वोटिंग के अगले दिन पत्नी साधना संग गुरु जी की शरण में CM शिवराज, कराई ‘गुप्त पूजा’
ADVERTISEMENT
CM Shivraj Singh Chauhan Secret Puja: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की मतदान के बाद दो दिन तक कोई गतिविधि सामने नहीं आई, लेकिन दो दिन बाद वह नरसिंहपुर जिले के हीरापुर आश्रम पहुंचे, जहां उन्होंने गुरु षडमुखानंद जी महाराज से आशीर्वाद लिया और अनुष्ठान में भाग लिया. गुरुजी ने सीएम शिवराज सिंह चौहान और उनकी पत्नी साधना सिंह को राज-राजेश्वरी की गुप्त पूजा कराई. सीएम शिवराज का बेहद लंबा और थका देने वाला चुनाव कैम्पेन रहा है, लेकिन इसके बाद भी वह रिलैक्स नहीं हैं और पत्नी के साथ पूजा-अर्चना में लग गए हैं.
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने चुनाव अभियान की शुरुआत भी इन्ही गुरु जी के आशीर्वाद से की थी, तब भी उन्होंने पूरे परिवार के साथ आशीर्वाद लिया था. चुनाव समाप्ति के बाद फिर से सीएम शिवराज पर फिर गुरु की शरण में आना हुआ, शिवराज सिंह का पत्नी साधना सिंह के साथ तीन महीने में लगातार तीसरी बार हीरापुर आश्रम आए हैं. जहां उन्होंने महाराजश्री से आशीर्वाद प्राप्त किया.
ये भी पढ़ें: छतरपुर में नहीं थम रहा बवाल, वीडी शर्मा की शिकायत पर क्राॅस FIR, कांग्रेस प्रत्याशी समेत 12 पर केस
लाडली बहना के बाद लाडली लखपति बहना अभियान लाऊंगा: CM
नरसिंहपुर में पत्रकारों से बातचीत में काफी कॉन्फिडेंट दिखाई दे रहे सीएम शिवराज ने कहा- तीन तारीख के बाद क्या करना है. उसकी तैयारी में लगा हूं, संकल्प यही है कि सरकार बनने के बाद लाडली बहना के बाद लाडली लखपति बहना अभियान शुरू करना है. मुख्यमंत्री ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी को जनता ने अभूतपूर्व आशीर्वाद दिया है. हर वर्ग का आशीर्वाद मिला है. ज्यादा कर लाडली बहनाओं ने रिकॉर्ड तोड़ आशीर्वाद दिया है. सरकार बनने के बाद लाडली बहन से लखपति बहन बनाने का काम शुरू करना है.
ADVERTISEMENT
यह भी पढ़ें...
ये भी पढ़ें: MP: नेता प्रतिपक्ष ने लगाया मतपत्र गायब करने का बड़ा आरोप, जानें पूरा मामला
3 दिसंबर के बाद क्या करना है, इसकी प्लानिंग में जुटा हूं: सीएम शिवराज
किसानों के संकटों को दूर करने में लगा हूं. हम 3 तारीख के बाद क्या करेंगे उन्ही तैयारी में लगा हुआ हूं. रास्ते में मिल रही महिलाओं एवं बच्चों से उन्होंने आत्मिकता से मुलाकात की ओर सेल्फी खींचवाई. बता दें कि सीएम शिवराज दो दिन तक बिलकुल शांत रहे थे, चुनाव से पहले जहां 10-10 सभाएं करने वाले सीएम शिवराज सोशल मीडिया पर भी ज्यादा एक्टिव नहीं दिखाई दिए. इस दौरान एक्स पर पोस्ट के जरिए उन्होंने पूर्व सीएम कमलनाथ को जन्मदिन की बधाई दी है.
कौन हैं षडमुखानंद जी महाराज?
षडमुखानंद जी महाराज को हीरापुर वाले महराज के नाम से भी जाना जाता है. इनका नरसिंहपुर जिले के हीरापुर ग्राम सहित प्रदेश और देश के अन्य स्थानों पर आश्रम है. महाराज जी नर्मदा एवं त्रिपुर सुंदरी श्री राजराजेश्वरी विद्या के साधन हैं. यह तपस्वी संत हैं. करीब 45 वर्ष से पूजा अर्चन में लगे हुए है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जब मुख्यमंत्री नहीं थे. तब से लगभग 30 वर्ष पुराने महाराज जी से संपर्क में है. विगत अप्रैल के महीने में करीब आठ माह पूर्व सीएम हाउस में श्री विद्या उपासना की पूजा की गई थी. महाराज जी श्री विद्या उपासना की पूजा करते हैं. जिसमें करीब 7 घंटे लगातार पूजन होता है. नेता उनकी शरण में आते रहते हैं.
ADVERTISEMENT
ये भी पढ़ें: वर्ल्ड कप के बाद पलट गया फलौदी सट्टा बाजार का अनुमान, अब कौन बना रहा है MP में सरकार?
ADVERTISEMENT