CM शिवराज सिंह चौहान ने लाडली बहना योजना को लेकर कर दिया एक और बड़ा ऐलान, जानें
ADVERTISEMENT
MP News: मध्यप्रदेश में चुनावी साल है और सीएम शिवराज सिंह चौहान कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं. सीएम शिवराज रविवार को इंदौर के दौरे पर पहुंचे और यहां उन्होंने अपनी मास्टर स्ट्रोक स्कीम ‘लाडली बहना योजना’ को लेकर बड़ा ऐलान कर डाला. उन्होंने कहा कि अब मध्य प्रदेश की बहनों को मजबूर नहीं मजबूत बनाना है और इसी के साथ लाडली योजना की राशि बढ़ाकर 3000 रुपये तक ले जाने का ऐलान कर दिया. इसका मौके पर मजबूत महिलाओं ने तालियों की गड़गड़ाहट से स्वागत किया.
सीएम शिवराज ने कहा- ‘लाडली बहनों ये एक सामाजिक क्रांति है, अगर बेटा बेटी कहीं से आए और मां से कपड़े मांगे, आइसक्रीम खिला दे, किताब दिलवा दे तो मां लाचार हो जाती थी, मायके गई तो भईया के बेटा-बेटी कहते कि बुआ जी क्या लेकर आई. ऐसे में बहनें मजबूर हो जाती थीं. इसलिए मन में ये विचार आया कि बहनों को मजबूर नहीं रहने देना है, उन्हें मजबूत बनाना है. और इसलिए ये लाडली बहना योजना बनी. दिल और अंतर्रात्मा से निकली योजना है.’
लाड़ली बहना योजना 1 हजार रुपए से शुरू हुई है, धीरे-धीरे हम इसे बढ़ाते हुए 3 हजार रुपए तक ले जाएंगे: CM pic.twitter.com/yhcIpcLaQQ
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) June 18, 2023
ADVERTISEMENT
उन्होंने आगे कहा- ‘मेरी बहनों सुन लो, एक हजार से तो योजना शुरू हुई है, एक हजार से धीरे-धीरे 1250, 1500, 1750, 2000, 2250, 2500, 2750 और फिर 3000 रुपये तक ले जाऊंगा. पैसे का इंतजाम करूंगा, क्योंकि जिंदगी बदलना है, आंखों में आंसू नहीं रहने देना है, गरीब नहीं रहेंगे हम.’
बता दें कि मुख्यमंत्री शिवराज रविवार को इंदौर के डीआरपी लाइन और मरी माता चौराहे पर आयोजित दो कार्यक्रमों में गए, यहां पर महिलाओं ने उन्हें राखी बांधकर लाड़ली बहना योजना के लिए अभिनंदन किया. मरी माता चौराहे पर सहभागिता कर लाड़ली बहनों को संबोधित किया. मुख्यमंत्री ने इस मौके पर दिव्यांग बहनों को स्कूटी भेंट कर शुभकामनाएं दीं.
ये भी पढ़ें: ‘तुम पाप करो हम पुण्य करेंगे’ कैलाश विजयवर्गीय ने कहा- कांग्रेस किसानों को सजा देती है और हम…
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT