बीजेपी की दूसरी लिस्ट आते ही पहला इस्तीफा, सीधी से इस बड़े नेता ने पार्टी को कहा ‘अलविदा’
MP Election 2023: मध्यप्रदेश में बीजेपी ने अपनी दूसरी सूची जारी कर दी है. इस लिस्ट ने जितना दावेदारों को चौंकाया है उससे कहीं अधिक राजनीतिक जानकारों को भी चौंका दिया है. बीजेपी की दूसरी सूची जारी हुये अभी घंटा भर भी पूरा नहीं हुआ कि इस्तीफे आने शुरू हो गए हैं. सीधी भारतीय जनता […]

MP Election 2023: मध्यप्रदेश में बीजेपी ने अपनी दूसरी सूची जारी कर दी है. इस लिस्ट ने जितना दावेदारों को चौंकाया है उससे कहीं अधिक राजनीतिक जानकारों को भी चौंका दिया है. बीजेपी की दूसरी सूची जारी हुये अभी घंटा भर भी पूरा नहीं हुआ कि इस्तीफे आने शुरू हो गए हैं. सीधी भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष एवं प्रदेश कार्य समिति के सदस्य राजेश मिश्रा ने टिकट बंटवारे में पार्टी द्वारा नजरअंदाज किए जाने पर उन्होंने अपनी प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है.
बता दें कि राजेश मिश्रा सीधी विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी से दावेदारी कर रहे थे, लेकिन इस बार भी उन्हें भारतीय जनता पार्टी ने टिकट नहीं दिया गया. जबकि सीधी विधानसभा क्षेत्र से तीन बार के लगातार विधायक रहे केदारनाथ शुक्ला का टिकट काटते हुए भारतीय जनता पार्टी ने सीधी संसदीय क्षेत्र की सांसद रीती पाठक को टिकट दिया दिया गया है. जिससे नाराज होकर वह आज भारतीय जनता पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है.
केदारनाथ शुक्ला का टिकट कटा
सीधी विधानसभा सीट से वर्तमान विधायक केदारनाथ शुक्ला का बीजेपी ने टिकट काट दिया. उनकी जगह सीधी से सांसद रीति पाठक को प्रत्याशी बनाया गया है. सीधी में पेशाब कांड के बाद बीजेपी विधायक केदारनाथ शुक्ला का नाम पेशाब कांड के मुख्य आरोपी से जोड़ा गया था. इससे पार्टी की काफी किरकिरी भी हुई थी.
ये भी पढ़ें: बीजेपी की दूसरी लिस्ट में 39 नामों का ऐलान, 3 केंद्रीय मंत्रियों समेत 7 सांसदों को भी टिकट, जानें
यह भी पढ़ें...
क्या है सीधी का चुनावी गणित?
सीधी में तीन विधानसभा सीटे आती हैं. तीनों ही सीटे आनारक्षित है. 2018 में इनमें से 2 में बीजेपी ने जीत हासिल की थी. जबकि एक में कांग्रेस ने अपनी साख बचा ली थी. चुरहट से शरदेंदु तिवारी ने अजय अर्जुन सिंह को हरा दिया था. सीधी केदार नाथ शुक्ल ने कमलेश्वर प्रसाद द्विवेदी को हराया था. जबकि, सिहावल से कांग्रेस के कमलेश्वर इंद्रजीत कुमारे ने शिव बहादुर सिंह चंदेल को मात दे दी थी. बीजेपी ने आज अपनी दूसरी सूची सीधी विधानसभा से सांसद रीति पाठक को अपना प्रत्याशी बनाया है. रीति पाठक के नाम की घोषणा होते ही पूर्व जिला अध्यक्ष एवं प्रदेश कार्य समिति के सदस्य राजेश मिश्रा ने अपने बीजेपी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफ दे दिया है.
ये भी पढ़ें: बीजेपी का विधानसभा चुनाव में बड़ा दांव, दूसरी लिस्ट में इन केंद्रीय मंत्रियों-सांसदों को टिकट देकर चौंकाया