mptak
Search Icon

विधानसभा में मिली करारी हार के बाद कांग्रेस में बवाल, लोकसभा के लिए बनी नई कमेटी; कमलनाथ की वापसी

एमपी तक

ADVERTISEMENT

Jitu Patwari, MP Congress, Congress Meeting in Bhopal, Bhopal News, Madhya Pradesh Congress, MP Politics, kamalnath, digvijay singh, umang singhar, congress news, Congress formed committee,
Jitu Patwari, MP Congress, Congress Meeting in Bhopal, Bhopal News, Madhya Pradesh Congress, MP Politics, kamalnath, digvijay singh, umang singhar, congress news, Congress formed committee,
social share
google news

Madhya Pradesh Politics: मध्य प्रदेश कांग्रेस विधानसभा चुनाव (Vidhansabha Chunav) में हार के बाद लोकसभा चुनाव (Loksabha Chunav) की तैयारियों में जुट गई है. पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने लोकसभा चुनावों की रणनीति तैयार करने पार्टी नेताओं की मीटिंग बुलाई, जिसमें भारी वबाल देखने को मिला. देर शाम ऑल इंडिया कांग्रेस ने इलेक्शन कमेटी और पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी का गठन कर दिया. जिसमें कमलनाथ और दिग्विजय सिंह समेत कई दिग्गजों को भी जगह दी गई है.

लोकसभा चुनाव से पहले विधानसभा चुनावों में हार के मंथन के लिए पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने भोपाल में मीटिंग बुलाई थी. इस दौरान भारी बवाल देखने को मिला. कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया कि पार्टी के भीतर ही आस्तीन के सांप बैठे हुए हैं. जिसके बाद देर रात इलेक्शन कमेटी का ऐलान किया गया.

2 कमेटियों का गठन किया

लोकसभा चुनाव 2024 के लिए कांग्रेस ने देश के 8 राज्यों के लिए कमेटी का गठन कर दिया है. कांग्रेस ने इलेक्शन कमेटी और पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी का गठन किया है. मध्य प्रदेश में इन कमेटियों का प्रमुख पीसीसी चीफ जीतू पटवारी को बनाया गया है. इलेक्शन कमेटी में चेयरमेन समेत कुल 34 सदस्य शामिल हैं, इसके अलावा 4 पदेन सदस्य भी होंगे. वहीं पीएसी में चेयरमेन समेत कुल 32 सदस्य शामिल हैं, साथ ही कुछ पदेन सदस्य भी होंगे.

जीतू चेयरमैन, कमलनाथ-दिग्विजय सदस्य

मध्य प्रदेश प्रदेश चुनाव समिति के चेयरमैन जीतू पटवारी बनाए गए हैं. वहीं सदस्यों में कमलनाथ, दिग्विजय सिंह, उमंग सिंघार, सुरेश पचौरी, कांतिलाल भूरिया, अरुण यादव, अजय सिंह राहुल, विवेक तंखा, रामनिवास रावत, सज्जन सिंह वर्मा, कमलेश्वर पटेल, राजेंद्र कुमार सिंह, फूल सिंह बरैया, हेमंत कटारे, गोविंद सिंह, नर्मदा प्रसाद प्रजापति, आरिफ मसूद, दिनेश गुर्जर, संजय यूईके, यादवेंद्र सिंह बुंदेला, फंदेलाल मार्को, महेश परमार, पीसी शर्मा, दिलीप सिंह गुर्जर, प्रवीण पाठक, संजय शर्मा, रवि जोशी, तलवार सिंह लोधी, अजय मिश्रा बाबा, जगत बहादुर सिंह, निलय डागा, अशोक सिंह और राजीव सिंह शामिल किए गए हैं. इसके अलावा प्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष, NSUI के प्रदेश अध्यक्ष, राज्य सेवा दल के प्रमुख, महिला कांग्रेस की अध्यक्ष भी इलेक्शन कमेटी के सदस्य होंगे.

ADVERTISEMENT

यह भी पढ़ें...

पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी के सदस्य

पॉलिटकल अफेयर्स कमेटी का चेयरमेन जीतू पटवारी को बनाया गया है. कमलनाथ, दिग्विजय सिंह, उमंग सिंघार, कांतिलाल भूरिया, सुरेश पचौरी, अरुण यादव, अजय सिंह राहुल, विवेक तंखा, नकुलनाथ, कमलेश्वर पटेल, ओमकार सिंह मरकाम, डॉ. गोविंद सिंह, मीनाक्षी नटराजन, बाला बच्चन, रामनिवास रावत, सज्जन सिंह वर्मा, लखन घनघोरिया, विजय लक्ष्मी साधौ, जयवर्धन सिंह, हिना कांवरे, आरिफ मसूद, फूल सिंह बरैया, सिद्धार्थ कुशवाह, सुखदेव पांसे, तरुण भनोट, झूमा सोलंकी, प्रियव्रत सिंह, शेख अलीम प्रेसिडेंट, शोभा ओझा और मुकेश नायक इस कमेटी के सदस्य हैं.

ADVERTISEMENT

हार पर मंथन, जीत पर फोकस

विधानसभा चुनाव 2023 के परिणाम आने के कांग्रेस पार्टी के हारे हुए प्रत्याशियों की मैराथन बैठक आयोजित की गई. ये बैठक दोपहर 12 बजे से शाम 5.30 बजे तक चली. बैठक में कांग्रेस के हारे हुये सभी प्रत्याशियों ने अपने-अपने विधानसभा क्षेत्रों में हार के कारणों को बताया और बाद में लिखित रिपोर्ट भी प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री पटवारी को सौंपी. बैठक के दौरान पीसीसी चीफ ने आगामी लोकसभा चुनावों की रणनीति पर चर्चा की.

ADVERTISEMENT

विधानसभा चुनाव पीछे छूट चुके

बैठक को संबोधित करते हुये जीतू पटवारी ने कहा कि विधानसभा चुनाव अब पीछे छूट चुके हैं. अब हमें नये सबक लेते हुये पूरे उत्साह के साथ लोकसभा चुनाव की तैयारियों में उतरना है. उन्होंने कहा कि आप लोग भलें ही चुनाव हार गये हों, लेकिन हर विधानसभा में हजारों लोगों ने आपको वोट दिया है और लोकसभा चुनाव में आपकी सक्रियता और एकजुटता पार्टी के लिए सबसे महत्वपूर्ण होगी.

ये भी पढ़ें: ‘कांग्रेस में बैठे हैं आस्तीन के सांप’….पार्टी की मीटिंग में जमकर बरसे हारे हुए प्रत्याशी

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT