धरा रह गया दिग्विजय सिंह का एकता फार्मूला, नूरी खान की मौजूदगी में जमकर बवाल
ADVERTISEMENT
MP News: मध्यप्रदेश में बगावत के कारण हर चुनाव में मुंह की खा रही कांग्रेस में बगावत रोकने का ‘दिग्विजयी फार्मूला’ यानि दिग्विजय सिंह का एकता फार्मूला भले ही सुर्खियों में रहा हो, लेकिन कांग्रेस में ऐसे फार्मूले केवल सुर्खियां बटोरने के लिए होते हैं, वास्तविकता में अमल के लिए नहीं है. इसका ताजा उदाहरण रविवार को प्रदेश की अंतिम विधानसभा जावद में देखने को मिला, जहां पर नारी सम्मान योजना के तहत सम्मेलन का आयोजन किया गया था, जिसमें बड़ी संख्या में महिलाएं पहुंचीं थीं, लेकिन वहां पर कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए और फिर जमकर बचाल मचा.
जावद में जिले की प्रभारी नूरी खान की अगुवाई में नारी सम्मान योजना के अंतर्गत सम्मेलन आयोजित हुए। इसमें कार्यकर्ताओं की भावना जानना भी एक विषय था. लेकिन स्वागत सत्कार की बात पर ही कांग्रेस कार्यकर्ता आपस मे भिड़ गए. आरोप लगे कि स्वागत करने वालों की लिस्ट में एक पक्ष के लोगों के नाम ज्यादा क्यों हैं? दोनों दावेदार नेता भी अपने समर्थकों को शांत करने की बजाय उकसाते रहे.
एकता बनाए रखने का दिग्विजयी फार्मूला फेल
यह दोनों वही नेता हैं, जिन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के कहने पर कसम खाई थी कि चाहे टिकट मिले या नहीं, वह विधानसभा चुनाव में बागी होकर चुनाव कतई नहीं लड़ेंगे. कांग्रेस के लिए तन मन से काम करने की भी कसम मंच से खाई थी. बगावत रोकने के लिए आया दिग्विजयी फार्मूला फेल होता दिखाई दिया, जब कार्यकर्ता आपस में ही भिड़ गए.
देखें बवाल का VIDEO…
नूरी खान ने कहा- अनुशासनहीनता करने वालों पर होगी कार्रवाई
बात यहीं खत्म नहीं होती है, नारी सम्मान कार्यक्रम में नारी शक्ति का रूप, प्रभारी नूरी खान और महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष स्नेहलता शर्मा की मौजूदगी में उतावले कार्यकर्ता अश्लील इशारे करने से भी बाज नहीं आये.
ADVERTISEMENT
जिला कांग्रेस अध्यक्ष अनिल चौरसिया के संबोधन के दौरान भी कार्यकर्ताओं ने जमकर हुड़दंग की. नूरी खान को मोर्चा संभालना पड़ा और उन्होंने यहां तक कहा कि भीतर की यह बात मीडिया तक जाएगी तब क्या हमें अच्छा लगेगा? फिर भी कुछ कार्यकर्ता चिल्लाचोंट करते ही रहे. बाद में प्रभारी नूरी खान ने कहा कि अनुशासनहीनता करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. साथ ही उन्होंने कहा कि कांग्रेस पूरी तरह से एकजुट है और आगे भी कोई दिक्कत नहीं है.
MP News: सिंधिया के खिलाफ इस मंत्री ने दिग्विजय को यहां से दी चुनाव लड़ने की खुली चुनौती
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT