लोकसभा चुनाव के दावेदारों पर बीजेपी ने किया मंथन, सिंधिया-शिवराज-नरोत्तम को यहां से मिल सकता है टिकट!

रवीशपाल सिंह

ADVERTISEMENT

BJP, MP BJP, Election Committee Meeting, BJP Election Committee Meeting, Hitanand Sharma, VD Sharma, Lok Sabha Election, Lok Sabha Election 2024, MP Lok Sabha Election 2024, MP Lok Sabha Chunav 2024, madhya pradesh, mp news
BJP, MP BJP, Election Committee Meeting, BJP Election Committee Meeting, Hitanand Sharma, VD Sharma, Lok Sabha Election, Lok Sabha Election 2024, MP Lok Sabha Election 2024, MP Lok Sabha Chunav 2024, madhya pradesh, mp news
social share
google news

Loksabha Election 2024: मध्य प्रदेश में बीजेपी (BJP) जल्द ही 29 लोकसभा सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान करेगी. मंगलवार को इसे लेकर मंथन किया गया. बीजेपी की प्रदेश चुनाव समिति की बैठक में हर लोकसभा सीट (Loksabha Seat) के लिए संभावित दावेदारों के नाम पर चर्चा की गई. दावेदारों की लिस्ट में पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान समेत कई दिग्गज नेताओं के नाम शामिल हैं. रायशुमारी के बाद 23 लोकसभा सीटों के दावेदारों के नामों की सूची दिल्ली भेजी गई है. अब दावेदारों के नाम पर फाइनल मुहर लगेगी.

प्रदेश की 23 लोकसभा सीटों पर बीजेपी ने संभावित दावेदारों के नाम तय किए हैं. सीएम मोहन यादव, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ये सूची लेकर दिल्ली रवाना हुए इन दावेदारों के नामों पर दिल्ली में रायशुमारी की जाएगी, जिसके बाद फाइनल कैंडिडेट तय किया जाएगा.

इन दिग्गजों के नामों पर चर्चा

बीजेपी की बैठक में कई मौजूदा सांसदों को, वहीं कुछ नए चेहरों के नामों को लोकसभा चुनाव में दावेदार बनाने पर चर्चा की गई है. पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान को भोपाल के अलावा विदिशा सीट से लोकसभा उम्मीदवार बनाया जा सकता है. वहीं केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को गुना-शिवपुरी या फिर ग्वालियर से टिकट दिया जा सकता है. नरोत्तम मिश्रा और वीडी शर्मा का भी लोकसभा चुनाव में उतरना तय माना जा रहा है.

किस सीट से कौन सा नाम पैनल में

भोपाल: शिवराज सिंह चौहान, वीडी शर्मा, नरोत्तम मिश्रा, सुमित पचौरी, अलोक शर्मा

ADVERTISEMENT

इंदौर: कैलाश विजयवर्गीय, पुष्यमित्र भार्गव, शंकर लालवानी

विदिशा: शिवराज सिंह चैहान, रमाकांत भार्गव

ADVERTISEMENT

गुना-शिवपुरी: ज्योतिरादित्य सिंधिया, केपी यादव

ADVERTISEMENT

ग्वालियर: ज्योतिरादित्य सिंधिया, नरोत्तम मिश्रा, विवेक शेजवलकर, जयभान सिंह पवैया

भिंड: लाल सिंह आर्य, सुमन राय, इमरती देवी

खंडवा: सुभाष कोठरी, ज्ञानेश्वर पाटिल

राजगढ़: मोना सुस्तानी, बंटी बना, रोडमल नागर, अंशुल तिवारी

छिंदवाड़ा: नत्थन शाह कवरेती, डॉक्टर गगन कोल्हे

टीकमगढ़: वीरेन्द्र कुमार, भारती आर्य, गोपाल राय

देवास: महेंद्र सिंह सोलंकी, गोपाल परमार, विजय अटवाल, राजेंद्र वर्मा

उज्जैन: अनिल फिरोजिया, चिंतामणि मालवीय

बालाघाट: डॉ ढालसिंह बिसेन, गौरीशंकर बिसेन, वैभव पवार

मंदसौर: सुधीर गुप्ता, पवन पाटीदार, नानालाल अटोलिया

रतलाम-झाबुआ: गुमान सिंह डामोर, दिलीप कुमार मकवाना

रीवा: जनार्दन मिश्रा, गौरव तिवारी, पुष्पराज सिंह

सतना: राकेश मिश्रा, शंकरलाल तिवारी

खरगोन: गजेंद्र सिंह पटेल, सुमेर सिंह सोंलकी

ये भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव को लेकर दिल्ली से आ गई बड़ी खबर, CM मोहन यादव का अचानक आया बुलावा!

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT