CM मोहन के मंत्रियों को गुर सिखाएगी महाराष्ट्र की संस्था, 2 दिन तक लगेगी क्लास

ADVERTISEMENT

Maharashtra institute will provide training to CM Mohan Yadav ministers leadership summit, mp news, madhya pradesh, politics
Maharashtra institute will provide training to CM Mohan Yadav ministers leadership summit, mp news, madhya pradesh, politics
social share
google news

CM Mohan Cabinet: मध्य प्रदेश में कैबिनेट गठन (Cabinet Expansion) को एक महीना पूरा हो चुका है. इस बार मंत्रिमंडल में कई ऐसे मंत्री शामिल किए गए हैं, जिन्हें पहली बार कैबिनेट में जगह मिली है. अब मोहन यादव (Mohan Yadav) के मंत्रियों की क्लास लगने जा रही है. मंत्रियों की इस पाठशाला में सीएम मोहन यादव के मंत्रियों को कामकाज के गुर सिखाए जाएंगे.

मंत्रियों की पाठशाला

मुंबई की रामभाऊ संस्था प्रशासनिक कामकाज और व्यवहार के तरीके सिखाएगी, इसके लिए 2 दिवसीय लीडरशिप समिट (Leadership summit) का आयोजन किया गया है. पाठशाला में जनता के बीच में कैसे जाना है, कैसे बात करना है और विभाग के कामकाजों को कैसे गति देना है, ये सभी गुर मंत्रियों (Ministers)को सिखाए जाएंगे. शनिवार को और रविवार को (4 और 5 फरवरी) मंत्रियों की 2 दिवसीय पाठशाला आयोजित की गई है. मंत्रियों के साथ ही उनके स्टाफ की भी क्लास लगेगी.

ये भी पढ़ें: कांग्रेस छोड़कर जाने के सवाल पर कमलनाथ का चौंकाने वाला जवाब, बोले- कोई बंधा हुआ नहीं

ADVERTISEMENT

ये गुर सीखेंगे ‘मोहन के मंत्री’

जानकारी के मुताबिक मोहन कैबिनेट के मंत्रियों को मुंबई की रामभाऊ संस्था लीडरशिप के साथ-साथ मैनेजमेंट और फाइनेंस के गुर सिखाएगी. मध्य प्रदेश लीडरशिप समिट में अलग-अलग सत्रों का आयोजन किया जाएगा, जिसमें कई उद्बोधन होंगे. वहीं इस समिट के दौरान मंत्रियों को कई विषयों की ट्रेनिंग दी जाएगी. बता दें कि मोहन सरकार में 17 ऐसे विधायक हैं, जो पहली बार मंत्री बने हैं.

इस लीडरशिप प्रोग्राम के अंतर्गत सीएम मोहन यादव से लेकर मंत्री प्रहालाद पटेल, कैलाश विजयवर्गीय, स्पीकर नरेंद्र सिंह तोमर जैसे की वरिष्ठ नेता अपना उद्बोधन देंगे. विधायी कार्य-प्रणाली, अवसर एवं चुनौतियाँ’, आकांक्षाएँ एवं संकल्प-भारत सरकार की अहम पहल और प्रौद्योगिकी एवं सुशासन, विषय पर सत्रों का आयोजन किया जाएगा.

ADVERTISEMENT

ये भी पढ़ें: CM मोहन यादव ने फिर की बड़ी प्रशासनिक सर्जरी! नरोत्तम मिश्रा के दामाद को CMO में मिली जगह

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT