mptak
Search Icon

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023: यहां देखिए भाजपा उम्मीदवारों की पूरी लिस्ट

एमपी तक

ADVERTISEMENT

Live update 2023 Madhya Pradesh Assembly Election BJP candidates full list breaking news
Live update 2023 Madhya Pradesh Assembly Election BJP candidates full list breaking news
social share
google news

Madhya Pradesh Assembly Election 2023 BJP full Candidate List: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनावों के लिए भाजपा और कांग्रेस दोनों कमर कस ली है. मध्य प्रदेश में राष्ट्रीय स्तर के नेताओं ने डेरा जमाना शुरू कर दिया है. आचार संहिता का ऐलान भी अक्टूबर के पहले हफ्ते में होने की संभावना जताई जा रही है. भारतीय जनता पार्टी ने अपने उम्मीदवारों की अब तक तीन लिस्ट में 79 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया है. पहली लिस्ट में 39 नाम और दूसरी सूची में भी 39 नामों के साथ ही एक तीसरी लिस्ट भी निकाली, जिसमें एक नाम को शामिल किया गया है.

दूसरी लिस्ट की खास बात ये है कि इसमें 3 केंद्रीय मंत्रियों समेत 7 सांसदों को भी टिकट दिया गया है. इसमें नरेंद्र सिंह तोमर, फग्गन सिंह कुलस्ते, कैलाश विजयवर्गीय और प्रहलाद पटेल जैसे दिग्गजों के नाम शामिल हैं. पहली लिस्ट में बीजेपी ने 2018 में हारी हुई 39 सीटों पर उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की थी. इस बार भी ज्यादातर हारी हुई सीटों पर ही उम्मीदवारों का ऐलान किया गया है और कई हारे हुए प्रत्याशियों पर दोबारा दांव लगाया है.

बीजेपी ने दिग्गजों को उतारा मैदान में

बीजेपी की जिस रणनीति को लेकर सियासी गलियारों में चर्चाएं की जा रही थी. बीजेपी ने भी ठीक वैसा ही किया है. ऐसा माना जा रहा था कि विधानसभा चुनाव को जीतने के लिए बीजेपी अपने कई सांसदों को मैदान में उतार सकती है. पार्टी की दूसरी लिस्ट में केंद्रीय कृषि मंत्री और मध्य प्रदेश चुनाव अभियान के प्रमुख नरेंद्र सिंह तोमर (दिमनी), केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल (नरसिंहपुर), केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते (निवास), कैलाश विजयवर्गीय (इंदौर-एक), सांसद राकेश सिंह (जबलपुर पश्चिम), सांसद उदयप्रताप सिंह (गाडरवाड़ा), सांसद गणेश सिंह (सतना) और सांसद रीति पाठक (सीधी) को बीजेपी ने चुनावी मैदान में उतारा दिया है. प्रहलाद पटेल को उनके छोटे भाई जालम पटेल की जगह पर गाडरवाड़ा से चुनावी मैदान में उतारा है.

ADVERTISEMENT

यह भी पढ़ें...

ये भी पढ़ें: बीजेपी की दूसरी लिस्ट में 39 नामों का ऐलान, 3 केंद्रीय मंत्रियों समेत 7 सांसदों को भी टिकट, जानें

