शिवराज सिंह चौहान को BJP ने फिर बनाया मुख्यमंत्री? जानें वायरल लेटर की सच्चाई
ADVERTISEMENT
Madhya Pradesh Next CM: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव परिणाम आए पांच दिन का समय बीत चुका है, लेकिन अब तक बीजेपी मुख्यमंत्री का चेहरा तय नहीं कर पाई है. यही कारण है कि अब अटकलों का बाजार तेजी से गर्म हो रहा है. नेताओं के समर्थक अपने अपने नेताओं के नाम और उनकी फोटो के साथ सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते नजर आ रहे हैं. इसी बीच एक वायरल पत्र ने मध्य प्रदेश में चर्चांओं के बाजार को और गर्म कर दिया. इस पत्र के अनुसार मध्य प्रदेश का नया मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को बनाया गया है. आपको बता दें वायरल हो रहे इस पत्र की हकीकत कुछ और ही है.
प्रचंड बहुमत प्राप्त करने के बाद बीजेपी मध्य प्रदेश में अपना सीएम फेस चुनने में लगी हुई है. बीजेपी के कई बड़े दिग्गज सीएम बनने की रेस में हैं. ऐसे में सोशल मीडिया पर सीएम बनाए जाने को लेकर तरह-तरह के दावे भी किए जा रहे हैं. इस बीच पार्टी के महासचिव अरुण सिंह के हस्ताक्षर वाला एक दावा सोशल मीडिया पर काफी शेयर किया जा रहा है. इसमें बताया गया है कि बीजेपी ने शिवराज सिंह चौहान को सीएम बनाए जाने की घोषणा कर दी है. इसके साथ ही प्रहलाद सिंह पटेल और सीधी विधानसभा से निर्वाचित सदस्य रीति पाठक को उप मुख्यमंत्री बनाए जाने की घोषणा कर दी है.
क्या है इस पत्र की सच्चाई?
वायरल हो रहे पत्र को बीजेपी ने फर्जी बताया है. पार्टी ने कहा कि अभी मध्य प्रदेश में पर्यवेक्षकों की नियुक्ति कर दी है. बीजेपी ने मध्य प्रदेश के लिए हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के लक्ष्मण और पार्टी की राष्ट्रीय सचिव आशा लाकड़ा को पर्यवेक्षक नियुक्त किया है. जो विधायक दल की बैठक लेंगे. जिसके बाद ही मध्य प्रदेश के नए मुख्यमंत्री को लेकर बना ससपेंस खत्म हो पाएगा.
CM पद की रेस में इन नेताओं का है नाम
भाजपा के सीएम पद की रेस में शिवराज सिंह चौहान, ज्योतिरादित्य सिंधिया, कैलाश विजयवर्गीय, नरेंद्र सिंह तोमर, प्रहलाद पटेल के अलावा भी कई और दावेदार हैं. हालांकि बीजेपी के लिए इस बार सीएम चेहरे का चुनाव करना बहुत मुश्किल भरा काम होगा. क्योंकि इस बार का चुनाव बिना किसी सीएम फेस के लड़ा गया था. अब पार्टी किसी ऐसे चेहरे का सीएम के रूप में चुनाव करना चाहेगी जिसके बाद पार्टी में अंदरुनी बगावत ना हो और उसके नाम पर अधिकतर नेता सहमत हों.
ADVERTISEMENT
ये भी पढ़ें: ‘मध्य प्रदेश का अगला CM कौन होगा’, विधायक बताएंगे नाम, फिर ऐसे तय होगा मुख्यमंत्री?
ADVERTISEMENT