राहुल गांधी के दावे पर सिंधिया का करारा जवाब, बोले- ‘कुछ लोग सिर्फ दावे करते हैं, लेकिन…’
ADVERTISEMENT
MP Election 2023: मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव नजदीक आने के साथ ही सियासी घमासान बढ़ता जा रहा है. प्रदेश में भाजपा और कांग्रेस अपने-अपने जीत के दावे के साथ तमाम नेताओं को प्रचार अभियान में झाेंक दिया है. हाल में, एक निजी कार्यक्रम में राहुल गांधी ने बड़ा दावा करते हुए कहा था कि कांग्रेस मध्यप्रदेश में पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाने जा रही है. अब इस पर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया बयान सामने आया है. राहुल गांधी के बयान पर पलटवार करते हुए सिंधिया ने कहा कि कुछ लोग सिर्फ दावा करते है, कुछ जनता में भरोसा करते है. साथ ही उन्होंने बीजेपी की सरकार पूर्ण बहुमत से बनने का दावा किया है.
सिंधिया ने कहा- “कुछ दावा करने वाले होते हैं और कुछ लोग जनता में विश्वास रखते हैं. भारतीय जनता पार्टी जनता के आशीर्वाद में विश्वास रखती है और मध्य प्रदेश में भाजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएगी.” बता दें कि देश की सियासत में सिंधिया और राहुल गांधी की दोस्ती की मिसाल दी जाती थी. आज वही दोस्ती मध्य प्रदेश में सबसे बड़ी सियासी दुश्मनी की इबारत लिख रही है.
ये भी पढ़ें: कौन जीत रहा है मध्यप्रदेश? 5 ओपिनियन पोल ने बता दिया बीजेपी और कांग्रेस में कौन जीतेगा रेस
अपनी साख बचाने के लिए पसीना बहा रहे हैं सिंधिया
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और राहुल गांधी की लड़ाई कहां जाकर थमेगी, ये किसी को नहीं पता, लेकिन इस समय सिंधिया किसी भी हाल में अपनी ग्वालियर चंबल में अपनी साख बचाने के लिए पसीना बहा रहे हैं और दोनों ही दल अपने-अपने जीत का दावा कर रहे हैं, लेकिन ये तो आगामी विधानसभा चुनाव के परिणाम ही बताएंगे कि ऊंट किस करवट बैठता है.
ADVERTISEMENT
यह भी पढ़ें...
ये भी पढ़ें: CM शिवराज को कहीं विदाई का डर तो नहीं? आखिर क्यों बोले- ‘मैं चला गया तो बहुत याद करोगे’?
सिंधिया ने कांग्रेस पर लगाए ठहाके
ज्योतिरादित्य सिंधिया गुरुवार को ग्वालियर में थे, जहां पर एक सवाल के जवाब में कहा कि कांग्रेसियों को अपने आप को नहीं मालूम वो बुजुर्ग को चुनना चाहती है या युवा चुनना चाहती है. वो प्रश्न दूसरों से कर रही हैं. जबाब देने के बाद सिंधिया ठहाके लगाने लगे. असल में, उनसे सवाल पूछा गया कि कांग्रेसियों ने आरोप लगाया है कि भाजपा ने बुजुर्गों के साथ अन्याय किया है और युवाओं के साथ भी टिकिट देने में. इस पर सिंधिया ने जोरदार पलटवार किया.
ये भी पढ़ें: BJP के इस दिग्गज नेता ने क्यों बोला- सिंधिया की मदद से शिवराज को नहीं बनना चाहिए था CM?
ग्वालियर के लिए बताया बड़ा दिन
बता दें कि शुक्रवार को केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ग्वालियर पहुंचे. उन्होंने कहा- आज का दिन ग्वालियर के लिए भव्य दिन है. मेरा सपना था, ग्वालियर में एलिवेटेड रोड़ बने आज उसका भूमिपूजन हो रहा है. चंबल से पानी लाने का मेरा संकल्प था, वह भी पूरा हो रहा है. 3030 करोड रुपए के शिलान्यास भूमिपूजन आज ग्वालियर में हो रहे हैं.
ADVERTISEMENT
माधव नेशनल पार्क शिवपुरी ये पर्यटन के मानचित्र पर आ रहा है. अभी दो टाइगर छोड़े है, और भी छोड़ रहे हैं. मैं पर्यावरण मंत्री शिवराज जी को धन्यवाद देना चाहता हूं. जिनकी वजह से 30 साल बाद माधव नेशनल पार्क में टाइगर की दहाड़ सुनाई दे रही है. कूनो और रणथंभौर की तरह पर्यटनों के मानचित्र में आ रहा है.
ADVERTISEMENT
ये भी पढ़ें: यशोधरा राजे सिंधिया मंच पर हुईं भावुक, लोगों से गुडबाय कहते हुए कर दिया बड़ा ऐलान
ADVERTISEMENT