BJP को दिन में 2 बड़े झटके! अब इस नेता ने पार्टी को कहा अलविदा, दिग्विजय ने अधिकारियाें से क्यों कहा ‘सुधर जाओ’

सर्वेश पुरोहित

ADVERTISEMENT

mp election 2023 mp politics mp news update mp breaking news digvijay singh gwalior news
mp election 2023 mp politics mp news update mp breaking news digvijay singh gwalior news
social share
google news

MP Election 2023: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनावों के लिए अब एक सप्ताह से भी कम का समय बचा हुआ है, फिर भी प्रदेश में दलबदल का दौर थमा नहीं है. अब तक बीजेपी हो या फिर कांग्रेस दोनों ही दलों के कई नेताओं ने पार्टी अलविदा कह दिया है. ग्वालियर चंबल अंचल में बीजेपी को दूसरा बड़ा झटका लगा है. इसके पहले बीजेपी के प्रदेश मंत्री और पूर्व विधायक मदन कुशवाहा बीजेपी छोड़ कांग्रेस में शामिल हुए थे. तो बुधवार को बीजेपी के ही भितरवार से पूर्व विधायक रहे बृजेंद्र तिवारी लगभग अपने कार्यकर्ताओं के साथ कांग्रेस में शामिल हो गए.

कांग्रेस में शामिल होने के बाद बृजेंद्र तिवारी ने कहा कि मैं बिना किसी शर्त के साथ कांग्रेस में शामिल हुआ हूं. मेरी सिर्फ यही शर्त है 40 सालों से जो कार्यकर्ता मेरे साथ था उसका सम्मान कांग्रेस पार्टी में सदैव बना रहे, मैं स्वच्छ और पारदर्शिता की राजनीति करने के कारण उपेक्षित रहा, मुझे बीजेपी ने सच बोलने की सजा दी और उपेक्षित किया, इसलिए बीजेपी से मोहभंग हो गया है, जब मंच पर मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह जनसभा को संबोधित करने पहुंचे तो उन्होंने विधायक बृजेश तिवारी को आश्वस्त किया कि उनका और उनके समर्थकों का पार्टी में सम्मान का पूरा ख्याल रखा जाएगा.

वहीं भांडेर विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी फूल सिंह बरैया ने मंच से कहा कि “मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है और कमलनाथ मुख्यमंत्री बनेंगे. लेकिन दिग्विजय सिंह का भी योगदान कम नहीं है, कांग्रेस 50 वर्षों तक राज करेगी. इसका मटेरियल हमारे पास है, दिग्विजय सिंह जी को अगर थोड़ा इशारा मिल जाए तो कांग्रेस 200 पर कर जाएंगी. यहां मेरा चैलेंज है और इसका गणित मेरे पास है.

दिग्विजय ने दी अधिकारियों को चेतावनी

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने एक बार फिर शिवराज सरकार के प्रशासनिक अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा “प्रदेश में सरकार तो हमारी बन रही है. उन अधिकारियों और कर्मचारियों से कहना चाहता हूं. अभी भी वक्त है. अपने काम करने का तरीका बदल लें. वरना कोई नरोत्तम मिश्रा और शिवराज सिंह चौहान उन्हें बचाने नहीं आएगा, मैंने अपने दौरे के दौरान देखा है. दतिया का जिला प्रशासन को पूरा बीजेपी का कार्यकर्ता बन गया है.

ADVERTISEMENT

यह भी पढ़ें...

ये भी पढ़ें: शिवराज के इन मंत्रियों ने बढ़ाई BJP की टेंशन! मिल रही कड़ी चुनौती, क्या बचा पाएंगे अपना किला?

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT