मध्य प्रदेश में चुनाव से ठीक पहले 12 आईपीएस अफसरों के तबादले, यहां देखें पूरी लिस्ट
ADVERTISEMENT
MP IPS Transfer: मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार ने चुनाव से पहले बड़ी सर्जरी करते हुए आज (6 अक्टूबर) को 12 IPS अफसरों के तबादले कर दिए. गृह विभाग ने इसकी सूची जारी कर दी है. इस लिस्ट के मुताबिक, वर्तमान में भोपाल पुलिस मुख्यालय के उप पुलिस महानिरीक्षक के पद पर तैनात कुमार सौरभ अब उप पुलिस महालिरीक्षक यानि डीआईजी चंबल रेंज की जिम्मेदारी दी गई है. खंडवा एसपी सत्येंद्र जैन को भोपाल पुलिस मुख्यालय में सहायक पुलिस महानिरीक्षक पद पर भेजा गया है. वहीं, वीरेंद्र कुमार सिंह खंडवा के पुलिस अधीक्षक होंगे. इस तबादले को चुनाव से जोड़कर देखा जा रहा है.
इसके अलावा मालवा के पुलिस अधीक्षक को सेनानी 36वीं वाहिनी विसबल मंडला भेजा गया है. जबकि, विनोद कुमार सिंह को आगर मालवा का पुलिस अधीक्षक बनाया गया. वहीं राजेश त्रिपाठी अब नए बने जिले पांढुर्ना के पुलिस अधीक्षक होंगे.
ADVERTISEMENT
यह भी पढ़ें...
गृह विभाग द्वारा भापुसे के अधिकारियों को वर्तमान पदस्थापना से स्थानांतरित करते हुए अस्थाई रूप से आगामी आदेश तक नवीन पदस्थापना के आदेश जारी किए गए हैं। #JansamparkMP pic.twitter.com/41A4p0IILC
— Home Department, MP (@mohdept) October 6, 2023
किसे कहां भेजा गया
अतिरिक्त पुलिस आयुक्त अपराध इंदौर में तैनात आरके हिंगणकर को उप पुलिस महानिरीक्षक ग्रामीण रेंज इंदौर बनाया गया है. सुनील कुमार को उप पुलिस महानिरीक्षक सागर बनाया गया. इसके साथ ही सविता सोहाने को उप पुलिस महानिरीक्षक शहडोल रेंज मिला. मनोज कुमार को भोपाल पुलिस मुख्यालय के उप पुलिस महानिरीक्षक के पद से हटाकर अतिरिक्त पुलिस आयुक्त अपराध इंदौर दिया गया. राम शरण प्रजापति को पुलिस उपायुक्त मुख्यालय नगरीय पुलिस भोपाल का जिम्मा मिला. सुधीर कुमार अग्रवाल को नए बने जिले मैहर का पुलिस अधीक्षक बनाया गया है.
ADVERTISEMENT
ये भी पढ़ें: MP में चुनाव से पहले बड़ी सर्जरी, 18 IAS अफसरों के तबादले, भोपाल-इंदौर कमिश्नर बदले
इन अफसरों का भी हुआ ट्रांसफर
वहीं इसी हफ्ते वर्तमान में मानव अधिकार आयोग भोपाल के पुलिस अधीक्षक के पद पर तैनात मुन्नालाल चौरसिया अब अति. पुलिस अधीक्षक मउगंज रीवा की जिम्मेदारी संभालेंगे. वहीं, अमृत वीणा, उप सेनानी ग्वालियर को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्वालियर का जिम्मा दिया गया है. वहीं, मुकेश वैश्य अब रीवा के पुलिस अधीक्षक होंगे. अनिल पाटीदार, जो वर्तमान में गुना के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हैं, उन्हें बड़वानी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के पद पर तैनात किया गया है.
ADVERTISEMENT
ये भी पढ़ें: MP विधानसभा चुनाव से पहले तबादलों की झड़ी, अब 34 IPS अफसरों का ट्रांसफर, देखें लिस्ट
ADVERTISEMENT