शिवराज के आ गए अच्छे दिन! बीजेपी ने उनकी पसंदीदा सीट से दिया लोकसभा का टिकट
ADVERTISEMENT
Lok Sabha Election 2024: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में बीजेपी को मिली जीत के बाद 18 साल मुख्यमंत्री रहे शिवराज सिंह चौहान को सीएम पद से हटाकर मोहन यादव को प्रदेश का नया मुख्यमंत्री बना दिया गया, जिसके जिसके बाद से ही शिवराज के राजनीतिक भविष्य को लेकर चर्चांए तेज हो गई थीं. इसके बाद शिवराज समय-समय पर बयानबाजी के जरिए प्रदेश में सक्रिय होने का सबूत देते रहते थे. विधानसभा चुनाव के बाद शिवराज बिना किसी पद के लगातार एक्टिव बने हुए थे. जैसा पहले से अनुमान लगाया गया था ठीक वैसा ही हुआ. पार्टी उन्हें प्रदेश की राजनीति से केंद्र की राजनीति में ले जाना चाहती थी. यही कारण है कि बीजेपी उन्हें विदिशा सीट से लोकसभा का टिकट देकर मैदान में उतार दिया गया है.
विदिशा से टिकट मिलने के बाद शिवराज चिंह चौहान की प्रतिक्रिया भी सामने आई है. उन्होंने पीएम मोदी को लेकर कहा है कि वह युगपुरुष और युगदृष्टा हैं. उन्होंने भारत का अभूतपूर्व विकास कर जनकल्याण का इतिहास रचा और अब विकसित भारत का संकल्प भी उनके ही नेतृत्व में पूरा होगा. इस संकल्प को पूरा करने में मुझे भी गिलहरी की तरह योगदान देने का अवसर मिला है.”
आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी युगपुरुष और युगदृष्टा हैं। उन्होंने भारत का अभूतपूर्व विकास कर जनकल्याण का इतिहास रचा और अब विकसित भारत का संकल्प भी उनके ही नेतृत्व में पूरा होगा। इस संकल्प को पूरा करने में मुझे भी गिलहरी की तरह योगदान देने का अवसर मिला है।
विदिशा…
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) March 2, 2024
ADVERTISEMENT
प्रधानमंत्री मोदी जी युगपुरुष और युगदृष्टा हैं. उन्होंने भारत का अभूतपूर्व विकास कर जनकल्याण का इतिहास रचा और अब विकसित भारत का संकल्प भी उनके ही नेतृत्व में पूरा होगा. इस संकल्प को पूरा करने में मुझे भी गिलहरी की तरह योगदान देने का अवसर मिला है.
सालों बाद फिर विदिशा सीट पर लौटे शिवराज
विदिशा सीट से शिवराज सिंह चौहान को प्रत्याशी बनाने के पीछे कोई नया फॉर्मूला नहीं है. शिवराज इस सीट से 5 बार पहले भी सांसद रह चुके हैं. बता दें शिवराज 10वीं लोकसभा के लिए (1991) में, 11वीं लोकसभा (1996) में शिवराज विदिशा से दोबारा सांसद चुने गए. 12वीं लोकसभा के लिए 1998 में विदिशा क्षेत्र से ही वे तीसरी बार, 1999 में 13वीं लोकसभा के लिए चौथी बार और 15वीं लोकसभा के लिए विदिशा से ही पांचवी बार सांसद चुने गए थे. इसी सीट पर सांसद रहते उन्हें मध्य प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाया गया था. कई साल बाद एक बार फिर शिवराज सिंह चौहान की अपनी सीट पर बापसी हुई है.
ADVERTISEMENT
ये भी पढ़ें: Lok Sabha Chunav: बीजेपी की पहली लिस्ट में भोपाल से साध्वी प्रज्ञा का टिकट कटा, जानें और किसे लगा झटका?
ADVERTISEMENT
विदिशा सीट के 2019 चुनाव के परिणाम
विदिशा लोकसभा सीट को बीजेपी का गढ़ माना जाता है. यहां से पूर्व प्रधानमत्री अटल बिहारी वाजपेयी, पूर्व विदेश मंत्री स्व. सुषमा स्वाराज समेत कई चुने जा चुके हैं. वहीं 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने तत्कालीन सीएम शिवराज सिंह चौहान के करीबी रमाकांत भार्गव को यहां से प्रत्याशी बनाया गया था. जबकि कांग्रेस ने पूर्व विधायक शैलेन्द्र पटेल को उम्मीदवार बनाया था. इस चुनाव में बीजेपी के रमाकांत भार्गव को 8 लाख 53 हजार 22 वोट मिले थे, जबकि कांग्रेस के शैलेन्द्र पटेल को 3 लाख 49 हजार 938 मत प्राप्त हुए थे. इस तरह बीजेपी के रमाकांत भार्गव ने यह चुनाव 5 लाख 3 हजार 84 वोटों से यह चुनाव जीत लिया था.
ये भी पढ़ें :बीजेपी की पहली लिस्ट आ गई, गुना से सिंधिया, खजुराहो से लोकसभा लड़ेंगे VD शर्मा, शिवराज कहां से?
ADVERTISEMENT