मध्य प्रदेश चुनाव मुख्य खबरें राजनीति

चंबल में मंत्री के इलाके के पोलिंग बूथ पर हुआ री-पोल, मतदान पहले से घटकर रह गया आधा

चंबल के एक पोलिंग बूथ पर मंगलवार को री-पोल कराया गया. भिंड जिले के अटेर विधानसभा क्षेत्र के किशूपुरा गांव की पोलिंग बूथ पर ये री-पोल हुआ
Updated At: Nov 21, 2023 19:05 PM
Uncover inside story Ater assembly seat polling station re-voting mp election 2023
फोटो: एमपी तक

MP Election 2023: चंबल के एक पोलिंग बूथ पर मंगलवार को री-पोल कराया गया. भिंड जिले के अटेर विधानसभा क्षेत्र के किशूपुरा गांव की पोलिंग बूथ पर ये री-पोल हुआ. इस विधानसभा सीट पर बीजेपी प्रत्याशी और शिवराज सरकार के सहकारिता मंत्री अरविंद भदौरिया चुनावी मैदान में हैं और उनके सामने हैं कांग्रेस प्रत्याशी हेमंत कटारे. दोनों ही प्रत्याशियों ने अलग-अलग पोलिंग बूथ के कैप्चर किए जाने की शिकायतें निर्वाचन आयोग से की थीं, जिसके बाद मंत्री अरविंद भदौरिया की शिकायत का संज्ञान लेकर किशूपुरा पोलिंग बूथ पर री-पोल कराने का निर्णय निर्वाचन आयोग ने लिया.

भिंड जिले की अटेर विधानसभा क्षेत्र के किशूपुरा गांव में पोलिंग नंबर 71 पर मंगलवार को रिपोल संपन्न हुआ. सुबह सात से शाम पांच बजे तक वोटिंग हुई और इस दौरान कुल 1223 में से 577 मत पड़े. 47.1% मतदान हुआ. जबकि 17 नवंबर को इस पोलिंग बूथ पर कुल 89% मतदान हुआ था. उस दिन 1103 मत पड़े थे और री-पोल में सिर्फ 577 मत पड़े.

ये आंकड़े बताते हैं कि री-पोल के दौरान हुआ मतदान लगभग आधा ही रह गया. जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव श्रीवास्तव ने बताया कि वोटिंग शुरू होने से डेढ़ घंटे पहले सुबह 5.30 बजे पहले मॉकपोल हुआ. फिर सुबह सात बजे से वोटिंग शुरू हुई. इस विधानसभा सीट पर कुल 38 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं. इनमें से 30 प्रत्याशी निर्दलीय हैं.

इस शिकायत के बाद हुआ री-पोल

मंत्री अरविंद भदौरिया ने निर्वाचन आयोग को शिकायत दर्ज कराई थी कि 17 नवंबर को हुई वोटिंग के दौरान इस पोलिंग बूथ पर कुछ ऐसे लोग घुस आए थे, जिन्होंने मतदाताओं को धमका कर मत पर्चियां एकत्रित कर वोटिंग को प्रभावित किया था. एक वीडियो भी इससे संबंधित जारी हुआ था. जिसके बाद निर्वाचन आयोग ने इस पोलिंग बूथ पर री-पोल कराने का निर्णय लिया.

हालांकि कांग्रेस प्रत्याशी हेमंत कटारे ने भी 16 पोलिंग बूथ पर फर्जी मतदान होने और बूथ कैप्चरिंग की शिकायत दर्ज कराई थी लेकिन निर्वाचन आयोग ने उनकी शिकायत पर फिलहाल कोई निर्णय नहीं लिया है लेकिन मंत्री अरविंद भदौरिया की शिकायत पर आयोग ने री-पोल कराया है.

ये भी पढ़ें- कमलनाथ जीतेंगे या हारेंगे? इस पर भी लग गया 10 लाख का सट्‌टा, जानें किसने लगाई ऐसी शर्त

मध्य प्रदेश की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए Mp Tak पर क्लिक करें
संगमरमर के पहाड़ों के बीच चलती हैं नावें, यहां की खूबसूरती देखते रह जाएंगे विंध्य पहाड़ियों पर बसा है मध्य प्रदेश का ‘खुशियों का गांव’, दुनियाभर में है चर्चित MP की इस गुफा में की थी महाबली भीम ने तपस्या! हजारों साल पहले से मौजूद हैं शैलचित्र कितने अमीर हैं बागेश्वर बाबा, एक कथा आयोजन पर कितना आता है खर्चा? जानें कुमार विश्वास एक रामकथा का कितना चार्ज करते हैं? जानकर चकरा जाएंगे आप चट्टानों को तराशकर हजारों साल पहले बनाए गए हैं ये मंदिर, शिल्प की सुंदरता कर देगी हैरान चंबल में गुंडों से घिर गई लड़की के संघर्ष की कहानी है ‘अपूर्वा’, चर्चा में फिल्म बेमौसम बारिश से कांपा मध्य प्रदेश, IMD ने बताया अभी नहीं मिलेगी राहत ऑस्कर की दौड़ में शामिल हुई चंबल के ’12th फेल’ IPS मनोज शर्मा की कहानी? एक समय इस पहाड़ी एक्ट्रेस को डेट कर रहे थे Nawazuddin Siddiqui! फिर हुआ विवाद भीड़भाड़ से दूर MP में है ये खूबसूरत जगह, गोवा से ज्यादा दिलकश हैं नजारे मध्य प्रदेश में है ये खूबसूरत जगह, जिस पर आया IAS सृष्टि का दिल MP में यहां खुद सरकार चलाते हैं रामराजा! पुलिस भी देती है सलामी ‘द रेलवे मैन’ सीरीज से चर्चा में आई ये एक्ट्रेस, पिता चलाते थे ट्रक MP में यहां संगमरमरी वादियों के बीच होती है बोटिंग, यूरोप जैसे खूबसूरत लगते हैं नजारे MP में मिलता है टिकट और राजस्थान में लगती है लाइन! अनोखा है ये रेलवे स्टेशन MP का ये लड़का बना सबसे कम उम्र का IES ऑफिसर, कैसे किया कमाल इंदौर आए हैं और ये 5 स्पॉट नहीं देखे तो यात्रा का मजा रह जाएगा अधूरा रात में ही क्यों गुलजार होता है इंदौर का सराफा बाजार? दिलचस्प है वजह 750 साल पुराना है चंदेरी की साड़ियों का इतिहास? जानें क्यों होती हैं इतनी महंगी?