mptak
Search Icon

MP Election 2023 Exit Poll: प्रदेश में बनेगी किसकी सरकार, क्या है एग्जिट पोल का इशारा?

एमपी तक

ADVERTISEMENT

Madhya Election 2023 exit poll government in MP exit poll indicate MP Election 2023
Madhya Election 2023 exit poll government in MP exit poll indicate MP Election 2023
social share
google news

Madhya Pradesh Election 2023 Exit Poll: मध्य प्रदेश में 17 नवंबर को वोटिंग प्रक्रिया (MP Election 2023) पूरी हो गई. अब लोगों की नजरें 3 दिसंबर को आने वाले नतीजों पर है. लेकिन उससे पहले सभी एग्जिट पोल (MP Election 2023 Exit Poll) का इंतजार कर रहे हैं. प्रदेश में मतदान के दिन कई जगहों से हिंसा, बवाल और हंगामे से जुड़ी खबरें सामने आईं. इसके बावजूद मध्य प्रदेश में जमकर मतदान हुआ, पिछली बार की अपेक्षा, इस बार 5 फीसदी ज्यादा मतदान हुआ. इस बार प्रदेश में 77 फीसदी से ज्यादा वोटिंग हुई है. अब सभी की नजरें एग्जिट पोल (Exit Poll MP Election 2023) पर भी है. 30 नंवबर से प्रदेश के एग्जिट पोल आने शुरू हो जाएंगे.

दरअसल, निर्वाचन आयोग ने मध्य प्रदेश और अन्य 4 चुनावी राज्यों में वोटिंग से 48 घंटे पूर्व ‘ओपिनियन पोल’ या अन्य किसी ‘पोल’ सर्वे के प्रसारण पर रोक के आदेश जारी किए थे. इससे 7 नवंबर 2023 को सुबह सात बजे से लेकर 30 नवंबर 2023 को शाम 6.30 बजे तक किसी भी प्रकार के एग्जिट पोल को नहीं दिखाया जाएगा.

ओपिनियन पोल में कहीं बीजेपी तो कहीं कांग्रेस की बन रही सरकार

मध्य प्रदेश में फलौदी सट्टा बाजार हो या चुनाव से पहले आए ओपिनियन पोल. ज्यादातर में कांग्रेस की सरकार बनती हुई बताई गई है. हालांकि वोटिंग के बाद फलौदी सट्टा बाजार मध्य प्रदेश में बीजेपी को बढ़त दिखा रहा है. अब देखना होगा कि ओपिनियन पोल और एग्जिट पोल के आंकड़ों में कितना बदलाव आता है. उसके बाद 3 दिसंबर को पता चलेगा कि किसका सर्वे कितना सटीक बैठ रहा है.

ये भी पढ़ें: MP में इस बार रिजल्ट में होगी देरी! इन सीटों पर दोपहर में ही आ जाएंगे परिणाम, जानें अपनी सीट का हाल

यह भी पढ़ें...

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT