कमलनाथ को लेकर आ गई एक और बड़ी खबर, बेटे नकुलनाथ और समर्थकों को लेकर BJP ने किया ये इशारा

ADVERTISEMENT

Kamal Nath, Priyanka Gandhi, MP Congress, MP Election 2023
Kamal Nath, Priyanka Gandhi, MP Congress, MP Election 2023
social share
google news

Kamalnath: कमलनाथ और उनके बेटे नकुलनाथ को लेकर एक और बड़ी खबर सामने आ गई है. कमलनाथ के बीजेपी में जाने की अटकलों के बीच भाजपा ने कुछ बड़े संकेत दिए हैं, जो चौंकाने वाले हैं. बीजेपी से जुड़े सूत्र बता रहे हैं कि ये भी संभव है कि कमलनाथ बीजेपी में शामिल ही ना हो लेकिन उनके सांसद बेटे नकुलनाथ को बीजेपी में शामिल करा दिया जाए और इसी के साथ ही कमलनाथ समर्थक नेताओं और विधायकों को भी पार्टी में जगह दे दी जाए.

पर्दे के पीछे से बीजेपी के रणनीतिकारों और कमलनाथ के बीच इस तरह की चर्चाएं चल रही हैं. क्योंकि कमलनाथ को अक्सर बीजेपी के शीर्ष नेताओं ने 1984 सिक्ख दंगों के लिए जिम्मेदार बताया है और उन पर कार्रवाई की मांग कर अपनी राजनीति करते रहे हैं और ऐसे में यदि कमलनाथ को बीजेपी में शामिल करा दिया जाता है तो बीजेपी के लिए राजनीतिक मुसीबत भी खड़ी हाे सकती है.

इसलिए बैलेंस बनाने के उद्देश्य से कमलनाथ को बीजेपी में न शामिल कराते हुए उनके बेटे नकुलनाथ को बीजेपी में शामिल कराने की व्यवस्था की जा सकती है. हालांकि ये सभी बातें फिलहाल अटकलों के तौर पर ही मौजूद हैं लेकिन अंदरखाने में बहुत कुछ चल रहा है. खबर के बारे में विस्तार से जानने के लिए देखें ये वीडियो.

ये भी पढ़ें- सिंधिया 28 विधायकों को लेकर आए थे बीजेपी, कमलनाथ अपने साथ कितने MLA लाएंगे, चर्चा शुरू

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT