MP Election 2023: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनावों के प्रचार के लिए अब महज चंद घंटे ही बचे हुए हैं, ऐसे में तमाम राजनीतिक दल जोर-शोर से प्रचार करते नजर आ रहे हैं. बीते दिन प्रदेश की हॉट सीट इंदौर-1 पर पीएम मोदी ने एक रोड शो में हिस्सा लिया. इसके बाद प्रसिद्ध फिल्म अभिनेता मुकेश तिवारी भाजपा राष्ट्रीय महासचिव एवं क्षेत्र एक के प्रत्याशी कैलाश विजयवर्गीय के पक्ष में सभा लेने इंदौर पहुंचे. मुकेश तिवारी ने जूना रिसाला में सभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने अपनी प्रसिद्ध फिल्मों के डायलॉग भी लोगों को सुनाएं. इस कार्यक्रम में कैलाश विजयवर्गीय भी मौजूद रहे. अब ये पूरा वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
दरअसल प्रसिद्ध फिल्म अभिनेता मुकेश तिवारी अपनी अदाकारी के लिए खासे जाने जाते हैं, लेकिन वे इन दिनों मध्य प्रदेश में बीजेपी के प्रचार-प्रसार में लगे हुए हैं. कई जगह वे अपने डायलॉग सुनाकर लोगों से बीजेपी को वोट देने की अपील कर रहे हैं. इंदौर में बीजेपी प्रत्याशी के लिए मुकेश तिवारी द्वारा की गई अपील अब सोशल मीडिया और कांग्रेस खासी शेयर कर रही है. वायरल वीडियो में मुकेश तिवारी कहते नजर आ रहे है कि “हमसे लड़ने की हिम्मत तो जुटा लोगे, लेकिन कमीनापन कहां से लाओगे?” अब इस वीडियो को कांग्रेस ने आड़े हाथों ले लिया है.
कांग्रेस ने वीडियो पर कसा तंज
अभिनेता मुकेश तिवारी के वीडियो को मध्य प्रदेश कांग्रेस मीडिया सेल प्रमुख पियूष बबेले ने शेयर करते हुए लिखा “भाजपा के मंच से हुई घोषणा, हमसे लड़ने की हिम्मत तो जुटा लोगे लेकिन कमीनापन कहाँ से लाओगे. ये गुण भाजपा को ही मुबारक हों, एमपी को इन गुणों की ज़रूरत नहीं है”
भाजपा के मंच से हुई घोषणा:
हमसे लड़ने की हिम्मत तो जुटा लोगे लेकिन कमीनापन कहाँ से लाओगे।ये गुण भाजपा को ही मुबारक हों, एमपी को इन गुणों की ज़रूरत नहीं है। pic.twitter.com/nnDAkOM6DO
— Piyush Babele||पीयूष बबेले (@BabelePiyush) November 15, 2023
ये भी पढ़ें: कमलनाथ ने खुद को मान लिया अभी से CM? जनता से कह रहे काम करवाने के लिए फाड़ देना कुर्ता!