कांग्रेस ने 18 साल के घोटालों पर बना डाली MP Files, बीजेपी करारा जवाब देने की तैयारी में
ADVERTISEMENT
MP Election 2023: मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनावों से पहले दोनों पार्टियों के बीच सोशल वार भी शुरू हो गया है. मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में 5 महीने से भी कम का समय बचा है. दोनों पार्टियां जी-जान से जुटी हुई हैं. नेताओं के बीच जुबानी जंग भी तेज हो गई है. ऐसे में कांग्रेस ने शिवराज सरकार में हुए घोटाले पर ‘MP Files’ नाम से वेब सीरीज बनाई है और बहुत जल्द उसे लॉन्च करने जा रही है.
एमपी कांग्रेस ने आरोप लगाते हुए 18 साल में शिवराज सरकार के दौरान हुए घोटालों और गड़बड़ियों को लेकर एक वेब सीरीज तैयार की है. जिसका वीडियो कांग्रेस जल्द रिलीज करने की तैयारी में है. फिलहाल इसका प्रोमो जारी किया गया है. जिसमें 18 साल की शिवराज सरकार में हुए घाेटालों की फाइल खोली गई है. अब इंतजार होगा कि बीजेपी इस वेब सीरीज के जवाब में ‘धोखा फाइल्स’ लेकर आने वाली है…
ADVERTISEMENT