपी है. पार्टी संगठन मेंभी उनकी अच्छी पकड़ मानी जाती है. उन्होंने 1990 मेंएक विधायक के तौर पर अपनेसियासी सफर की शुरुआत की थी.
यह भी पढ़ें...
ये भी पढ़ें: कौन हैं मोहन यादव जो लेंगे मध्यप्रदेश के 29 वे मुख्यमंत्री के रूप में शपथ, जानें इन के बारे में सबकुछ