mptak
Search Icon

कैलाश विजयवर्गीय ने कांग्रेस में किसे बता दिया ‘बासा फल’?, कहा- BJP के दरवाजे उनके लिए बंद

पवन शर्मा

ADVERTISEMENT

kamalnath join bjp, kamalnath will join bjp, kamalnath news, kailash vijayvargiya, kailash vijayavargiya on kamalnath, bjp, congress, mp politics, madhya pradesh news, breaking news, kamalnath will not join bjp, nakulnath, कैलाश
kamalnath join bjp, kamalnath will join bjp, kamalnath news, kailash vijayvargiya, kailash vijayavargiya on kamalnath, bjp, congress, mp politics, madhya pradesh news, breaking news, kamalnath will not join bjp, nakulnath, कैलाश
social share
google news

MP Politics News: मंत्री कैलाश विजयवर्गीय से जब कांग्रेस के दिग्गज नेता के भाजपा में शामिल होने को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कांग्रेस नेता को बासा फल कह दिया. दरअसल, लोकसभा चुनाव से पहले पूर्व सीएम कमलनाथ (kamalnath) और नकुलनाथ के भाजपा में शामिल होने को लेकर सियासी गलियारों में लगातार चर्चाएं हो रही हैं. लेकिन अब भाजपा (BJP) के दिग्गज नेता और मंत्री कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijayvargiya) ने इन अटकलों पर पूर्ण विराम लगा दिया है. विजयवर्गीय ने कहा कि उनकी पार्टी के दरवाजे कमलनाथ के लिए बंद हैं.

नगरीय विकास एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय कमलनाथ के गढ़ छिन्दवाड़ा पहुंचे थे. जहां उन्होंने जिला भाजपा कार्यालय में लोकसभा चुनाव को लेकर स्थानीय नेताओं के साथ बैठक की. कैलाश विजयवर्गीय ने पत्रकारों से चर्चा में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को लेकर बड़ा बयान दिया है….

कैलाश विजयवर्गीय ने कहा, “कमलनाथ के लिए हमारे दरवाजे बंद हैं और हम क्यों लेंगे? आदमी बाजार में जायेगा तो ताजा फल तोड़ेगा कि वासा फल, दरवाजा बंद है.”

देखें वीडियो…कैलाश विजयवर्गीय ने क्या कहा

Loading the player...

लोकसभा तक कोई फेरबदल नहीं करेगी भाजपा

कमलनाथ के भाजपा में शामिल होने की अटकलों पर विराम लगाते हुए विजयवर्गीय ने कहा कि भाजपा जल्द अपना प्रत्याशी घोषित करेगी. साथ ही उन्होंने दावा किया कि छिंदवाड़ा लोकसभा सीट भाजपा लाखों वोटों से जीतेगी. उन्होंने स्पष्ट कहा कि छिंदवाड़ा भाजपा के संगठन में लोकसभा तक कोई फेरबदल नहीं करेगी. वर्तमान टीम ही लोकसभा चुनाव तक काम करेगी और जीतेगी.

ADVERTISEMENT

यह भी पढ़ें...

कमलनाथ ने क्या कहा?

कमलनाथ ने इसे लेकर कई बार सवाल किया जा चुका है. आज कमलनाथ ने भी इन अफवाहों पर जवाब दिया था. अफवाहों के बारे में कमलनाथ ने करारा जवाब देते हुए कहा- अफवाहें आप लोगों ने चलाईं. मैंने प्रमोद कृष्णन के बयान को लेकर कहा था कि कोई कहीं बंधा नहीं है. लोकसभा चुनाव के लिये मैं उपलब्ध हूं और पार्टी जहां से कहेगी प्रचार करूंगा, जैसे हमेशा करता हूं.

ये भी पढ़ें: नकुलनाथ कांग्रेस से ही चुनाव लड़ेंगे? आपके BJP में जाने की अफवाह उड़ी? कमलनाथ ने कर दिया साफ

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT