कोलकाता रेप-मर्डर केस: कृषि मंत्री शिवराज ने पश्चिम बंगाल CM ममता बैनर्जी पर बोला हमला, दीदी को बताया निर्मम

नवेद जाफरी

ADVERTISEMENT

Shivraj Singh Chauhan statement on Kolkata Doctor Rape-Murder Cas
Shivraj Singh Chauhan statement on Kolkata Doctor Rape-Murder Cas
social share
google news

न्यूज़ हाइलाइट्स

point

शिवराज सिंह चौहान ने पश्चिम बंगाल में महिला डॉक्टर के रेप और मर्डर की घटना पर बयान दिया.

point

कृषि मंत्री ने पश्चिम बंगाल सीएम ममता बैनर्जी पर जमकर हमला बोला है.

Shivraj Singh Chauhan: केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पश्चिम बंगाल में महिला डॉक्टर के रेप और मर्डर की घटना पर हमला बोलते हुए कहा कि कोलकाता की घटना हमारे भारत के माथे पर कलंक का टीका है. उन्होंने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बैनर्जी पर हमला बोला और कहा कि ऐसे अपराधियों को ऐसी सजा मिले जिससे भय पैदा हो,

ममता बैनर्जी पर हमलावर हुए शिवराज

केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मीडिया से चर्चा करते हुए पश्चिम बंगाल की घटना पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि हमारे भारत के माथे पर कोलकाता की घटना कलंक है. वहीं ममता बैनर्जी पर निशाना साधते हुए शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि वहां के मुख्यमंत्री को शर्म आना चाहिए ऐसी घटना घटती है और जो लोग घटना का विरोध करते हैं, विरोध करने के लिए भी हमला बोल दिया जाता है. डॉक्टर न्याय मांग रहे हैं, न्याय मिलना चाहिए.

शिवराज सिंह चौहान ने आगे कहा कि पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी निर्मम हो गई हैं, पश्चिम बंगाल में जंगल राज हो गया है. ये परिस्थिति बदलना चाहिए, जिस बेटी के साथ घटना घटी है, उसे न्याय और दुष्ट को कठोर दंड मिलना चाहिए. 

बुधनी के दौरे पर शिवराज

केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान बुधवार को जिले के बुधनी विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर थे. जहां उन्होंने तिरंगा यात्रा के साथ कार्यक्रमों में शामिल होकर विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया. इसके साथ ही उन्होंने लाड़ली बहानों से भी संवाद किया.

ADVERTISEMENT

यह भी पढ़ें...

ये भी पढ़ें: केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कह दी बड़ी बात, बोले 'हम कुर्सी पर बोझ बनने के लिए नहीं आए'

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT