जन आशीर्वाद यात्रा में जाने से पहले CM शिवराज ने बुलाई आपात बैठक, लेंगे बड़े फैसले
ADVERTISEMENT
MP NEWS: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सीएम हाउस में आज एक बड़ी बैठक बुलाई है. इस बैठक में डीजीपी सहित अपर मुख्य सचिव, विभागों के प्रमुख सचिव सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहेंगे. बैठक में सभी जिलों के कलेक्टर, एसपी संभागों के कमिश्नर आईजी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जुड़ेंगे. मुख्यमंत्री चौहान प्रदेश में अल्प वर्षा के कारण फसलों की वर्तमान स्थिति की समीक्षा कर महत्वपूर्ण निर्देश दे सकते हैं.
जानकारी के मुताबिक इस बैठक में मुख्य चुनाव आयुक्त और चुनाव आयोग की फुल बेंच को चुनाव संबंधी तैयारी की रिपोर्ट देकर जिलों में लौटे पुलिस अधीक्षकों और कलेक्टरों से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संवाद करेंगे. शुक्रवार सुबह सीएम वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए प्रदेश में हुई अल्प बारिश से हुए फसलों के नुकसान और कानून व्यवस्था को लेकर चर्चा करेंगे. इस वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में आईजी और संभाग आयुक्त भी मौजूद रहेंगे.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT