बीजेपी विधायक ने भरे मंच से SDM को लगाई फटकार, कहा- ‘बाप का राज नहीं, वर्ना..’
ADVERTISEMENT
MP News: मध्यप्रदेश के पन्ना जिले के शाहनगर में विकसित भारत संकल्प यात्रा में नही पहुंचे अधिकारी तो गुस्साए पवई विधायक प्रह्लाद लोधी ने एसडीएम को भरे मंच से जमकर लगा दी फटकार. विधायक आगबबूला हो गए और यहां तक कह दिया कि अधिकारी कर्मचारियों के बाप का राज नहीं है. इसके बाद चेतावनी देते हुए कहा- ऐसे अधिकारी ट्रांसफर करवा लें… वरना मैं भोपाल जाकर ट्रांसफर करवा दूंगा. इसके बाद फिर जोर देकर कहा- अधिकारियों के बाप का राज नहीं है.
मध्यप्रदेश के पन्ना जिले के पवई विधान सभा में अधिकारी कर्मचारी सरकार की योजनाओं के प्रति कितने लापरवाह है. इसका उदारहण पवई विधानसभा से सामने एक बार फिर आया है. पवई विधान सभा क्षेत्र में शाहनगर में आज बुधवार को विकसित भारत संकल्प यात्रा का कार्यक्रम था. जिसमें जमकर जनता उमड़ी थी, लेकिन जनता समस्याओं को लेकर पहुंची थी. परंतु उनके निराकरण के लिए जल संसाधन विभाग, जनपद पंचायत सीईओ सहित मंच से कई अधिकारी गायब दिखे और विधायक के द्वारा माइक से बुलाने के बाद भी उपस्थित नही हुए तो विधायक जी भड़क गए.
विधायक डांटते रहे और SDM सिर हिलाती रहीं
विधायक प्रहलाद लोधी ने मंच से ही बगल में बैठी एडीएम श्रुति अग्रवाल की ओर मुखातिब होकर फटकार लगा दी. जब विधायक प्रहलाद लोधी फटकार लगा रहे थे तब एसडीएम मैडम केवल सर हिलाती रहीं. इसके पहले भी अधिकारियों की गैर मौजूदगी से नाराज पवई विधानसभा से भाजपा विधायक प्रह्लाद लोधी ने खुले मंच से अधिकारी कर्मचारियों को जमकर फटकार लगाई थी. उन्होंने अधिकारियों के बाप का राज ही नहीं है. एक बार फिर शाहनगर में यही बात दोहराई.
देखिए ये वीडियो…
Loading the player...
ये भी पढ़िए: नरोत्तम मिश्रा की चुनाव हारने के बाद धमाकेदार वापसी, दिल्ली से मिल गई ये बड़ी जिम्मेदारी
कांग्रेसी मानसिकता वाले अधिकारी ट्रांसफर करा लें: विधायक
विधायक लोधी ने कहा- ‘अगर यात्रा में अधिकारी मौजूद नही रहेंगे. गरीब तक हमारी सरकार की योजनाएं नही पहुंचेंगी. ऐसे लापरवाह अधिकारी कर्मचारियों पर कार्यवाही की जाएगी. भोपाल जाकर ट्रांसफर करवा दूंगा. अब शाहनगर एसडीएम श्रुति अग्रवाल अनुपस्थित रहे अधिकारी कर्मचारियों को नोटिस देने की बात कर रही हैं. विधायक लोधी ने अधिकारियों को अल्टीमेटम देते फटकार लगाते हुए कहा कि अगर अधिकारियों की मानसिकता कांग्रेसियों की तरह है तो वह ट्रांसफर करवा कर पवई से बाहर चले जाएं.
ADVERTISEMENT
ये भी पढ़िए: शिवराज सिंह चौहान के इस फैसले पर CM मोहन यादव की कार्रवाई शुरू, जानें कब से टूटेगा भोपाल BRTS
जो अधिकारी कर्मचारी गैरहाजिर थे, उन पर होगी कार्रवाई: SDM
एसडीएम शाहनगर श्रुति अग्रवाल ने कहा- ‘यह सरकार की योजनाएं हैं, जिन्हें जनता के बीच तक ले जाना का काम यात्रा के द्वारा किए जा रहा है. जनता की समस्याओं के तुरंत निदान किया जा रहा है. अधिकारी कर्मचारी जो विकसित भारत संकल्प यात्रा में नहीं रह रहे हैं उनको नोटिस दिए जाएंगे और कार्रवाई की जाएगी.’
ये भी पढ़िए: BJP ने नरोत्तम मिश्रा को दे दी बड़ी जिम्मेदारी, लेकिन शिवराज सिंह चौहान को क्या मिला?
ADVERTISEMENT