MP बीमारू राज्य क्यों था हिमंत बिस्वा शर्मा ने बताई ये वजह? बोले- अब चल रही कपड़ा फाड़ कंपटीशन
ADVERTISEMENT
MP Elections 2023: असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा शर्मा ने दिग्विजय सिंह और कमलनाथ पर हमला बोला, कहा- 15 महीने की सरकार में लूटने का कंपटीशन हो गया था. कौन कितना लूट सकता है. आज कांग्रेस की हालत क्या है? कमलनाथ बोल रहे दिग्विजय सिंह के कपड़े फाड़ो. दिग्विजय सिंह बोल रहे कमलनाथ के कपड़े फाड़ो? अब मध्य प्रदेश में कपड़े फाड़ने का कंपटीशन हो रहा है. अब देखते हैं कौन कितना कपड़ा फाड़ेगा?
राजगढ़ में रैली के दौरान हिमंत बिस्वा शर्मा ने कहा- प्रियंका गांधी आकर बोलती हैं राम जी 13 साल वनवास में थे. सोनिया जी नहीं पढ़ा सकतीं, कम से कम कमलनाथ जी को तो रामायण पढ़ा देना चाहिए था. अब चुनाव के समय में हिंदू बन जाते हैं. चुनाव के बाद हिंदू क्या है, ये भूल जाते हैं.
कांग्रेस में कपड़े फाड़ने का कंपीटीशन
हिमंत बिस्वा शर्मा ने कहा, ‘आज मध्य प्रदेश पूरे देश को राह दिखा रहा है. इसीलिए बीजेपी की सरकार बनाना. हमने दिग्विजय सिंह की सरकार देखी और कमलनाथ की 15 महीने की सरकार में लूटने का कंपटीशन हो गया था. कौन कितना लूट सकता है. आज कांग्रेस की हालत क्या है, कमलनाथ बोल रहे हैं, दिग्विजय सिंह के कपड़े फाड़ो, दिग्विजय सिंह बोल रहे कमलनाथ के कपड़े फाड़ो. अब मध्य प्रदेश में कपड़े फाड़ने का कंपटीशन हो रहा है. कौन कितना कपड़ा फाड़ेगा.’
‘मध्य प्रदेश इसलिए बना बीमारू राज्य’
असम के सीएम बोले- ‘मध्य प्रदेश में दिग्विजय सिंह मुख्यमंत्री थे. उस समय मध्य प्रदेश की सड़कों हालत ऐसी थी कि सड़क कम गड्ढे ज्यादा होते थे. 10 किलोमीटर जाने में घंटों का समय लग जाता था. कांग्रेस सरकार के समय शिशु मृत्यु दर मध्य प्रदेश मध्य प्रदेश में सबसे ज्यादा थी. इसीलिए पूरा देश मध्य प्रदेश को बीमारू प्रदेश के रूप में जाना जाता था. आज बीजेपी की सरकार आई बड़े-बड़े सिक्स लाइन के हाईवे बने बिजली के प्रोडक्शन हुआ. शिवराज जी सिंह के नेतृत्व में आज बीमारू प्रदेश से विकसित प्रदेश बना.’
ADVERTISEMENT
यह भी पढ़ें...
ये भी पढ़ें: इस कांग्रेस प्रत्याशी ने क्यों बोला, ‘इस बार इमरती देवी को बचाने कोई नहीं आएगा’ क्योंकि…
आज भारत चीन को भगा देता है: असम सीएम
हिमंत बिस्वा शर्मा ने कहा- ‘देश में कांग्रेस सरकार होती तो राम मंदिर बनता क्या? धारा 370 विलुप्त होती क्या? हमारी धरोहर हमारी संस्कृति को भी बचा कर रखना है. मैं असम से आता हूं. असम चीन आमने- रहते कांग्रेस के शासन में चीन हमारे प्रदेश के बीच में घुस आया था आज भारत और चीन की टक्कर होती है भारत चीन को भगा देता है आज हमारे प्रधानमंत्री मोदी ने हमारे देश को बदल डाला आज हमें विश्व में सम्मान मिल रहा है पहले इसी देश में जवाहरलाल नेहरू राजीव इंदिरा गांधी थे जब हमें यह सम्मान नहीं मिलता था आज बीजेपी है भारत को विश्व गुरु बनाने की कल्पनाएं इच्छा शक्ति दिखा रही हो.’
ये भी पढ़ें: शिवराज के इन मंत्रियों ने बढ़ाई BJP की टेंशन! मिल रही कड़ी चुनौती, क्या बचा पाएंगे अपना किला?
असम में शुरू करेंगे लाडली बहना योजना
असम के सीएम ने कहा- शिवराज सिंह ने लाडली बहना योजना की शुरुआत कर पूरे देश को दिखाया कि इस स्कीम के दस्तावेज लेकर असम गया हूं, मैं भी लाडली बहना योजना की शुरुआत कर रह हूं. मध्य प्रदेश पहले बीमारू राज्य था राजा साहब के पास रोड बिजली बनाने के लिए पैसा नहीं थे. आज उसी प्रदेश में शिवराज सिंह ने लाडली बहना योजना की शुरुआत कर पूरे देश को दिखाया, मैं इस स्कीम के दस्तावेज लेकर असम गया हूं. मैं भी लाडली बहना योजना की शुरुआत कर रहा हूं, साढ़े 1200 रुपए महिलाओं के अकाउंट में डाल रहा हूं.
ADVERTISEMENT
ये भी पढ़ें: CM शिवराज के इस विधायक ने दी धमकी, ‘दूसरी पार्टी के एजेंट बने लोगों को चुनाव बाद सिखाएंगे सबक’
ADVERTISEMENT