MP के इतने लाख किसानों का कर्ज माफ करेगी सरकार, CM शिवराज ने भरा फार्म, ऐसे मिलेगा फायदा
ADVERTISEMENT
Chief Minister Farmer Interest Waiver Scheme 2023: मध्य प्रदेश के सागर से सीएम शिवराज सिंह चौहान ने ‘मुख्यमंत्री कृषक ब्याज माफी योजना 2023’ का शुभारंभ किया है. उन्होंने फॉर्म भरकर इसकी शुरुआत की. प्रदेश के 11 लाख से अधिक डिफाल्टर किसानों का सरकार ब्याज भरेगी. ब्याज भरने के बाद किसान अपनी अपनी सोसाइटी में पैसे जमाकर खाद और बीज ले सकेंगे. शिवराज सिंह चौहान ने कहा- “कांग्रेस की वजह से कर्जमाफी के चक्कर में जो किसान डिफाल्टर हो गए हैं, उनके फॉर्म भरवाए जा रहे हैं. इसके लिए किसान अपनी सोसाइटी में जाएं, वहां पर लाभार्थियों की सूची बनाई गई है, उसके बाद एक निर्धारित फार्म हैं, उस फॉर्म को भरें और जमा कर दें. इसके बाद सरकार को सोसाइटी में किसान के खाते का ब्याज भर देगी.”
बता दें कि इसका ऐलान सीएम शिवराज ने कृषि मंत्री कमल पटेल की उपस्थिति में भोपाल में कर दी थी. उन्होंने कहा- ‘आज किसानों को एक और बड़ी सौगात मिलने जा रही है. आज मुख्यमंत्री कृषक ब्याज माफी योजना-2023 का शुभारंभ होने जा रहा है. कर्ज के कारण जो किसान बैंक से डिफॉल्टर हुए हैं, उनका ब्याज सरकार भरेगी. कर्जमाफी के धोखे के चक्कर में किसानों ने अपने कर्ज की अदायगी नहीं की, जिसकी वजह से उनके सिर पर काफी ब्याज बढ़ गया था. ये ब्याज अब शिवराज सरकार भरेगी.
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कर्ज माफी की वजह से जिन किसानों पर अधिक ब्याज बढ़ गया है, वह पूरी राशि सरकार अपनी ओर से बैंकों को जमा करने जा रही है.’
ADVERTISEMENT
मुख्यमंत्री श्री @ChouhanShivraj ने सागर में आयोजित कार्यक्रम में किसानों के आवेदन भरकर ‘मुख्यमंत्री कृषक ब्याज माफी योजना-2023’ का शुभारंभ किया।#शिवराज_में_हुआ_ब्याज_माफ pic.twitter.com/9HMQnnuGuu
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) May 14, 2023
ADVERTISEMENT
CM शिवराज नरयावली विधानसभा के केरबना में आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे थे उनके साथ में क्षेत्रीय विधायक प्रदीप लारिया प्रभारी मंत्री अरविंद भदौरिया मंत्री गोपाल भार्गव, मंत्री भूपेन्द्र सिंह, मंत्री गोविंद सिंह राजपूत मौजूद थे. उन्होंने कहा की पिछले तीन साल में शिवराज सरकार ने 2 लाख 31 हजार 322 करोड़ किसानों के कल्याण में खर्च कर चुकी है.
ADVERTISEMENT
कांग्रेस ने किया है कर्ज माफी का वादा
बता दें कि विधानसभा चुनाव के पहले कांग्रेस ने जनता से 4 प्रमुख वादे किए हैं. इसमें सबसे पहला वादा किसानों को कर्जमाफी का किया गया. पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ कई बार इस बात को दोहरा चुके हैं कि यदि उनकी सरकार बनी तो दो-दो लाख का कर्जा माफ किया जाएगा. इसी वादे के बीच शिवराज सरकार ने किसानों का ब्याज भरना शुरू कर दिया है. कांग्रेस ने कर्ज माफी का जो वादा किया है उसकी वजह से अभी भी बड़ी संख्या में किसान कर्ज की अदायगी नहीं कर रहे हैं.
मध्य प्रदेश के करीब 26 लाख किसान डिफाल्टर की श्रेणी में आ चुके हैं. इनमें से अधिकांश किसान ऐसे हैं जिन्होंने कर्ज माफी की घोषणा के चलते बैंकों में राशि जमा कराना बंद कर दी थी. अभी शिवराज सरकार की ब्याज भरने की घोषणा से किसानों को थोड़ी राहत मिलेगी और बैंकों की डिफाल्टर की श्रेणी से किसानों का नाम हट जाएगा.
कुश मंदिर और धर्मशाला निर्माण के 10 करोड़ देने का ऐलान
वह इसके पहले सीएम सागर के पीटीसी ग्राउंड में आयोजित कुशवाहा समाज के संभागीय सम्मेलन में शामिल होने पहुंचे थे जहां उन्होंने भगवान कुश का मंदिर और धर्मशाला बनाने के लिए 10 करोड़ रूपए देने का ऐलान किया है. साथ ही कुशवाहा समाज कल्याण बोर्ड बनेगा यह भी कहा है.
ADVERTISEMENT