mptak
Search Icon

CM शिवराज का बड़ा चुनावी दांव! लाड़ली बहना योजना में किया बदलाव, जानें अब किसे मिलेगा लाभ

एमपी तक

ADVERTISEMENT

Madhya Pradesh News MPAssemblyElections2023 2023,Before the implementation of code of conduct in Madhya Pradesh the government gifted 3 medical colleges Emadhya pradesh, madhya pradesh elections, madhya pradesh election 2023, madhya pradesh cm, shivraj
Madhya Pradesh News MPAssemblyElections2023 2023,Before the implementation of code of conduct in Madhya Pradesh the government gifted 3 medical colleges Emadhya pradesh, madhya pradesh elections, madhya pradesh election 2023, madhya pradesh cm, shivraj
social share
google news

MP Election 2023: मध्यप्रदेश में आने वाले दिनों में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. इसको लेकर राजनीतिक दल अपनी तैयारियों में लगे हुये हैं. हर कोई जनता को अपने पाले में लाने के लिए बड़ी-बड़ी घोषणाएं कर रहा है. इसी कड़ी में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने एक बड़ा चुनावी दाव चला है. उन्होंने जबलपुर में जनसभा को संबोधित करते हुये घोषणा की है, कि अब 21 वर्ष से अधिक अविवाहित बहनों को भी लाड़ली बहना योजना का लाभ मिलेगा.

दरअसल सीएम शिवराज सिंह चौहान जबलपुर में जन आशीर्वाद यात्रा में शामिल होने पहुंचे थे. यहां उन्होंने सभा के दौरान बड़ी घोषणा करते हुये कहा ‘अब 21 वर्ष से अधिक अविवाहित बहनों को भी मिलेगा लाड़ली बहना योजना का लाभ, ऐसी बहने जो 21 वर्ष से अधिक हैं और जिन्होंने विवाह नहीं किया, ऐसी बहनें लाड़ली बहना येाजना के अंतर्गत पात्र हैं, उनका नाम भी लाड़ली बहना योजना में जोड़ा जाएगा. 


ये भी पढ़ें:  किसान मुख्यमंत्री ने लॉन्च की ‘मुख्यमंत्री कृषक मित्र योजना, हितग्राही महिला किसान का सीएम ने खुद भरा फॉर्म

मैंने पैसा नहीं सम्मान दिया- CM शिवराज

सीएम शिवराज ने इस दौरान कहा कि लाड़ली बहन योजना लागू करने के बाद सास के भी सूर बदल गए हैं. योजना के बाद बहनों के पतिदेव के बोल भी बदल गए हैं. बहनों के पति देव हर महीने पूछते हैं अकाउंट में पैसा आया की नहीं, धरती के संसाधनों पर बहनों का भी अधिकार है, मैंने पैसा नहीं दिया अपनी बहनों को सम्मान दिया है.

ADVERTISEMENT

यह भी पढ़ें...

अभी 1 करोड़ 32 लाख महिलाओं को मिल रहा लाभ

फिलहाल पूरे मध्यप्रदेश में करीब 1 करोड़ 32 लाख महिलाओं को लाड़ली बहना योजना के तहत 1250 रूपये दिये जा रहे हैं, अब इस योजना में अविवाहित बहनों का नाम भी जोड़ा जाएगा, इसके बाद ये आंकडा कई लाख और बढ़ सकता है. सीएम शिवराज की चुनावी साल में शुरू की गई लाड़ली बहना योजना आने वाले चुनाव की दिशा और दशा दोनों में बदलाव कर सकती है.

सीएम शिवराज ने बोले कमलनाथ रोते रहते

सीएम शिवराज ने कमल नाथ पर तंज कसते हुए कहा कि ‘हाल ही में वो जबलपुर आए थे और कह रहे थे, कि मैं दौड़ लगा सकता हूं. हम उन्हें दौड़ाने का खतरा मोल नहीं ले सकते हैं. रेस लगा दी तो जाने क्या होगा? उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने सवा साल की सरकार में जनकल्याण की भाजपा द्वारा लागू सारी योजनाओं को बंद कर दिया था. हर समय पैसा नहीं होने का रोना रोते थे. विकास के काम रोकते थे. मैं कहता हूं मेरे पास पैसे की कोई कमी नहीं है. बताओ रोता हुआ मुख्यमंत्री अच्छा लगता है क्या. ये नए जमाने की सरकार है.

ADVERTISEMENT

ये भी पढ़ें: MP Election 2023: इस बड़े नेता ने आज छोड़ दी BJP, छोड़ने की बताई ये हैरान करने वाली वजह

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT