mptak
Search Icon

शिवराज के करीबी भूपेंद्र सिंह और उषा ठाकुर समेत इन दिग्गजों का पत्ता कटा, मोहन कैबिनेट नहीं मिली जगह

एमपी तक

ADVERTISEMENT

Madhya Pradesh mohan yadav Cabinet Expansion MP government MP cabinet formation
Madhya Pradesh mohan yadav Cabinet Expansion MP government MP cabinet formation
social share
google news

Mohan Cabinet Expansion: मध्य प्रदेश के मोहन कैबिनेट का आज विस्तार होने जा रहे हैं. 28 मंत्रियों को जगह दी गई है. इसमें 18 कैबिनेट मंत्री, 6 राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार और 4 राज्यमंत्री बनाए जा रहे हैं. इस मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर जैसा पहले से ही कयास लगाए जा रहे थे कि कई दिग्गज नेताओं का पत्ता कट सकता है, ठीक वैसा ही हुआ है. इस मंत्रिमंडल में जगह मिलने की आस लगाए कई बड़े नेताओं को झटका लगा है. यही कारण है कि अब इनके राजनीतिक भविष्य को लेकर सियासी गलियारों में चर्चांए तेज हो गई हैं.

दरअसल सीएम मोहन के कैबिनेट विस्तार में पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के बेहद करीबी माने जाने वाले भूपेंद्र सिंह को इस बार जगह नहीं मिली है. बता दें वे शिवराज सरकार में कई बड़े मंत्रालयों की जिम्मेदारी निभा चुके हैं. इसके बाद भी इस बार इन्हें निराशा हाथ लगी है. इसके अलावा शिवराज सरकार में वित्त मंत्री रहे जयंत मलैया भी अब विधायक बन कर रह गए हैं. लेकिन उन्हें कैबिनेट विस्तार में जगह नहीं मिली है.

सबसे सीनियर विधायक मायूस

मध्य प्रदेश के सबसे सीनियर विधायक और वर्तमान विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर गोपाल भार्गव को भी इस बार निराशा हाथ लगी है, हालांकि जब उन्हें प्रोटेम स्पीकर का पद दिया गया था तभी से माना जा रहा था कि उनका मंत्रिमंडल में शामिल हो पाना मुश्किल नजर आ रहा है. ठीक वैसा ही हुआ है, आपको बता दें गोपाल भार्गव के समर्थकों ने उन्हें मुख्यमंत्री बनाने के लिए भी माहौल बनाया था.

ये भी पढ़ें: MP Cabinet: मंत्रिमंडल विस्तार से पहले नाम आए सामने, जानें कौन-कौन बन सकते हैं मंत्री?

ADVERTISEMENT

यह भी पढ़ें...

गिरीश गौतम के हाथ कुछ नहीं लगा

पूर्व विधानसभा स्पीकर गिरीश गौतम को लेकर अटकलें थी, इस बार उन्हें पार्टी राज्यमंत्री बना सकती है, लेकिन ऐसा नहीं हुआ है, इसके साथ ही पूर्व प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा के हाथ एक बार फिर मायूसी लगी है. तो वहीं सांसद से विधायक बनी रीति पाठक का भी डिमोशन हो गया है, अब वे केवल विधायक बनकर ही रह गई हैं.

इन पूर्व मंत्रियों और विधायकों को लगा झटका

इसके अलावा पूर्व मंत्री संजय पाठक सिंधिया समर्थक पूर्व मंत्री प्रभुराम चौधरी, मालिनी गौड़, पूर्व मंत्री उषा ठाकुर को भी इस बार कैबिनेट में जगह नहीं दी गई है. राजनीतिक जानकारों की माने तो ये मंत्रिमंडल विस्तार लोकसभा चुनाव को देखते हुए किया गया है. यही कारण है कि कई दिग्गजों के पत्ते कट गए हैं.

ADVERTISEMENT

ये भी पढ़ें: Mohan Cabinet Expansion: मोहन कैबिनेट में इन्हें मिला पहली बार मंत्री बनने का मौका, हैरान कर देंगे कई नाम

ADVERTISEMENT

ये है मोहन यादव के नए मंत्रियों की लिस्ट

कैबिनेट मंत्री
1-प्रदुम्न सिंह तोमर
2-तुलसी सिलावट
3-एदल सिंह कसाना
4-नारायण सिंह कुशवाहा
5-विजय शाह
6-राकेश सिंह
7-प्रह्लाद पटेल
8-कैलाश विजयवर्गीय
9-करण सिंह वर्मा
10-संपतिया उईके
11-उदय प्रताप सिंह
12-निर्मला भूरिया
13-विश्वास सारंग
14-गोविंद सिंह राजपूत
15-इंदर सिंह परमार
16-नागर सिंह चौहान
17–चैतन्य कश्यप
18-राकेश शुक्ला
राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार )
19-कृष्णा गौर
20-धर्मेंद्र लोधी
21-दिलीप जायसवाल
22-गौतम टेटवाल
23- लखन पटेल
24- नारायण पवार
राज्यमंत्री 
25–राधा सिंह
26-प्रतिमा बागरी
27-दिलीप अहिरवार
28-नरेन्द्र शिवाजी पटेल

ये भी पढ़ें: 32 सालों के संघर्ष के बाद हुकुमचंद मिल के मजदूरों को मिला हक, PM ने सौंपा 224 करोड़ रुपए का चेक

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT