mptak
Search Icon

CM मोहन यादव ने कर दिया लाड़ली बहना योजना को लेकर बड़ा खुलासा, इस 10 तारीख को तैयार रहें क्योंकि….

धर्मेंद्र कुमार शर्मा

ADVERTISEMENT

Ram mandir inauguration, ram mandir ayodhya, ram temple, ram temple ayodhya, ram temple inauguration, ram mandir pran pratishtha, ayodhya ram mandir, ayodhya ram temple, ram janmabhoomi, cbri roorkee, mp news, madhya pradesh, cm mohan yadav, mohan yadav
Ram mandir inauguration, ram mandir ayodhya, ram temple, ram temple ayodhya, ram temple inauguration, ram mandir pran pratishtha, ayodhya ram mandir, ayodhya ram temple, ram janmabhoomi, cbri roorkee, mp news, madhya pradesh, cm mohan yadav, mohan yadav
social share
google news

Ladli Bahana Yojana: सीएम मोहन यादव शनिवार को इंदौर पहुंचे थे. यहां इंदौर कलेक्ट्रेट कार्यालय में वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए प्रदेश के सभी अधिकारियों से चर्चा की. लेकिन इस दौरान एक बड़ा निर्णय सीएम मोहन यादव ने ले लिया. यह निर्णय था लाड़ली बहना योजना की अगली किश्त जारी करने का, जिसे लेकर कई दिनों से मध्यप्रदेश में तरह-तरह की अटकलें लगाई जा रही थीं.

सीएम मोहन यादव ने पत्रकारों से बातचीत में स्पष्ट बोला कि उनकी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बात हुई थी और उनके निर्देश हैं कि महिला सशक्तिकरण की सभी योजनाएं संचालित रहेंगी. इसलिए इस 10 जनवरी को भी लाड़ली बहनों के खाते में उनकी अगली किश्त की राशि जारी की जाएगी. हालांकि यह राशि कितनी होगी, उस संबंध में सीएम मोहन यादव ने कुछ नहीं कहा लेकिन इतना तय माना जा रहा है कि 1250 रुपए की ही राशि इस बार भी लाड़ली बहनों के खाते में जारी की जाएगी.

नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार, पीसीसी चीफ जीतू पटवारी सहित कांग्रेस के सभी नेता आरोप लगा रहे थे कि पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान को हटाने के बाद बीजेपी अब लाड़ली बहना योजना की राशि महिलाओं के खाते में जारी नहीं करेगी और लाड़ली बहना योजना सिर्फ एक शिगूफा था जो चुनाव जीतने के लिए इस्तेमाल किया गया था लेकिन अब तय हो गया है कि लाड़ली बहना योजना की राशि महिलाओं के खाते में इस 10 जनवरी को जारी की जाएगी.

ये निर्देश भी जारी किए सीएम मोहन यादव ने

सीएम मोहन यादव ने बताया कि 15 जनवरी को मकर संक्रांति है और इस त्यौहार के अवसर पर योग, मल्लखंब जैसे पुराने भारतीय खेलों को बढ़ावा देने के निर्देश सभी अधिकारियों को दिए गए हैं. इसके साथ ही महिलाओं से संबंधित सभी योजनाओं में तेजी से काम करने के निर्देश दिए गए हैं. लेकिन सबसे बड़ निर्णय लाड़ली बहना योजना को लेकर किया गया है, जिसके बाद अब स्पष्ट है कि लाड़ली बहना योजना की पात्र सवा करोड़ महिलाओं के खाते में हर 10 तारीख को योजना की राशि जो 1250 रुपए है, वह खाते में आएगी.

ADVERTISEMENT

यह भी पढ़ें...

ये भी पढ़ें- ‘CM साहब, डिंडोरी SP मेरा रिश्तेदार इनको डालो लूप लाइन में’.. नेता प्रतिपक्ष ने क्यों की ये डिमांड

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT