शिवराज के गृहजिले में CM मोहन यादव देंगे बड़ी सौगात, खुलेगा पहला संघ सैनिक स्कूल

ADVERTISEMENT

mp tak live mp news mp cabinet news mp news update mp breaking news mp psc results cm mohan yadav shivraj singh chouhan, former cm shivraj singh chauhan, first sangh sainik school of madhya pradesh, first sangh sainik school in budhni, cm mohan yadav
mp tak live mp news mp cabinet news mp news update mp breaking news mp psc results cm mohan yadav shivraj singh chouhan, former cm shivraj singh chauhan, first sangh sainik school of madhya pradesh, first sangh sainik school in budhni, cm mohan yadav
social share
google news

First Sangh Sainik School: पूर्व सीएम शिवराज के गढ़ में मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव (CM Mohan Yadav) बड़ी सौगात देने जा रहे हैं. CM मोहन यादव बुधनी विधानसभा (Budhni Vidhansabha) में संघ के सैनिक स्कूल का भूमि पूजन करेंगे. बता दें कि ये प्रदेश में संघ का पहला सैनिक स्कूल है, जो पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) के गृहजिले में खुलने जा रहा है.

संघ मध्य प्रदेश में अपने निजी सैनिक स्कूल खोलने जा रहा है, जिसकी शुरुआत सीहोर जिले की बुधनी विधानसभा के ग्राम बगवाड़ा से होगी. कार्यक्रम को लेकर भव्य तैयारियां की गई है. इस कार्यक्रम में सीएम मोहन यादव, पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान के अलावा कई वीआईपी शामिल होंगे. इसमें संघ से जुड़े पदाधिकारी भी शामिल होंगे.

40 एकड़ में बनेगा स्कूल

जानकारी के मुताबिक करीब 40 एकड़ जमीन पर संघ का निजी सैनिक स्कूल बनेगा. विद्या भारती मध्य भारत प्रांत की योजना से सम्राट विक्रमादित्य सैनिक स्कूल का निर्माण होगा. केंद्र सरकार निजी स्कूलों और राज्य सरकारों के साझेदारी से ये स्कूल खोलने जा रही है, जिसमें 21 सैनिक स्कूल भी खोले जाएंगे. देशभर में पीपीपी मोड के तहत 21 सैनिक स्कूलों को स्वीकृति मिली है, जिसमें एमपी में प्रदेश के पहले सैनिक स्कूल का भूमि पूजन होगा.

ये दिग्गज होंगे भूमिपूजन में शामिल

प्रदेश में संघ के पहले सैनिक स्कूल के भूमि पूजन कार्यक्रम महामंडलेश्वर अनंत विभूषित ईश्वारानंद ब्रहचारी महर्षि उत्तम स्वामी, संघ के अखिल भारतीय कार्यकारिणी सदस्य सुरेश सोनी, सीएम मोहन यादव, सीएम शिवराज सिंह चौहान सहित कई लोग शामिल होंगे. जनसंपर्क से जारी दौरा कार्यक्रम के मुताबिक सीएम मोहन यादव भोपाल से प्रस्थान कर 03.10 पर बगवाड़ा पहुंचेंगे और कार्यक्रम में शामिल होंगे. इस दौरान पूर्व सीएम शिवराज भी मौजूद रहेंगे.

ADVERTISEMENT

ये भी पढ़ें: विधानसभा चुनाव के बाद पहली बार इतने खुश नजर आ रहे हैं शिवराज सिंह चौहान! आखिर क्या है वजह?

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT