MP चुनाव के लिए BSP ने जारी की छठवीं सूची, किया इन 33 उम्मीदवारों का ऐलान
ADVERTISEMENT
MP Election 2023: मध्यप्रदेश विधानसभा चुनावों को देखते हुये हर रोज कोई न कोई पार्टी अपने प्रत्याशियों के नामों घोषणा कर रही है. देर रात कांग्रेस की सूची जारी होने के बाद बहुजन समाज पार्टी ने अपनी छटवी सूची जारी कर दी है. पार्टी ने भोपाल उत्तर से महेंद्र वानखेड़े को, इछावर सीट से हरी प्रसाद सिसोदिया, बडवाह से त्रिलोक राठौर, उज्जैन साउथ से मुकेश परमार को चुनावी मैदान में उतारा है.
जानकारी के मुताबिक मध्य प्रदेश की 230 विधानसभा सीटों में से 106 सीटों के लिए अब तक बसपा अपने प्रत्याशियों के नाम का एलान कर चुकी है. BSP ने इससे पहले 17 अक्टूबर को पांचवी लिस्ट जारी की थी, जिसमें पांच उम्मीदवारों के नाम शामिल थे. पहली सूची में पार्टी ने 7 नामों का ऐलान किया था. इसके बाद दूसरी लिस्ट में 9, तीसरी लिस्ट में 26 और चौथी लिस्ट में 31 प्रत्याशियों के नाम शामिल थे. मध्य प्रदेश की सभी विधानसभा सीटों पर 17 नवंबर को वोटिंग होगी जिसके पहले मध्यप्रदेश के रण में तमाम राजनीतिक दल अपना-अपना हाथ आजमा रहे हैं.
किसे कहां से मिला मौका?
1.हरिप्रसाद सिसोदिया को इछावर से
2.त्रिलोक राठौर को बड़वाह से
3. मुकेश परमार को उज्जैन दक्षिण से
4.सीमा गोकुल गोयल को नागदा-खाचरौद से
5.सुखराम उपाध्याय को महेश्वर से
6.केशरी लाल पिपल्दे को कसरावाद से
7.गंगाराम जोगचंद्र को आगर से
8.महेन्द्र वानखेड़े को भोपाल उत्तर से
9.रणधीर भोजने को हुजूर से
10.महेश प्रसाद चौधरी को नरसिंहपुर से
11.रमा कुश्वाहा को तेंदूखेड़ा से
12.प्रहलाद राठौर को हरदा से
13.शांतीदास फले को करेरा से
14.संजय मागर को नरसिंहपुर से
15.शंकर लाल निनामा को गाडरवारा से
16.सुनील नायके को बुरहानपुर से
ADVERTISEMENT
यह भी पढ़ें...
ये भी पढ़ें: MP: टिकट की आस में बीजेपी छोड़ने वाले इन दिग्गज नेताओं को कांग्रेस ने दिया जोर का झटका
ADVERTISEMENT
17.भगवान लाल भण्डारी को गुना से
18.वीरेंद्र सिंह कुशवाह को मैहर से
19.प्रताप रोहित को दमोह से
20.किरन मरकाम को बरघाट से
21.चंदा बी को बासौदा से
22.मुकेश गौर को नरेला से
23.सुरेश उबनारे को भोपाल दक्षिण पक्षिम से
24.सतनाम सिंह दांगी को सुरखी से
25.द्वारिका प्रसाद धाकड़ को विदिशा से
26.महाराज सिंह को शमशाबाद से
27.जानकी प्रसाद को कुरवाई से
28.तोषमनी पंथी को सिंरोज से
29.प्रतिभा अहिरवार को पिपरिया से
30.पंचवटी अहिरवार को सोहागपुर से
31.दिनेश चंद्र राठौर को खिलचीपुर से
32.शंकर राव बडगूजर को मांधाता से
33. ईश्वरी मानकर को लांजी से
ADVERTISEMENT
ये भी पढ़ें: कांग्रेस ने आधी रात को जारी की दूसरी लिस्ट, 3 टिकट बदले, बागी रघुवंशी का पत्ता कटा; देखें पूरी सूची
ADVERTISEMENT