BJP Vikas Yatra: मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार चुनावी साल में विकास यात्रा निकाल रही है, यात्रा 5 फरवरी को शुरू हुई है. इसके बाद विधायकों और मंत्रियों को भी अपने-अपने क्षेत्र में विकास यात्राएं निकालनी पड़ रही हैं. यात्रा के दौरान BJP विधायकों को खासे विरोध का सामना भी करना पड़ रहा है. खंडवा, देवास में विधायकों को जहां विरोध झेलना पड़ा, वहीं पन्ना विधायक यात्रा के दौरान बीमार पड़ गए.
इस बीच एक मजेदार वाकया हुआ, जब शिवराज सरकार में राज्यमंत्री और मुंगावली से विधायक बृजेंद्र सिंह यादव को यात्रा के दौरान खुजली होने लगी. इसके बाद यात्रा रोकनी पड़ी और उन्हें कपड़े चेंज करने पड़े. उन्हें हाथ धुलना पड़ा, इसके बाद ही यात्रा आगे बढ़ सकी.
शरारती तत्वों ने लगा दिया करेच
इसी बीच कल शाम मंत्री जी मुंगावली विधानसभा के देवरछि गांव में जनसमर्क कर रहे थे, इसी बीच किसी शरारती तत्व ने उनको खुजली वाला करेच की फली का पावडर या बीज लगा दिया. जिसका एक वीडियो सामने आया है, जिसमें मंत्री बृजेंद्र सिंह को खुजली होने के बाद गांव में कपड़े निकाल कर रात के वक्त पानी से हाथ धोते हुए दिखाई दे रहे हैं. वीडियो में वह खुद कह रहे हैं किसी ने करेच लगा दिया है. करेच लगने के बाद मंत्री जी का बुरा हाल हो गया.
भावी मुख्यमंत्री के सवाल पर कमलनाथ को फिर देनी पड़ी सफाई, बोले- मैं किसी पद के लोभ में नहीं…
मंत्री जी का काफिला रुका, बीच गांव में कपड़े चेंज किए
आखिरकार उनको बीच गांव में ही कपड़े निकाल कर करेच धुलना पड़ा और कपड़े बदलने पड़े. किसी शरारती तत्व ने मंत्री जी को स्वागत करते समय फूलों के साथ करेच के बीज या फली लगा दी, जिसके बाद उनको लगातार शरीर में खुजली चलने लगी. यह पूरा मामला मुंगावली विधानसभा के देवर्छि गांव का बताया जा रहा है.
1 Comment
Comments are closed.