mptak
Search Icon

कांग्रेस का गंभीर आरोप- छतरपुर के कांग्रेस विधायक नातीराजा की हत्या का किया गया प्रयास

एमपी तक

ADVERTISEMENT

mp elections mp elections 2023 Kamalnath Randeep singh surjewala assembly elections in mp assembly elections in mp 2023 मध्यप्रदेश के विधानसभा मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव
mp elections mp elections 2023 Kamalnath Randeep singh surjewala assembly elections in mp assembly elections in mp 2023 मध्यप्रदेश के विधानसभा मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव
social share
google news

MP Elections 2023: मध्य प्रदेश में जारी मतदान के बीच कांग्रेस ने बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाया है. मध्य प्रदेश के चुनाव प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला ने आरोप लगाते हुए कहा कि बुरी तरह हार रही भाजपा और शिवराज सरकार अब बदहवास हिंसा पर उतर आई है. उन्होंने कहा कि राजनगर, छत्तरपुर के कांग्रेस विधायक विक्रम सिंह नातीराजा की हत्या का घिनौना प्रयास किया गया व ड्राइवर की हत्या कर दी गई है. साथ ही पूर्व सीएम कमलनाथ ने बीजेपी पुलिस, पैसा, प्रशासन का उपयोग कर रही है. कल रात भर बीजेपी ने शराब और पैसे बाटें हैं.

सुरजेवाला ने एक्स पर पोस्ट के जरिए पुलिस महानिदेशक और चुनाव आयोग को भी घेरने की कोशिश की है. उन्होंने कहा- ‘मध्य प्रदेश के पुलिस महानिदेशक जान लें कि जो अधिकारी राजनीतिक कारणों से गुंडों का साथ दे रहे हैं, उन सब पर कड़ी कार्यवाही होगी और चुनाव आयोग कहां है?’

रीवा में सुंदरिया आदिवासी पर हमला किया गया है: सुरजेवाला

सुरजेवाला ने आरोप लगाते हुए कहा- ‘रीवा में भाजपा समर्थकों ने घातक हमला कर सुंदरिया आदिवासी पर जानलेवा हमला किया. वे ज़िंदगी मौत के बीच में झूझ रहा है. दिमनी में, जहां से नरोत्तम तोमर चुनाव लड़ रहे हैं, वहां दो लोगों पर दिनदहाड़े गोलियां चला उन्हें घायल कर दिया है. मोदी जी-शिवराज जी, जान लें. कांग्रेस का हर साथी अपने लहू का आख़िरी कतरा बहा कर भी प्रजातंत्र की रक्षा करेगा.”

चुनाव धनबल-बाहुबल और जनता-कांग्रेस के बीच

यह चुनाव है- भाजपा के बाहुबल-धनबल बनाम जनता-कांग्रेस के जनबल के बीच. जीतेगा जनबल, जीतेगी कांग्रेस. इस बीच कमलनाथ का बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने बीजेपी पुलिस पैसा प्रशासन का उपयोग कर रही है. कल रात भर बीजेपी ने शराब पैसे बाटें गए हैं. कमलनाथ ने कहा- इंदौर 1 में मैने एसपी से बात की है. मुरैना एसपी बीजेपी कार्यकर्ता के रूप में कार्य कर रहे हैं. वीडी शर्मा के पास अब कुछ कहने को बचा नही है. नरोत्तम मिश्रा को लेकर उन्होंने कहा कि अपनी चिंता करनी चाहिए. पहले वो ये देखे की वो जीत भी रहे हैं या नहीं.

ADVERTISEMENT

यह भी पढ़ें...

शिवराज जी कलाकार है एक्टिंग करेंगे ही वो बेरोजगार नही होगें एक्टिंग करने मुंबई जाएंगे. परिणाम के बारे में आप सभी मुझसे 3 दिसंबर को भी मिलेंगे. कांग्रेस की सरकार बन रही है. जनता तय करेगी कि कितनी सीटें आएगी.

ये भी पढ़ें: छतरपुर की राजनगर सीट से कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थक की मौत, गाड़ी से कुचलकर मारने का आरोप

मतदान के बीच जमकर बवाल

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनावों को लेकर अब हिंसा की खबरें सामने आने लगी है. मध्य प्रदेश की हाई प्राफाइल सीट दिमनी विधानसभा में गोलीबारी हुई. इसी क्षेत्र के मीरघान गांव में चली गोली चली हैं. वहीं भिंड में बीजेपी प्रत्याशी को बचाने के लिए सुरक्षबलों को गोली चलानी पड़ी है, क्योंकि उन पर पथराव कर दिया. खरगोन विधानसभा के रूपखेड़ा में मतदान के लिए लाइन में लगी 53 वर्षीय महिला भूरली भाई पति रामलाल हार्ट अटैक से महिला की मौत हो गई है. प्रदेश भर में 11 बजे तक 27 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ है.

ADVERTISEMENT

ये भी पढ़ें: MP Election LIVE: हिंसा के बीच 11 बजे तक 27.79 फीसदी वोटिंग, चंबल में जारी है बवाल, BJP प्रत्याशी पर पथराव

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT