BSP ने एक दिन में जारी की 2 सूचियां, अब इन 23 सीटों पर उतारे उम्मीदवार, देखें पूरी लिस्ट
ADVERTISEMENT
MP Election 2023: मध्यप्रदेश विधानसभा चुनावों को देखते हुये लगातार राजनीतिक दल एक के बाद एक सूचियां जारी कर चुके हैं. भारतीय जनता पार्टी अपने 228 तो वहीं कांग्रेस 229 सीटों पर प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कर चुकी है. इसके अलावा बहुजन समाज पार्टी भी अब तब अपने प्रत्याशियों के नामों की कई सूची जारी कर चुकी है, अब एक बार फिर बहुजन समाज पार्टी ने मध्यप्रदेश चुनावों के लिए अपनी 10वीं सूची जारी कर दी है. इस सूची में 23 प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की गई है.
इन नामों को मिला मौका
1. प्रदुम्न वर्मा को पोहरी से
2. इंदर सिंह उइके को मंडला से
3. सरोज रविंद्र कोल को गुढ़ से
4. मधुमास सोनी को रीवा से
5. पंजाब राव सोम कुंवर को सोंसर से
6. हेमंत रिशि राज को पवई से
7. धमेंद्र अहिरवार को जतारा से
8. राजेंद्र शर्मा को चाचौंड़ा से
9. धर्मेंद्र यादव को राघोगढ़ से
10. मरीषा राजे धाकड़ को बमोरी से
11. राकेश मंडलोई को भगवानपुरा से
12. राजेंद्र कुमार वर्मा को महू से
13.जगदीश चौहान को ताराना से
14. सुनीता गर्ग को मंदसौर से
15. नरेंद्र मालवीय को मलहारगढ़ से
16.अनिल बड़ोले को राजपुर से
17. गोपाल परिहार को अलोट से
18. कृष्ण चंद्र नरेला को नीमच से
19. डी आर करोसिया को मनासा से
20. अजय रावत को कुक्षी से
21. रविंद्र बौड़ाना को देवास से
22. नेहरू बघेल को जोबट से
23. संत सिंह आदिवासी को पिछोर से
145 सीटों पर उतारे प्रत्याशी
बीएसपी मध्य प्रदेश के चुनावी मैदान में पूरी ताकत झोंक रही है. मध्य प्रदेश की 230 विधानसभा सीटों में से 145 सीटों पर बीएसपी ने अपने प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है. अब 85 सीटों पर प्रत्याशी उतारना बाकी है. बता दें कि बसपा 111 प्रत्याशियों का ऐलान पहले ही कर चुकी है, अब 23 नई सीटों पर उम्मीदवार घोषित किए गए हैं.
ADVERTISEMENT
10 लिस्ट की जारी
पहली सूची में बसपा ने 9 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया था. दूसरी लिस्ट में 9, तीसरी लिस्ट में 26 और चौथी लिस्ट में 31, पांचवी लिस्ट में 5, छठवीं लिस्ट में 33, सातवी लिस्ट में 5, आठवी सूची में 11 नौंवी में 3 और दसवी सूची में 23 प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया है. बता दें कि बीजेपी ने 228, तो वहीं कांग्रेस ने 229 सीटों पर प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर दिया है.
ये भी पढ़ें: MP Election: बसपा ने जारी की उम्मीदवारों की 8वीं सूची, इन 11 सीटों पर चला बड़ा दांव
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT