BJP की सुनामी के बीच कांग्रेस के इस नेता की तूफानी जीत, लीड देखकर चौंक जाएंगे आप

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के अंतिम परिणाम आना शुरू हो चुका है. तो वहीं श्योपुर विधानसभा सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी बाबूलाल जंडेल ने जीत दर्ज कर ली है. बाबू लाल जंडेल चुनाव प्रचार के दौरान अपने अनोखे तरीके को लेकर चर्चाओं में आए थे.

Madhya Pradesh Election, Madhya Pradesh election result, Madhya Pradesh election result live, Madhya Pradesh election counting, Madhya Pradesh election result live, Madhya Pradesh election result, Madhya Pradesh election updates, Madhya Pradesh chunav
Madhya Pradesh Election, Madhya Pradesh election result, Madhya Pradesh election result live, Madhya Pradesh election counting, Madhya Pradesh election result live, Madhya Pradesh election result, Madhya Pradesh election updates, Madhya Pradesh chunav
social share
google news

Sheopur Vidhan Sabha Chunav Result: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के अंतिम परिणाम आना शुरू हो चुका है. तो वहीं श्योपुर विधानसभा सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी बाबूलाल जंडेल ने जीत दर्ज कर ली है. बाबू लाल जंडेल चुनाव प्रचार के दौरान अपने अनोखे तरीके को लेकर चर्चाओं में आए थे.

बाबू लाल जंडेल इस चुनाव में शानदार वोटों से चुनाव जीते हैं, कांग्रेस के बाबू जंडेल करीब 11 हजार से अधिक वोटो से जीते हैं. अब केवल आधिकारिक घोषणा का इंतजार है. श्योपुर विधानसभा सीट पर सभी 24 राउंड की गणना पूरी हो गई है.

2018 के नतीजे

2018 में कांग्रेस के बाबूलाल जंडेल ने बीजेपी के दुर्गालाल विजय को जीत की हैट्रिक लगाने से रोक दिया था. बाबू जंडेल ने बीजेपी के दुर्गालाल विजय को 41,710 हजार वोटों के बड़े अंतर से हराया था. विधायक बनने के बाद बाबू जंडेल प्रदेश की राजनीति में चर्चा में रहते हैं. वह कभी विधानसभा सत्र के दौरान अपनी कमीज फाड़ने को लेकर चर्चा में रहे तो अपनी अनोखी मांगों को लेकर भी चर्चा में रहते हैं.

यह भी पढ़ें...

ऐसा है वोटर्स का तानाबाना

श्योपुर विधानसभा सीट पर मुकाबला क्लोज होता है, 2018 के विधानसभा चुनाव के मुताबिक श्योपुर विधानसभा सीट पर कुल 2,19,889 वोटर्स थे, जिनमें 1,16,826 पुरुष वोटर्स तो 1,03,063 महिला वोटर्स थीं. 2018 में कुल 11 उम्मीदवार मैदान में थे. जिनमें से सीधा मुकाबला बीजेपी और कांग्रेस के बीच ही हुआ था.

ये भी पढें: नेपानगर में जो जीतता है, उसी दल की बनती है सरकार, आ गया इस सीट का फाइनल रिजल्ट

    follow on google news