CM Mohan ने जिलों के प्रभारी मंत्रियों को लेकर कर दिया बड़ा ऐलान, दोनों डिप्टी CM का क्या मिलेगा?
ADVERTISEMENT
न्यूज़ हाइलाइट्स
मध्य प्रदेश राजनीतिक गलियारे से सामने आई बड़ी खबर
जल्द हो सकता है जिले के प्रभारी मंत्रियों का ऐलान
सीएम मोहन यादव ने सूची कर ली है फाइनल
MP Politics News: मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव और नई सरकार का गठन हुए 7 महीने से ज्यादा हो चुके हैं. लेकिन अब तक जिलों के प्रभारी मंत्री नियुक्त नहीं किए गए हैं. इस दौरान सबसे ज्यादा चर्चा इस बात की है कि किस मंत्री को कौन से जिला मिलेगा. अब जानकारी सामने आ रही है, उसके मुताबिक मुख्यमंत्री मोहन यादव ने जिलों के प्रभारी मंत्रियों की सूची फाइनल कर दी है और जल्द ही प्रभारियों के नामों का ऐलान किया जा सकता है.
मध्य प्रदेश में प्रभारी मंत्रियों की सूची का इंतजार किया जा रहा था, जो इस हफ्ते पूरा हो सकता है. प्रभारी मंत्रियों को अपने जिले से अलग जिले का प्रभारी बनाया जाता है. इसमें सीनियर मंत्रियों को बेहतर विभाग मिलते हैं और पहली बार बने मंत्रियों को एक-एक जिला दे दिया जाता है. हालांकि इस बार दो-दो डिप्टी सीएम भी हैं, तो उन्हें माना जा रहा है कि दो-दो जिलों का प्रभार दिया जाएगा.
15 अगस्त को झंडा फहराएंगे मंत्री
दरअसल, 15 अगस्त नजदीक है और 15 अगस्त को प्रभारी मंत्री ही अपने प्रभार वाले जिले में जाकर झंडावंदन करते हैं. परेड की सलामी लेते हैं, ऐसे में माना जा रहा है कि उससे पहले तय माना जा रहा है कि प्रभारी मंत्रियों को उनके प्रभार वाले जिले सौंप दिए जाएंगे, जिसके बाद प्रभारी मंत्री अपने जिलों में झंडा वंदन कर सकेंगे.
ADVERTISEMENT
यह भी पढ़ें...
कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने संसद में कर दिया ये बड़ा ऐलान, किसानों को दे दी बड़ी साैगात
प्रभारी मंत्रियों का होता है जिले में पूरा दखल
प्रभारी मंत्रियों का काम अपने प्रभार के जिले में अफसरों के तबादले से लेकर विकास कार्यों तक में उनका दखल होता है. कोशिश ये रहेगी कि डिप्टी सीएम एक से ज्यादा से ज्यादा जिले रखेंगे. पहली बार मंत्री बने मंत्रियों को एक जिला मिलेगा, वहीं सीनियर मंत्रियों को एक से ज्यादा जिले दिए जा सकते हैं. सूची फाइनल है और सीएम मोहन यादव ने जिलों के प्रभारी मंत्रियों के नाम तय कर दिए हैं. दिल्ली में हुई शीर्ष स्तर पर गृहमंत्री अमित शाह से हुई मंत्रणा के बाद अब मंत्रियों को उनके प्रभार वाले जिलों की सूची सौंपी जाएगी.
यहां देखिए पूरा VIDEO
ये भी पढ़ें: सीएम मोहन यादव के पास कई सारी डिमांड लेकर पहुंच गए ज्योतिरादित्य सिंधिया, जानें कौन सी मांगों पर हुई चर्चा
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT