‘मामा का बुलडोजर तैयार है…’, किस बात पर इतना नाराज हो गए CM शिवराज सिंह चौहान
ADVERTISEMENT
MP Elections 2023: मध्य प्रदेश में 17 नवंबर को विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. चुनावों से पहले नेताओं के बीच बयानबाजी बेहद तल्ख अंदाज में पहुंच गई है. अब मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का एक बयान वायरल हो रहा है, जिसमें वह कांग्रेस पार्टी को चेतावनी देते हुए कह रहे हैं कि अगर उन्होंने (कांग्रेस) वोट के लिए लोगों को धमकाया तो मामा (शिवराज सिंह चौहान) का बुलडोजर तैयार है.
सीएम शिवराज ने कहा- “मुझे पता चला है कि कांग्रेस के उम्मीदवार धमका रहे हैं कि ‘अगर हमें वोट नहीं दिया तो देख लेना. मैं आज साफ कह रहा हूं, अगर मेरी जनता की तरफ उंगली उठी और आंख उठाकर देखा तो याद रखना मामा का बुल्डोजर तैयार है. गुण्डागर्दी, दादागिरी नहीं चलेगी. गुण्डे और बदमाशों को तबाह करके रख दूंगा.”
देखें वीडियो…
दुष्टों के लिए वज्र से ज्यादा कठोर हूं: शिवराज
शिवराज ने कहा- “सज्जनों के लिए फूल से ज्यादा कोमल लेकिन दुष्टों के लिए वज्र से ज्यादा कठोर हूं मैं, इसलिए मैंने कानून बनाया कि अगर मासूम बिटिया की तरफ कोई गलत नजर से देखेगा तो सीधा फांसी के फंदे पर चढ़ा दिया जायेगा. आप चिंता मत करना, रसोई गैस के सिलेंडर 450 रूपये में ही दूंगा.”
ADVERTISEMENT
यह भी पढ़ें...
इसके साथ ही सीएम ने लाडली बहना को याद करते हुए पूछा- ‘खाते में पैसे आ गए की नहीं..? वैसे मैं 10 तारीख को पैसे डालता था, लेकिन धनतेरस थी 10 तारीख को इसलिए मैंने 7 तारीख को ही पैसे डाल दिए. जाओ बाजार में सामान खरीदो, धनतेरस मनाओ.
ये भी पढ़ें: MP बीमारू राज्य क्यों था हिमंत बिस्वा शर्मा ने बताई ये वजह? बोले- अब चल रही कपड़ा फाड़ कंपटीशन
राहुल बाबा मिस गाइडेड मिसाइल: शिवराज
सीएम शिवराज ने कहा- ‘इन्होंने तो छीनने का काम किया। ये छीनने वाले लोग हैं। अभी लुभावने वादे करके आएंगे.., राहुल बाबा आज मध्य प्रदेश आए हो. तुम तो दोहरे चरित्र वाले हो. तुमने कहा, “किसानों का कर्ज माफ करेंगे, किसानों को तुमने डिफाल्टर बना दिया.” तुमने कहा, ‘उद्योगपतियों को दिल्ली में बैठकर गाली देते हैं और यहां उद्योगपति सेठ कमलनाथ को सीएम का फेस बना दिया.’
ADVERTISEMENT
‘तुम नारी सम्मान की बात करते हो लेकिन तुम्हारे नेता रोज माता, बहन और बेटी का अपमान करते है नीतीश कुमार जैसे और तुम्हारे मुंह में ताला लगा रहता है. तुम कुछ बोलते नहीं हो, तुम भ्रष्टाचार की बात करते हो लेकिन भूपेश बघेल जैसे भ्रष्ट मुख्यमंत्री को गले डाल कर घूमते हो. तुम तो मिस गाइडेड मिसाइल हो. तुम कहते कुछ हो और करते कुछ.’
ADVERTISEMENT
ये भी पढ़ें: राज बब्बर का ऐलान, ‘यकीन करिए, कांग्रेस की सरकार आने पर सिंधिया महल के बाहर ही लोग चाट खाएंगे’
ADVERTISEMENT