थम गया चुनाव प्रचार, कांग्रेस-बीजेपी के दिग्गजों ने आखिरी दिन झौंकी ताकत, अब 48 घंटे अहम
ADVERTISEMENT
MP Election 2023: मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए बुधवार शाम 6 बजते ही प्रचार का शोर-गुल थम गया. भारत निर्वाचन आयोग की आचार संहिता के चलते वोटिंग से 48 घंटे पहले चुनाव प्रचार बंद करना होता है. शाम 6 बजते ही हर जिले और हर सीट पर कांग्रेस और बीजेपी के दिग्गजों को अपनी जनसभाएं, रोड शो और रैलियों को समाप्त करते हुए देखा गया. भोपाल में तो कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे जब भाषण देने पहुंचे तो शाम 6 बजने में सिर्फ एक मिनट का समय बाकी रह गया था. वहीं सीएम शिवराज सिंह चौहान को भोपाल में शाम 6 बजे के बाद चुनाव प्रचार से रोका गया.
चुनाव प्रचार के आखिरी दिन बुधवार को बीजेपी और कांग्रेस के दिग्गज नेताओं ने कई जिलों में तीन से चार जनसभाएं लीं. कई सीटों पर वे चुनाव प्रचार करने पहुंचे. आखिरी दिन कांग्रेस की ओर से प्रियंका गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे, कमलनाथ ने जनसभाएं लीं तो वहीं बीजेपी की ओर से गृहमंत्री अमित शाह, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, एमपी के सीएम शिवराज सिंह चौहान, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, प्रहलाद पटेल आदि ने जनसभाएं लीं और रैलियां निकालीं.
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने नर्मदापुरम, बैतूल, देवास, सिहोर, रायसेन, विदिशा, भोपाल में जनसभाएं कीं. तो वहीं यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी पन्ना, अशोकनगर, भोपाल और छिंदवाड़ा में जनसभाएं की. प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने सतना और जबलपुर में चुनाव प्रचार किया. दमोह और रायसेन में चुनाव प्रचार के लिए ज्योतिरादित्य सिंधिया, प्रहलाद पटेल, फग्गन सिंह कुलस्ते भी पहुंचे थे. केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी जबलपुर और बालाघात में चुनाव प्रचार करते देखी गईं.
वहीं कांग्रेस की ओर से प्रियंका गांधी ने दतिया और सीधी जिले में जनसभाएं कीं और जमकर सीएम शिवराज सिंह चौहान से लेकर पीएम नरेंद्र मोदी तक और ज्योतिरादित्य सिंधिया पर भी जमकर राजनीतिक हमले किए. सिंधिया को विश्वासघाती तो वहीं पीएम मोदी की तुलना फिल्म ऐक्टर सलमान की फिल्म तेरे नाम के कैरेक्टर राधे से कर डाली.
ADVERTISEMENT
खड़गे बोले, चाहे तो जेल चला जाऊं लेकिन एक मिनट में भाषण खत्म नहीं होगा
वहीं कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे भोपाल में पीसी शर्मा के समर्थन में जनसभा करने पहुंचे थे. जब वे मंच पर आए तब शाम के 6 बजने में सिर्फ एक मिनट का समय रह गया था. प्रत्याशी पीसी शर्मा बार-बार खड़गे से गुजारिश कर रहे थे कि वे अपना भाषण जल्दी खत्म कर लें तो खड़गे ने इस पर उनको जवाब दे दिया कि चाहे जेल चला जाऊं लेकिन एक मिनट में अपना भाषण खत्म नहीं कर पाऊंगा. लगभग यही हाल हर दिग्गज नेता का हर सीट पर देखने को मिला. हर किसी के दिमाग में निर्वाचन आयोग की घड़ी घुम रही थी और शाम 6 बजे तक चुनाव प्रचार पूरा करने का दबाव भी था.
कमलनाथ ने चुनाव प्रचार के आखिरी दिन कटनी और बालाघाट जिले में चुनाव प्रचार किया.
ADVERTISEMENT
सीएम शिवराज सिंह चौहान को प्रचार से रोका
भोपाल में सीएम शिवराज सिंह चौहान को शाम 6 बजे के बाद चुनाव प्रचार करने से रोका गया. कांग्रेस की शिकायत पर निर्वाचन आयोग ने यह कार्रवाई की. ECI ने कांग्रेस की शिकायत पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का चुनाव प्रचार रोका. आयोग ने मतदान क्षेत्रों में शाम 6 बजे के बाद प्रचार न करने का सख्ती से पालन करने का निर्देश दिए हैं.
ADVERTISEMENT
अगले 48 घंटे में अब क्या होगा
अगले 48 घंटे अब किसी तरह का प्रचार, रोड शो, जनसभा, रैली, नुक्कड़ सभाएं कुछ भी नहीं किए जा सकेंगे. लेकिन राजनीतिक पंडित बताते हैं कि इन 48 घंटों में ही बीजेपी और कांग्रेस सहित सभी पार्टियों के कार्यकर्ता घर-घर दस्तक देंगे. देर रात तक हर गली-मोहल्ले में और बंद कमरों में राजनीतिक बिसात सेट की जाएंगी.
इन अंतिम क्षणों में राजनीतिक पार्टियां हर सीट पर गोलबंदी करने और मौखिक रूप से जीत-हार को प्रचारित करने की कोशिश करेंगी, जिससे वोटिंग के दिन 17 नवंबर तक हर पार्टी और हर प्रत्याशी अपने फेवर में माहौल बना सके. लेकिन ये सब बिना किसी शोर-शराबे के होगा और चुपचाप किया जाएगा.
ये भी पढ़ें- फलौदी सट्टा बाजार के अनुमान से MP की राजनीति में भूचाल! इस पार्टी की जीत का दावा
ADVERTISEMENT