बीजेपी की पहली लिस्ट…

सबलगढ़ से सरला विजेंद्र रावत
सुमावली से इंदल सिंह कंसाना
गोहद से लाल सिंह आर्य
पिछोर से प्रीतम लोधी
चाचौड़ा से प्रियंका मीणा
चंदेरी से जगन्नाथ सिंह रघुवंशी
बंडा से वीरेंद्र सिंह लंबरदार
महाराजपुर से कामाख्या प्रताप सिंह
छतरपुर से ललिता यादव
पथरिया से लखन पटेल
गुन्नौर से राजेश कुमार वर्मा
चित्रकूट से सुरेंद्र सिंह अहिरवार
पुष्पराजगढ़ से हीरा सिंह श्याम
बड़वारा से धीरेंद्र सिंह
बरगी से नीरज ठाकुर
जबलपुर पूर्व से अंचल सोनकर
शाहपुरा से ओमप्रकाश धुर्वे
बिछिया से विजय आनंद मरावी
बैहर से भगत सिंह नेताम
लांजी से राजकुमार कर्राय
बरघाट से कमल मस्कोले
गोटेगांव से महेंद्र नागेश
सौंसर से नाना भाऊ मोहोड
पांढुर्णा से प्रकाश उइके
मुलताई से चंद्रशेखर देशमुख
भैंसदेही से महेंद्र सिंह चौहान
भोपाल उत्तर से आलोक शर्मा
भोपाल मध्य से घ्रुव नारायण सिंह
सोनकच्छ से राजेश सोनकर
महेश्वर से राजकुमार मेव
कसरावद से आत्माराम पटेल
अलीराजपुर से नागर सिंह चौहान
झाबुआ से भानु भूरिया
पेटलावद से निर्मला भूरिया
कुक्षी से जयदीप पटेल
धर्मपुरी से कालू सिंह ठाकुर
राऊ से मधु वर्मा
तराना से तारा चंद गोयल
घटिया से सतीश मालवीय
__________________

देखें दूसरी लिस्ट

श्योपुर से दुर्गा लाल विजय
मुरैना से रघुराज कंसाना
दिमनी से नरेंद्र सिंह तोमर
लहार से अमरीश शर्मा गुडडू
भितरवार से मोहन सिंह राठौर
डबरा से इमरती देवी
सेवड़ा से प्रदीप अग्रवाल
करैरा से रमेश खटीक
राघौगढ़ से हरेंद्र सिंह बंटी
देवरी से ब्रजबिहारी पटेरिया
राजनगर से अरविंद पटेरिया
सतना से गणेश सिंह
मैहर से श्रीकांत चतुर्वेदी
सीधी से रीति पाठक
सिंहावल से विश्वामित्र पाठक
कोतमा से दिलीप जायसवाल
जबलपुर पश्चिम से राकेश सिंह
डिंडौरी से पंकज टेकाम
निवास से फग्गन सिंह कुलस्ते
कटंगी से गौरव पारदी
नरसिंहपुर से प्रहलाद पटेल
गाड़रवारा से उदय प्रताप सिंह
जुन्नारदेव से नत्थन शाह
छिंदवाड़ा से विवेक बंटी साहू
परासिया से ज्योति डहेरिया
घोंडाडोगरी से गंगाबाई उइके
उदयपुरा से नरेंद्र शिवाजी पटेल
खिलचीपुर से हजारी लाल दांगी
आगर से मधु गहलोत
शाजापुर से अरूण भीमावत
भीकनगांव से नंदा ब्रहाम्णे
राजपुर से अंतर सिंह पटेल
पानसेमल से श्याम बरडे
थांदला से कल सिंह भांवर
गंधवानी से सरदार सिंह मेड़ा,
देपालपुर से मनोज पटेल
इंदौर -1 से कैलाश विजयवर्गीय
नागदा-खाचरोद से तेजबहादुर सिंह
सैलाना से संगीता चारेल

ADVERTISEMENT

——————————

ADVERTISEMENT

आखिर में बीजेपी ने एक तीसरी लिस्ट भी जारी की है, जिसमें छिंदवाड़ा की अमरपाड़ा सीट से आदिवासी महिला नेता मोनिका बट्टी का नाम शामिल किया गया है. इस तरह से अब तक 79 सीटों पर उम्मीदवारों के नामों घोषित किया जा चुका है.

ये भी पढ़ें: Big Breaking: मध्यप्रदेश चुनाव के लिए BJP ने 39 उम्मीदवारों के नाम किए घोषित

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT