mptak
Search Icon

Sagar: चाचा-भतीजी की मौत पर गरमाई सियासत, जीतू पटवारी के बाद CM मोहन पहुंचे बरोदिया नौनागिर, कही ये बड़ी बात

रवीशपाल सिंह

ADVERTISEMENT

सीएम यादव बुधवार को पीड़ित परिवार से मिले
सीएम यादव बुधवार को पीड़ित परिवार से मिले
social share
google news

Sagar Murder Mystery: सागर के बरोदिया नौनागिर की घटना के मध्य प्रदेश की राजनीति का पारा भी हाई नजर आ रहा है. एक तरफ जहां बीते दिन प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने पीड़ित परिवार की बातचीत राहुल गांधी से कराई थी, तो वहीं आज इस पूरे मामले पर खुद सीएम मोहन यादव नौनगिर गांव पीड़ित परिवार से मुलाकात के लिए पहुंच गए. यहां सीएम मोहन यादव ने कहा 'मृतक परिवार के साथ मेरी सहानुभूति है. यह झगड़ा फिर से ना हो प्रशासन मुस्तैदी से पेश आए.'

आपको बता दें सीएम मोहन यादव ने पीड़ित परिवार से मुलाकात के दौरान 'परिवार की सुरक्षा और आरोपियों को जल्दी से जल्द सख्त सजा दिलाने की बात कही है' आपको बता दें सीएम गांव में ही पुलिस चौकी खोलने के भी निर्देश दिए हैं. पीड़ित परिवार से मुलाकात के दौरान पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह, पूर्व विधायक अरूणोदय चौबे के साथ ही सागर जिले के तमाम बड़े नेता मौजूद रहे.

सीएम मोहन ने मुलाकात के बाद क्या कहा? 

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने बरोदिया नोनागिर गांव पहुंचकर पीड़ित परिवार से मुलाकात की है. इस दौरान उन्होंने पीड़ित परिवार से हर संभव मदद का वादा भी किया है. आपको बता दें बीते दिन राहुल गांधी भी पीड़ित परिवार से फोन पर बातचीत कर चुके हैं. इस पूरे मामले में लगातार सियासी पारा हाई बना हुआ है.  

सीएम मोहन यादव के अनुसार मृतक राजेंद्र अहिरवार के परिवार को 8,25,000 लाख रुपए की आर्थिक सहायता दी जाएगी. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आधी राशि 4,12,500 बैंक खाते में जमा होगी. शेष आधी राशि चालान प्रस्तुत होने पर दी जाएगी. सीएम मोहन यादव ने कहा 'हम निष्पक्ष जांच कर रहे हैं, कांग्रेस ऐसी दु:खद घटना पर राजनीति न करें'.

ADVERTISEMENT

यह भी पढ़ें...

सीएम मोहन यादव ने आगे कहा "घटना जब भी होती है तो पीड़ित का मन आहत होता है. सरकार की संवेदनशीलता है. पीड़ित परिवार की हिम्मत बनाने के लिए सरकार उनके साथ खड़ी है. घटनाएं आपस में रंजिश के कारण हो रही है. सरकार यह प्रयास करेगी कि दोबारा ऐसी घटना न हो..'
 

पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह पर कांग्रेस का हमला

सीएम मोहन यादव के साथ पूर्व मंत्री और खुरई विधायक भूपेंद्र सिंह को साथ ले जाने पर कांग्रेस ने ऐतराज जताया है. कांग्रेस ने मुख्यमंत्री के साथ भूपेंद्र सिंह का फोटो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट करते हुए कर लिखा, 'हत्याकांड का मुख्य साजिशकर्ता इस फोटो में है. मुख्यमंत्री जी पीड़ित परिवार को साथ देने गए थे या डराने'

ADVERTISEMENT

क्या है पूरा मामला?

आपको बता दें बीते शनिवार को हत्या के एक पुराने मामले में राजीनामे को लेकर हुई थी. बैठक के दौरान रामसेवक अहिरवार की हत्या कर दी गयी थी और जब रामसेवक का शव अस्पताल से गांव लाया जा रहा था. तब रामसेवक की भतीजी अंजना चलती एम्बुलेंस से कूद गयी थी. जिससे उसकी मौत हो गई थी. इस मामले में पहले दिग्विजय सिंह तो अब राहुल गांधी समेत कांग्रेस के कई दिग्गज नेता पीड़ित परिवार से मुलाकात कर रहे हैं. 
 

ADVERTISEMENT

ये भी पढ़ें: Sagar Murder Mystery: जीतू पटवारी पहुंचे पीड़ित के घर, वहीं से घुमा दिया राहुल गांधी को फोन, फिर..

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT