डिंपल यादव सपा प्रत्याशी का प्रचार करते वक्त भूल गई वोटिंग की तारीख, इस तारीख को मतदान की अपील

मयंक दुबे

ADVERTISEMENT

Dimple Yadav, Niwari News, MP Election 2023, Samajwadi Party
Dimple Yadav, Niwari News, MP Election 2023, Samajwadi Party
social share
google news

MP Election 2023: मध्यप्रदेश में समाजवादी पार्टी भी जमकर चुनाव प्रचार में लगी है. अखिलेश यादव के बाद उनकी पत्नी और सपा की राज्यसभा सांसद डिंपल यादव भी सपा प्रत्याशियों के लिए जनसभाएं ले रही हैं. डिंपल यादव शुक्रवार को मध्यप्रदेश के निवाड़ी जिले में पहुंची थीं. लेकिन यहां उनसे एक चूक हो गई. वो वोटिंग की तारीख भूल गईं. अपने सपा प्रत्याशी के लिए समर्थन मांगते वक्त डिंपल यादव ने जनसभा में कह दिया कि 15 नवंबर को सपा को वोट जरूर दीजिएगा. अब उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और लोग जमकर ट्रोलिंग भी कर रहे हैं.

सपा प्रत्याशी के समर्थन में रोड शो करने निवाड़ी जिले पहुंचे सपा प्रमुख अखिलेश यादव की पत्नी और यूपी के मैनपुरी से लोकसभा सांसद डिम्पल यादव को ये ही नहीं पता कि मध्यप्रदेश में मतदान कब होना है. रोड शो के दौरान उन्होंने जनता से 15 नवंबर को मतदान करने और साइकिल का बटन दबाने की अपील कर दी. वे मंच से सभी को बोल रही थी कि 15 तारीख को साइकिल का बटन दबाकर सपा प्रत्याशियों को विजयी बनाएं.

दरअसल डिंपल यादव शुक्रवार को निवाड़ी से सपा प्रत्याशी मीरा दीपक यादव और पृथ्वीपुर से मिनी यादव के समर्थन में सभा को संबोधित करने और रोड शो करने के लिए निवाड़ी पहुंची थी. इस दौरान सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने भरी सभा में यह कह दिया कि 15 तारीख को साइकिल का बटन दबाकर सपा प्रत्याशी को विजयी बनाएं.

हैरत की बात है कि एक लोकसभा सांसद को यह तक नहीं पता कि मध्यप्रदेश में मतदान कब होने है और वो पार्टी व प्रत्याशियों के समर्थन में सभा को संबोधित करने के लिए रोड शो कर रही हैं. बहरहाल भले ही उनसे अनजाने में यह गलती हुई होगी, लेकिन वीडियो वायरल होने के बाद अब उनके इस बयान की काफी चर्चा हो रही है. आपको बता दें कि मध्यप्रदेश में मतदान 17 नवंबर को होना है और इसके परिणाम 3 दिसंबर को सामने आएंगे.

ADVERTISEMENT

यह भी पढ़ें...

पिछोर में भी डिंपल यादव ने किया प्रचार

शिवपुरी जिले की सबसे हॉट सीट मानी जाने वाली पिछोर विधानसभा से सपा प्रत्याशी राजीव यादव के समर्थन में उत्तरप्रदेश के मैनपुरी से सपा सांसद डिम्पल यादव ने पिछोर के यादव वोटरों को लुभाने के लिए खनियाधाना के सभागार मैदान में एक चुनावी सभा को संबोधित किया. सांसद डिम्पल यादव ने पिछोर से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी राजीव यादव के लिए वोट मांगे और मध्यप्रदेश सरकार पर जमकर हमला बोला.

ये भी पढ़ें- राज बब्बर का ऐलान, ‘यकीन करिए, कांग्रेस की सरकार आने पर सिंधिया महल के बाहर ही लोग चाट खाएंगे’

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT