MP में महापौर से लेकर पार्षद तक की बढ़ी सैलरी, 15 अगस्त से पहले CM मोहन का बड़ा ऐलान
CM Mohan Yadav News: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने 15 अगस्त से पहले प्रदेश इंदौर के देवी अहिल्या बाई होल्कर नगरीय महिला जन-प्रतिनिधि सम्मेलन' में बड़ा ऐलान किया है.

CM Mohan Yadav News: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने 15 अगस्त से पहले प्रदेश इंदौर के देवी अहिल्या बाई होल्कर नगरीय महिला जन-प्रतिनिधि सम्मेलन' में बड़ा ऐलान किया है. मुख्यमंत्री मोहन यादव ने नगरीय निकायों के जनप्रतिनिधियों के मानदेय में 20% प्रतिशत की बढ़ोत्तरी की है. सीएम मोहन के इस ऐलान का फायदा महापौर के साथ ही उपाध्यक्ष, पार्षद, नगरपालिका अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, पार्षद समेत नगर परिषद अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और पार्षद के मानदेय में भी बढ़ोतरी की गई है।
अच्छा करने वाले को मिलेगा अवार्ड?
प्रदेश में महापौर को अब 22,000 रुपए की जगह 26,400 रुपए हर महीने दी जाएगी. इसके अलावा, उपाध्यक्ष, पार्षद, नगरपालिका अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, पार्षद समेत नगर परिषद अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और पार्षद के मानदेय में भी बढ़ोतरी की गई है. सीएम ने कहा कि अच्छा काम करने वाले नगर निगम को 5 करोड़ और नगर पालिका को 2 करोड़ रुपए का इनाम दिया जाएगा.
जानें, किसका, कितना हुआ वेतन?
सीएम के ऐलान के बाद 'नगरपालिका अध्यक्ष का मानदेय 6 हजार से बढ़कर 7 हजार 200 हो जाएगा. उपाध्यक्ष का मानदेय 4 हजार 800 से बढ़ाकर 5 हजार 760 रुपये प्रति माह होगा. इसी प्रकार नगरपालिका में पार्षद का मानदेय 3 हजार 600 से बढ़कर 4 हजार 320 रुपया हो जाएगा. नगर परिषद अध्यक्ष का मानदेय 4800 से 5 हजार 760 रूपये हो जाएगा. वहीं उपाध्यक्ष का 4200 से 5040 रूपये हो जाएगा. इसके साथ ही नगर परिषद के पार्षद का मानदेय 2800 से 3360 रूपये कर दिया गया है. 15 अगस्त से ठीक पहले सीएम मोहन यादव के इस बड़े ऐलान के कई मायने निकाले जा रहे हैं.
यह भी पढ़ें...

MP: 7.5 लाख सरकारी कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दे रही मोहन सरकार, महंगाई भत्ते को लेकर होगा बड़ा ऐलान
बेहतर करने वालों को देंगे अवार्ड
मुख्यमंत्री ने कहा कि अच्छा काम करने वाले नगर निगम को 5 करोड़ और नगर पालिका को 2 करोड़ रुपए का इनाम दिया जाएगा. उन्होंने सिंगल क्लिक के माध्यम से TDR (ट्रांसफरेबल डेवलपमेंट राइट्स) का भी लोकार्पण किया. उन्होंने कहा कि जहां-जहां सड़क चौड़ीकरण हुआ, वहां मुआवजे का मुद्दा था. आज के बाद नगर निगम एरिया में 24 मीटर से बड़ी सड़कों के चौड़ीकरण के लिए किसी भी जमीन या मकान लेंगे, तो उसे FAR (फ्लोर रेश्यो एरिया) के हिसाब से मुआवजा देंगे. पैसा नगर निगम के पास आएगा.